advertisement
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) दे रहे हैं पटना को कई सौगात. तेजस्वी (Tejashwi Yadav) से क्यों खफा है वाम दल और पटना में संबित पात्रा का आगमन. बिहार चुनाव 2020 से जुड़े अपडेट्स पढ़ने की इससे बढ़िया जगह कोई नहीं. तो ये रहीं Quint बिहार चुनाव के इस एडिशन की पांच खबरें.
बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार एक के बाद एक नए तोहफे दे रहे हैं. शनिवार की शाम 4.30 बजे सीएम नीतीश कुमार एक और नया तोहफा पटनावासियों को देने जा रहे हैं.
नीतीश कुमार पटना स्मार्ट सिटी के पहले प्रोजेक्ट के तौर पर 75X42 फीट की मेगा स्क्रीन का उद्घाटन करेंगे. इस स्क्रीन पर प्रसारित फिल्म को कम से कम 5 हजार लोग एक साथ खुले मैदान में देख सकेंगे.
इस उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सीएम नीतीश कुमार, पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे. टॉप फ्लोर पर स्मार्ट सिटी का ऑफिस शिफ्ट किया जाएगा. यहां से पुलिस अधिकारी शहर के अलग-अलग इलाके के साथ महत्वपूर्ण इमारत और सरकारी भवनों की निगरानी करेंगे. बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की कुल लागत 102.94 करोड़ रुपये है.
वाम दल महागठबंधन के हिस्सेदार बनेंगे या नहीं, इसे लेकर संशय है. भाकपा(माले) ने आरजेडी के सीट शेयरिंग प्रस्ताव को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या ने शुक्रवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी ने प्रस्ताव खारिज कर इसकी सूचना पत्र के जरिये आरजेडी को दे दी है. हालांकि उन्होंने कहा कि महागठबंधन को लेकर अभी बात पूरी तरह से बंद नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा की लगभग 100 सीटों पर चुनाव लड़ती रही है. लेकिन महागठबंधन में जाने के लिए हमने सीटों की संख्या घटाकर 53 सीटें कर दी. भट्टाचार्य ने कहा कि RJD 2015 के विधानसभा चुनाव की तर्ज पर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अपनाना चाहती है, लेकिन उनकी ओर से दी गई सीटों की संख्या का प्रस्ताव हमें बिल्कुल मंजूर नहीं है.
RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को पटना में राबड़ी आवास पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस मुलाकात को महागठबंधन में सीटों के बंटवारे से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर सब ठीक है.
उन्होंने एनडीए पर तंज किया कि वहां अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है. चिराग पासवान से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए में जैसी स्थिति बनी हुई है वो सबको दिख रही है. साथ ही कहा कि एनडीए अपने कुनबे को बचाए. हम लोग एकजुट हैं. मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद नीरज शेखर ने संविधान की 8वीं अनुसूची में भोजपुरी को शामिल करने की मांग को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया.
19 सितंबर को संसद के मॉनसून सत्र के छठे दिन, उन्होंने ये मांग उठाई. ताज्जुब की बात है कि सालों से केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है तो इस दिशा में अब तक क्या किया गया, ये भी जनता को बताना चाहिए. जवाब भोजपुरी वोटर जरूर जानना चाहेगा.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा शुक्रवार को पटना में थे. पटना के होटल चाणक्या में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया.
उन्होंने कहा - आरजेडी में दोनों भाइयों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच लड़ाई चल रही है. लालटेन में न तेल है और न प्रताप.
संबित पात्रा ने कहा कि बिहार की जनता कह रही है कि चुनाव नीतीश कुमार वर्सेज नन है. एक तरफ नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार का विकास है दूसरी तरफ विपक्ष जेल में है. लालू यादव के बेटे ने अपनी ही पार्टी के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का अपमान किया. उनकी तुलना एक लोटा पानी से की. इसी एक लोटा पानी से आरजेडी का तर्पण होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)