ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

UP Exit Poll 2022: सी वोटर, न्यूज 24, इंडिया टुडे, सभी पोल में वापसी करती BJP

उत्तरप्रदेश चुनाव के एग्जिट पोल से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स यहां देखें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तरप्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Election 2020) के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ रहे हैं. नतीजे तो 10 मार्च को मतगणना के बाद ही आएंगे, लेकिन एग्जिट पोल के रुझानों में बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ उत्तरप्रदेश में दोबारा सरकार बनाती दिख रही है. अब तक आए एग्जिट पोल में बीजेपी को 211 से 294 तक सीटें मिलती दिख रही हैं. एसपी गठबंधन नबंर दो पर है. सारे एग्जिट पोल इन्हें औसतन 112-131 सीटें दे रहे हैं. यूपी में बहुमत के लिए 202 सीटें चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

9:51 PM , 07 Mar

इंडिया टीवी एग्जिट पोल : बीजेपी और सपा के बीच टक्कर का मुकाबला

'इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च' अब तक आए सभी एग्जिट पोल में इकलौता है, जिसमें बीजेपी और सपा के बीच टक्कर का मुकाबला दिखाया गया है. इस पोल के मुताबिक बीजेपी को 180-220, एसपी को 168-208 और बीएसपी को 2-12 सीटें मिलती दिख रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:22 PM , 07 Mar

सी-वोटर : यूपी की 403 में 228 सीटों पर बीजेपी

यूपी की कुल 403 सीटों पर सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 228-244, एसपी को 132-148, बीएसपी को 13-21, कांग्रेस को 4-8 और अन्य को 2-6 सीट मिलती दिख रही हैं.

0
9:01 PM , 07 Mar

यूपी: न्यूज 24-टुडेज चाणक्या एग्जिट पोल में भी बीजेपी को बहुमत

उत्तरप्रदेश चुनाव के नतीजों को लेकर जारी हो रहे एक के बाद एक एग्जिट पोल्स में बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. न्यूज 24-टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल में बीजेपी 294, एसपी 105, बीएसपी 02, कांग्रेस 01 और अन्य को 1 सीट मिल सकती हैं.

8:35 PM , 07 Mar

इंडिया टुडे एग्जिट पोल में यूपी में 288+ सीटों पर बीजेपी

India Today Axis MY India सर्वे में बीजेपी को 288 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. इस पोल में बीजेपी को 288-326, एसपी को 71-101, बीएसपी को 03-09, कांग्रेस को 01-03 और अन्य दलों को 02-03 सीटें मिलती दिख रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 07 Mar 2022, 6:18 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें