उत्तरप्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Election 2020) के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ रहे हैं. नतीजे तो 10 मार्च को मतगणना के बाद ही आएंगे, लेकिन एग्जिट पोल के रुझानों में बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ उत्तरप्रदेश में दोबारा सरकार बनाती दिख रही है. अब तक आए एग्जिट पोल में बीजेपी को 211 से 294 तक सीटें मिलती दिख रही हैं. एसपी गठबंधन नबंर दो पर है. सारे एग्जिट पोल इन्हें औसतन 112-131 सीटें दे रहे हैं. यूपी में बहुमत के लिए 202 सीटें चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
इंडिया टीवी एग्जिट पोल : बीजेपी और सपा के बीच टक्कर का मुकाबला
'इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च' अब तक आए सभी एग्जिट पोल में इकलौता है, जिसमें बीजेपी और सपा के बीच टक्कर का मुकाबला दिखाया गया है. इस पोल के मुताबिक बीजेपी को 180-220, एसपी को 168-208 और बीएसपी को 2-12 सीटें मिलती दिख रही हैं.
सी-वोटर : यूपी की 403 में 228 सीटों पर बीजेपी
यूपी की कुल 403 सीटों पर सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 228-244, एसपी को 132-148, बीएसपी को 13-21, कांग्रेस को 4-8 और अन्य को 2-6 सीट मिलती दिख रही हैं.
यूपी: न्यूज 24-टुडेज चाणक्या एग्जिट पोल में भी बीजेपी को बहुमत
उत्तरप्रदेश चुनाव के नतीजों को लेकर जारी हो रहे एक के बाद एक एग्जिट पोल्स में बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. न्यूज 24-टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल में बीजेपी 294, एसपी 105, बीएसपी 02, कांग्रेस 01 और अन्य को 1 सीट मिल सकती हैं.
इंडिया टुडे एग्जिट पोल में यूपी में 288+ सीटों पर बीजेपी
India Today Axis MY India सर्वे में बीजेपी को 288 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. इस पोल में बीजेपी को 288-326, एसपी को 71-101, बीएसपी को 03-09, कांग्रेस को 01-03 और अन्य दलों को 02-03 सीटें मिलती दिख रही हैं.