advertisement
विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए RJD का आगाज. नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए कैसे किया विपक्ष पर तंज. बिहार चुनाव 2020(Bihar Assembly Election) से जुड़े अपडेट्स पढ़ने की इससे बढ़िया जगह कोई नहीं. तो ये रहीं Quint बिहार चुनाव के इस एडिशन की पांच खबरें.
मुख्यमंत्री ने 12 अक्टूबर को निश्चय संवाद के दौरान बिना नाम लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के रोजगार देने के वादे पर कटाक्ष किया.
उन्होंने कहा कि
इससे पहले उन्होंने रोजगार के आंकड़े बताते हुए कहा कि हमने पिछले 15 सालों में कुल 6,08,893 युवाओं को सरकारी नौकरी में भर्ती किया है. शिक्षकों में 3198 लाख पद, पुलिस सेवाओं में 51, 241 पदों पर और अन्य सेवाओं में 1,59, 652 पदों पर नियुक्ति हुई है. लगभग 65 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है.
उन्होंने RJD के शासनकाल के आंकड़े बताते हुए कहा कि तब 95,734 पदों पर भर्ती हुई. इनमें 10 सालों में नियुक्तियां तब के संयुक्त बिहार में हुई थी, जिसमें झारखण्ड भी था.
सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को निश्चय संवाद के जरिए 6 जिलों के 11 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों और कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद किया. अब सीएम 14 अक्टूबर से चुनावी प्रचार के लिए निकलेंगे, ये फिजिकल चुनावी प्रचार होंगे.
बिहार चुनाव को लेकर RJD अपना प्रचार अभियान मंगलवार को करेगा. तेजप्रताप यादव के हसनपुर सीट के लिए नॉमिनेशन के बाद तेजस्वी यादव समस्तीपुर के रोसड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
RJD ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 30 नेताओं को जगह दी है. बिहार के पूर्व सीएम और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के अलावा तेजस्वी प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव समेत डॉक्टर मीसा भारती तो लिस्ट में हैं ही, उनके अलावा बड़े चेहरों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी, रामचंद्र पूर्वे, जयप्रकाश नारायण, मनोज कुमार झा, अहमद अशफाक करीम, अमरेंद्रधारी सिंह, प्रेमचंद गुप्ता, डॉक्टर तनवीर हसन शामिल हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 78 सीटों के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी शुरू होगी. नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर तय की गई है. स्क्रूटिनी 21 अक्टूबर को होगी. वहीं, नाम वापसी की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है.
तीसरे चरण के लिए वोटिंग 7 नवंबर को होगी. प्रदेश में उपचुनाव भी है. वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मंगलवार को अधिसूचना जारी होगी.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अर्द्धसैनिक बलों की 300 और कंपनियां बिहार आ रही हैं. इनमें सीआरपीएफ, बीएसएफ और एसएसबी की अलग-अलग 65 कंपनियां आएंगी. इसके साथ ही सीआईएसएफ की 60, आईटीबीपी की 30, आरपीएफ की 15 कंपनियां भी बिहार में शांति पूर्वक चुनाव कराने के लिए आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 अक्टूबर तक सभी 300 कंपनियां राज्य में पहुंच जाएंगी
इससे पहले भी 300 कंपनियां बिहार चुनाव के लिए आ चुकी हैं. इनमें 255 कंपनियां बाहर से आई हैं और 45 पहले से ही यहां पर नियुक्त हैं. एरिया डोमिनेशन के साथ वाहन जांच, चेक-पोस्ट पर तैनाती और धर-पकड़ अभियान में इनकी मदद ली जा रही है. नक्सल प्रभावित इलाकों में भी अर्द्धसैनिक बलों ने मोर्चा संभाल रखा है.
बीजेपी(BJP) ने बिहार इकाई के अपने 9 बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है. इन सभी पर एनडीए कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव लड़ने के मामले में कार्रवाई की गई है. इन नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है.
बीजेपी(BJP) की सहयोगी जेडीयू (JDU) ने बागी नेताओं पर हुई कार्रवाई का स्वागत किया है. नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारा गठबंधन चार दलों का है इसके बाहर जो भी लोग चुनाव लड़ रहे है उसका कोई मतलब नहीं था. इनके विरुद्ध जो कार्रवाई हुई है वो बेहतर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)