Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार चुनाव लड़ने के लिए AIMIM ने तय कीं 50 सीटें, गठबंधन को तैयार

बिहार चुनाव लड़ने के लिए AIMIM ने तय कीं 50 सीटें, गठबंधन को तैयार

गैर NDA किसी भी दल के साथ चुनाव लड़ने को AIMIM तैयार 

क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Updated:
बिहार चुनाव लड़ने के लिए AIMIM ने तय कीं 50 सीटें, गठबंधन को तैयार
i
बिहार चुनाव लड़ने के लिए AIMIM ने तय कीं 50 सीटें, गठबंधन को तैयार
(फोटो: IANS/क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) की तैयारी जोर पकड़ चुकी है. पार्टी ने बिहार की 50 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन और AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने पटना में 18 सीटों के नामों की घोषणा की. इससे पहले जून में पार्टी 32 सीटों पर कैंडिडेट उतारने का ऐलान कर चुकी थी.

सीटों के ऐलान के साथ पार्टी ने कहा कि राज्य में बीजेपी-जेडीयू की गठबंधन सरकार को खत्म करने के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट होने की जरूरत है. इसके लिए पार्टी गैर NDA दलों के साथ गठबंधन के लिए भी तैयार है.

मंगलवार को AIMIM ने जिन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है उनमें कोचाधामन, किशनगंज, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, कसबा, अररिया, नरपतगंज, छातापुर, प्राणपुर, जाले, दरभंगा, सुगौली, भागलपुर, गया, पूर्णिया, धमदाहा, पीरो, मनिहारी की सीट शामिल है.

AIMIM के यूथ प्रेसिडेंट आदिल हसन आजाद ने पार्टी की रणनीतियों के बारे में क्विंट हिंदी से बताया कि AIMIM आरजेडी के साथ भी गठबंधन को तैयार है. पार्टी इंसाफ फ्रंट बनाने की कवायद में है ताकि बीजेपी-जेडीयू की गठबंधन को मात दी जा सके.इसके अलावा जीतन राम मांझी के साथ भी बातचीत चल रही है हालांकि फिलहाल कुछ फाइनल नहीं है.
पटना में AIMIM ने 18 सीटों के नामों की घोषणा की(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी हाल ही महागठबंधन छोड़ चुके हैं.

इससे पहले AIMIM ने जिन 32 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था उनमें-

  • कटिहार का  बलरामपुर, बरारी, कदवा.
  • पूर्णिया का अमौर, बायसी.
  • अररिया का जोकीहाट.
  • दरभंगा का केवटी.
  • समस्तीपुर का समस्तीपुर विधानसभा.
  • मधुबनी का बिस्फी, झंझारपुर.
  • मुजफ्फरपुर का बोचहां (आरक्षित), साहेबगंज.
  • वैशाली का महुआ.
  • पश्चिमी चम्पारण का बेतिया, रामनगर.
  • मोतिहारी का ढाका, नरकटियागंज.
  • सीतामढ़ी का परिहार, बाजपट्टी.
  • पटना का फुलवारीशरीफ (आरक्षित).
  • सीवान का रघुनाथपुर, दरौन्धा.
  • गोपालगंज का बरौली.
  • बेगूसराय का साहेबपुर कमाल.
  • भागलपुर का कहलगांव.
  • सहरसा का सिमरी बख्तियारपुर.
  • आरा की शाहपुर.
  • जहानाबाद का मखदुमपुर.
  • गया  का इमामगंज, वजीरगंज.
  • औरंगाबाद
  • कैमूर का चैनपुर

पार्टी के मुताबिक जल्द ही सीटों की तीसरी लिस्ट भी जारी होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Sep 2020,05:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT