मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 बरेली लोकसभा सीट में गंगवार के सामने गंगवार, मुकाबला तगड़ा होगा

बरेली लोकसभा सीट में गंगवार के सामने गंगवार, मुकाबला तगड़ा होगा

SP से भगवत शरण गंगवार को उम्मीदवार बनाए जाने पर क्या बोले संतोष गंगवार?

क्विंट हिंदी
चुनाव
Published:
(फोटोः Altered By Quint Hindi)
i
null
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

बरेली में कुर्मी के मुकाबले कुर्मी उम्मीदवार ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के मजबूत किले बरेली में मुकाबला बेहद दिलचस्प बना दिया है. मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार बरेली से लगातार 6 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं.

लेकिन इस बार उनके सबसे बड़े सपोर्ट बेस कुर्मी वोट पर सेंध लगाने के लिए समाजवादी पार्टी ने भी कुर्मी उम्मीदवार भगवत शरण गंगवार को उतारकर ऐसे में बीजेपी का जातिगत गणित गड़बड़ा दिया है. हालांकि संतोष गंगवार का दावा है...

मेरे लिए जाति नहीं सिर्फ विकास ही आधार है और वही मेरी जाति है. इसलिए उनके सामने कोई भी उम्मीदवार हो कोई फर्क नहीं पड़ता. वो इस सीट से 7 बार जीतें हैं और हर बार समाज के सभी वर्गों का वोट लेकर जीते हैं.

बरेली में कुर्मी वोटर निर्णायक

बरेली लोकसभा सीट में कुल वोटरों का 20 परसेंट यानी करीब 3 लाख 80 हजार कुर्मी वोट है. इसी वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार को उतार दिया है. वो कई बार इसी इलाके से विधानसभा सीट जीत चुके हैं. ऐसे में अब बीजेपी और एसपी के बीच कुर्मी वोटों को लेकर कड़ी जंग होने की गारंटी है.

लेकिन केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार इससे इत्तेफाक नहीं रखते. उनका कहना है-

विपक्ष चाहे किसी को भी उम्मीदवार बनाए, फर्क नहीं पड़ता. मेरा काम बोलता है मेरे कार्यकाल में यहां हवाई अड्डा बना, मॉडल रेलवे स्टेशन बना और कनेक्टिविटी सुधरी है. टेक्सटाइल पार्क भी मेरी ही कोशिशों से बना है. अगर विपक्ष सोच रहा है कि कुर्मी समुदाय से किसी को उम्मीदवार बनाकर मुझे घेरेगी तो उनकी गलतफहमी है.
संतोष गंगवार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संतोष गंगवार का गढ़ है बरेली संसदीय क्षेत्र

बरेली लोकसभा सीट पर अब तक 16 बार चुनाव हुए हैं, इनमें से 7 बार भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मारी है, और सातों बार संतोष गंगवार ही सांसद बने हैं. 6 बार वो लगातार जीते हैं.

1989 के चुनाव में इस सीट पर पहली बार बीजेपी के संतोष गंगवार ने जीत दर्ज कराई और इसके बाद तो उन्होंने इस संसदीय सीट को अपना गढ़ बना लिया. 1989 से लेकर 2004 तक लगातार 6 बार संतोष गंगवार यहां से चुनाव जीते. हालांकि, 2009 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा लेकिन 2014 में एक बार फिर वह बड़े अंतर से जीत कर लौटे.

बरेली सीट का इतिहास

1952, 1957 के चुनाव में कांग्रेस ने यहां जीत दर्ज की. लेकिन 1962 और 1967 के चुनाव में यहां कांग्रेस को भारतीय जनसंघ के हाथों हार मिली. इसके बाद 1971 में कांग्रेस एक बार फिर लौटी, साल 1977 में इस सीट पर भारतीय लोक दल ने कब्जा जमाया. इसके बाद 1980 और 1984 में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा.

बरेली संसदीय सीट पर कुर्मी उम्मीदवार का वर्चस्व

  • कुल वोटर- करीब 16.5 लाख
  • कुर्मी वोटर- 3.8 लाख

भगवत शरण गंगवार बरेली की नवाबगंज विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रह चुके है. उनकी गिनती बड़े कुर्मी नेताओं में होती है. भगवतशरण गंगवार इससे पहले भी साल 2009 में बरेली संसदीय सीट से किस्मत आजमा चुके हैं. लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन कुर्मी वोटों में बंटवारे की वजह से संतोष गंगवार भी चुनाव हार गए थे.

इस बार भगवत शरण गंगवार समाजवादी पार्टी और बीएसपी गठबंधन के उम्मीदवार हैं. 2014 में एसपी और बीएसपी को मिलाकर 3.83 लाख वोट मिले थे जबकि संतोष गंगवार को 5.18 लाख वोट मिले थे. इस बार यहां बीएसपी की तरफ से कोई उम्मीदवार नहीं है इसलिए नतीजा किसी भी तरफ जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT