Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार चुनाव: JDU-BJP सीट बंटवारे के 50:50 फॉर्मूले पर सहमत- सूत्र

बिहार चुनाव: JDU-BJP सीट बंटवारे के 50:50 फॉर्मूले पर सहमत- सूत्र

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 3 चरणों में होगी वोटिंग

क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Updated:
नीतीश कुमार और जेपी नड्डा
i
नीतीश कुमार और जेपी नड्डा
(फोटो: PTI)

advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए जेडीयू और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बनने की खबर है. जेडीयू से जुड़े सूत्रों ने इस मामले पर जानकारी दी है.

सूत्रों के मुताबिक, इस सहमति के तहत चुनाव लड़ने के लिए जेडीयू के खाते में 122 सीटें आएंगी, जबकि उसकी सहयोगी पार्टी बीजेपी को 121 सीटें मिलेंगी. उन्होंने बताया कि जेडीयू अपने कोटा से 3 सीटें जीतन राम मांझी की पार्टी (एचएएम) को देगी, जबकि बीजेपी अपने खाते में से 21 सीटें एलजेपी को देगी. हालांकि, यह साफ नहीं है कि एलजेपी इस डील से सहमत होगी या नहीं.

बता दें कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को तीन चरणों में वोटिंग होगी. इसके बाद वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं.

विपक्षी दलों के महागठबंधन ने किया सीट बंटवारे का ऐलान

शनिवार को बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन ने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीट बंटवारे की जानकारी देते हुए बताया कि उनके हिस्से में 144 सीटें आई हैं, जिनमें से वीआईपी और जेएमएम को भी सीटें दी जाएंगी. इसके अलावा कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

हालांकि, सीट बंटवारे से असंतुष्ट वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए. इसके बाद उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. मुकेश सहनी ने कहा, "मेरी पीठ में खंजर घोंपा गया है. मुझे 20 से 25 सीटें देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन यहां धोखा दिया गया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Oct 2020,11:12 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT