advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) की तैयारी जोर पकड़ चुकी है. पार्टी ने बिहार की 50 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन और AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने पटना में 18 सीटों के नामों की घोषणा की. इससे पहले जून में पार्टी 32 सीटों पर कैंडिडेट उतारने का ऐलान कर चुकी थी.
सीटों के ऐलान के साथ पार्टी ने कहा कि राज्य में बीजेपी-जेडीयू की गठबंधन सरकार को खत्म करने के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट होने की जरूरत है. इसके लिए पार्टी गैर NDA दलों के साथ गठबंधन के लिए भी तैयार है.
मंगलवार को AIMIM ने जिन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है उनमें कोचाधामन, किशनगंज, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, कसबा, अररिया, नरपतगंज, छातापुर, प्राणपुर, जाले, दरभंगा, सुगौली, भागलपुर, गया, पूर्णिया, धमदाहा, पीरो, मनिहारी की सीट शामिल है.
हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी हाल ही महागठबंधन छोड़ चुके हैं.
इससे पहले AIMIM ने जिन 32 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था उनमें-
पार्टी के मुताबिक जल्द ही सीटों की तीसरी लिस्ट भी जारी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)