बिहार में BJP की B टीम है AIMIM? ओवैसी से खास बातचीत

बिहार चुनाव को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से क्विंट की खास बातचीत

शादाब मोइज़ी
बिहार चुनाव
Updated:
बिहार चुनाव को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से क्विंट की खास बातचीत
i
बिहार चुनाव को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से क्विंट की खास बातचीत
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: राहुल सांपुई

वीडियो प्रोड्यूसर: मौसमी सिंह

बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन, आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन के अलावा तीसरा मोर्चा भी दमखम के साथ चुनावी मैदान में है. तीसरे मोर्चे के चेहरे और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से क्विंट की खास बातचीत.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी की बी टीम के आरोप पर ओवैसी ने कहा कि अगर कोई घमंड में इस बात को कहता है तो उसके दिमाग का इलाज कराना चाहिए. लोकसभा चुनाव में हम एक सीट पर लड़े थे. आप चालीस में से एक सीट जीतते हैं और बी टीम हमें कहते हैं. 39 सीट पर क्यों नहीं जीते. लालू परिवार भी चुनाव लड़ा और हार गया. तो क्या वो भी वोट कटवा हैं.

जो अपने आप को सेक्यूलर कहते हैं उनकी धोखेबाजी और पीठ में खंजर भोकने की लंबी दास्तान है. आपने सेक्यूलरिज्म के नाम पर दिया क्या? आपने खौफ और डर दिया. अब खौफ और डर की बुनियाद पर वोट नहीं मिलेगा. अब एक नई उम्मीद पर वोट मिलेगा.
असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM प्रमुख

चुनाव बाद महागठबंधन या बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले उनसे पूछ लीजिए की वो समर्थन करेंगे क्या. सीएए का मुद्दा उठाकर बीजेपी को मौका देने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा-

हर चीज के लिए क्या हम मौका देते हैं. लोकसभा चुनाव में भी हम मौका दिए. पूरे भारत में मौका दिया कि 300 सीट जीत जाओ. कितना मौका ओवैसी देगा. कभी तो कमियों को समझना चाहिए. नाच ना जाने तो आंगन टेढ़ा. कोई अगर पचास साल का है और शादी नहीं हो रही है तो भी मैं ही जिम्मेदार हूं क्या?

नीतीश कुमार के बारे में बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि इस चुनाव के बाद उनकी राजनीतिक जिंदगी खत्म होने वाली है.

आपको बता दे कि तीसरे मोर्चे में उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) मायावती की बहुजन समाज पार्टी शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 Oct 2020,07:52 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT