advertisement
चुनाव से पहले प्रधानमंत्री अलग-अलग चरणों में बिहार के लिए कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत 10 सितंबर से हो रही है.
आत्मनिर्भर बिहार अभियान के तहत बीजेपी के पहले वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मत्स्यपालन, पशुपालन और कृषि विभाग से जुड़ी 294.53 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जबकि, बाकी कार्यक्रम के लिए 13, 15, 18, 21 और 23 सितंबर तारीख तय की गई है.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और कृषि मंत्री प्रेम कुमार के अलावा केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री भी जुड़ेंगे।
आरजेडी ने देश भर के बेरोजगार युवाओं से बुधवार की रात नौ बजे से नौ मिनट के लिए बल्ब, ट्यूबलाइट बंद कर लालटेन, दीये और मोमबत्तियां जलाने का आग्रह किया था. रात के नौ बजे, पटना में राबड़ी देवी के आवास पर तेजस्वी और तेज प्रताप समेत कई लोगों ने खुद लालटेन जलाई. आरजेडी कार्यालय में भी बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि बेरोजगारों ने इस अभियान का समर्थन किया है.
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष के बेरोजगारी के मुद्दे पर लालटेन मिशन पर आंकड़ों के जरिये निशाने पर लिया है और मिशन को फेल बताया है.
पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस के कन्वेनर यशवंत सिन्हा ने कहा है कि यूडीए बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. बुधवार को मुजफ्फरपुर के एक कार्यक्रम में उन्होंने इस बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस नई पार्टियों का एक समूह है. यूडीए सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. अपराध मुक्त बिहार के साथ मुजफ्फरपुर में अपराध पर अंकुश लगाना है. कहा कि बिहार चुनाव में यूडीए अपने सहयोगियों के साथ सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा. भ्रष्टाचार को रोकने, शोषण मुक्त बिहार बनाने व युवाओं को रोजगार देने की दिशा में काम करेगा.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 सितंबर को बिहार के दौरे पर होंगे. 29 अगस्त को होने वाला ये दौरा टाल दिया गया था. जेपी नड्डा के साथ इस दौरे पर बिहार के प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी होंगे. दौरे के दौरान एनडीए की सीट शेयरिंग फार्मूले पर बातचीत होने की संभावना है.
पटना पहुंचने के बाद नड्डा दरभंगा के लिए निकलेंगे और वहां मखाना और मछली उत्पादकों के साथ बैठक करेंगे. खेती के लिए मशहूर किसान चाची राजकुमारी देवी से भी मुजफ्फरपुर में मुलाकात करेंगे. साथ ही वहां 25 विधानसभा क्षेत्र के प्रभारियों के साथ चुनावी रणनीति को लेकर बैठक करेंगे. वहीं 11 सितंबर को फडणवीस पटना के एक होटल में बीजेपी के एक मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे.
हम अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने राबड़ी देवी पर पलटवार किया है. मांझी ने कहा कि “जब मैं मुख्यमंत्री था तो नियोजित शिक्षकों के लिए समान काम के बदले समान वेतन का आदेश दिया था, पर आपके पुत्र जैसे ही उपमुख्यमंत्री बनें, उन्होंने मेरे फैसले को रद्द करवा दिया. काश ये लेक्चर आप अपने पुत्रों को सरकार में रहते देतीं. “
दरअसल ये प्रतिक्रिया राबड़ी देवी के ट्वीट पर दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि नियोजित शिक्षकों को समान काम का समान वेतन क्यों नहीं दिया गया?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)