advertisement
पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएंगे, लेकिन सभी राज्यों के लिए एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के एग्जिट पोल किस ओर इशारा कर रहे हैं? चारों राज्यों में पिछली सरकार ही दोबारा काबिज होगी, या जनता नयी सरकार बनाएगी? आज मतदान के बाद शाम को Exit Poll आ जाएंगे, जिससे ये अंदाजा लगाना आसान हो जाएगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बन रही है.
एग्जिट पोल के सभी लाइव अपडेट्स पढ़ें:
यूपी विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स यहां देखें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
अब अगर गोवा की बात करें तो Polstrat के मुताबिक, गोवा में बीजेपी और कांग्रेस में किसी को भी बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा. यहां बीजेपी को जहां 17-19 वहीं कांग्रेस को 11-13 सीटें मिल सकती हैं. वहीं AAP को 1-4 सीटें मिल सकती हैं.
Polstrat के ही मुताबिक, अगर उत्तराखंड के एग्जिट पोल पर नजर डालें तो आंकड़ों में कांग्रेस और बीजेपी लगभग-लगभग बराबर सीटों में नजर आ रही हैं. कांग्रेस को जहां 33-35, वहीं बीजेपी को 31-33 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. इसके अलावा, AAP को 3 और अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं.
TV9 BharatVarsh Polstrat के मुताबिक, भी पंजाब में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं. AAP को 56-61 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 24-29, अकाली दल को 22-26 और बीजेपी को 1-6 सीटें मिल सकती है.
एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, मणिपुर की बात करें तो बीजेपी को 33 से 43 सीटें, कांग्रेस और NPP दोनों को 4-8 सीटें मिलने की संभावना है.
गोवा की बात करें तो एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, यहां कांग्रेस 15-20, बीजेपी को 14-18 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी 36-46, कांग्रेस 20-30, बीएसपी को 2-4 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, पंजाब में आम आदमी पार्टी को 76-90 सीटें, कांग्रेस को 19-31 सीटें और अकाली दल को 7-11 सीटें और बीजेपी को 1-4 सीटें मिल सकती हैं.
मणिपुर की बात करें, तो यहां सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी सबसे आगे 23-27 पा सकती है. कांग्रेस को 12-16 सीटें, NPP को 10 से 14 सीटें और NPF को 3-7 सीटें मिल सकती हैं.
गोवा में सी वोटर के मुताबिक, बीजेपी 13-17 सीटें, कांग्रेस 12-16 सीटें और TMC 5-9 सीटें पा सकती है.
उत्तराखंड की बात करें तो सी वोटर के मुताबिक, यहां कांग्रेस को 32-38 सीटें, बीजेपी को 26-32 सीटें और AAP को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.
सी वोटर के मुताबिक, पंजाब में AAP 51-61 सीटों से नंबर एक पर है. कांग्रेस 22-28 अकाली दल 20-26 और बीजेपी 7-13 सीटें पा सकती है.
वहीं एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, मणिपुर में बीजेपी को 41 प्रतिशत वोट मिले हैं. और बीजेपी 33 से 43 सीटों के साथ यहां सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर नजर आ रही है. कांग्रेस को 18 प्रतिशत वोटों के साथ 4-8 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
सीवोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, मणिपुर में बीजेपी को 38 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं. बीजेपी को 23-27 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 12-16 सीटें, NPF को 3-7 सीटें. सीवोटर के मुताबिक बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पा रही कोई भी पार्टी.
आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, गोवा में बीजेपी को सबसे ज्यादा 33 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस को 32 फीसदी वोट मिल सकते हैं. लेकिन सीटों की बात करें तो सीटें कांग्रेस को ज्यादा मिलती नजर आ रही हैं. यानी 15-20 वहीं बीजेपी को 14-18 सीटें ही मिल सकती हैं
इंडिया टुडे ऐक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस को 19-31 सीटें, 76-90 सीटें और अकाली दल को 7-11 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं बीजेपी-पीएलसी को 1-4 सीटें मिल सकती हैं.
सी-वोटर के मुताबिक, गोवा में बन सकती है त्रिशंकु सरकार. नहीं मिल रहा किसी को भी स्पष्ट बहुमत. सीवोटर के मुताबिक, बीजेपी को 15 वहीं TMC को 7 सीटें मिल सकती हैं. यानी TMC निर्णायक भूमिका में हो सकती है.
वहीं इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च के मुताबिक, बीजेपी को सिर्फ 10-14 और कांग्रेस को 20 से 25 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
India Today Axis Exit Poll के मुताबिक, गोवा में 40 कुल विधानसभा सीटों में बीजेपी को 14-18 सीटें मिल सकती हैं, वहीं कांग्रेस को 15-20 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. यानी दोनों पार्टियों में है कांटे की टक्कर. वहीं TMC दहाई आंकड़े से भी है दूर
मणिपुर में पिछले विधानसभा चुनावों में 21 सीटें मिली थीं. पार्टी ने तब एनपीपी और नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) जैसे कई दलों के साथ गठबंधन सरकार बनाई थी और पहली बार सत्ता में आई थी. इसके पहले कांग्रेस ने 2017 तक 15 सालों तक शासन किया था.
इंडिया न्यूज के हिसाब से मणिपुर में बीजेपी फिर से बना सकती है सरकार. बीजेपी को यहां 23-28 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस को 10-14 सीटों तक मिलने का अनुमान है.
NewsX के सर्वे में उत्तराखंड में बीजेपी को 31-33, कांग्रेस कांग्रेस को 33-35 सीटें मिल रही हैं. वहीं सी-वोटर ने बीजेपी को 29 और कांग्रेस को 35 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. आम आदमी पार्टी दहाई के आंकड़े से भी दूर है.
पंजाब में सी-वोटर के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 51-61 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं राज्य में सरकार बनाने के लिए जरूरत है 59 सीटों की.
पंजाब में बीजेपी की स्थिति डांवाडोल लग रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के खाते में 1-4 सीटें जा सकती हैं
वहीं पंजाब की बाते करें तो पंजाब में आम आदमी पार्टी इस बार बाजी मारती नजर आ रही है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, यहां AAP को 76 से 90 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं कांग्रेस को 19 से 31 अकाली दल को 7 से 11 सीटें मिलती नजर आ रही हैं
बीजेपी को 26 से 32 सीटें, कांग्रेस को 32 से 38 सीटें और आम आदमी पार्टी को 2 सीटों तक मिलने का अनुमान है.
सी-वोटर के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी को 41 प्रतिशत और कांग्रेस को 39 प्रतिशत वोट मिलते नजर आ रहे हैं.
उत्तराखंड में इस बार सीधी-सीधी लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच में टक्कर कड़ी है. वहीं आम आदमी पार्टी एक अहम फैक्टर के तौर पर काम करती नजर आएगी.
Published: 07 Mar 2022,06:21 PM IST