Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 बिहार चुनाव: नड्डा का बिहार दौरा, रघुवंश को न्योता- 5 खबरें

बिहार चुनाव: नड्डा का बिहार दौरा, रघुवंश को न्योता- 5 खबरें

पटना में नड्डा और फडणवीस, पीएम बिहार को कौन सी नई सौगात देंगे- जानिए बिहार चुनाव से जुड़ी 11 सितंबर की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Published:
बिहार चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरें
i
बिहार चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरें
(फोटो: PTI/Altered by QuintHindi)

advertisement

पटना में होंगे नड्डा और फडणवीस

10 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 सितंबर को पटना पहुंच रहे हैं. वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीट बंटवारे को लेकर बात करेंगे और पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे.

नड्डा 12 सितंबर को दरभंगा में मखाना उत्पादकों और मछली उत्पादकों के साथ बैठक करेंगे. फिर वे मुजफ्फरपुर में किसान चाची से मिलने उनके गांव इब्राहिमपुर जाएंगे. वहां लीची किसान और महिला किसानों की बैठक को संबोधित करेंगे.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भी 11 सितंबर को ही पटना पहुंच रहे हैं. बीजेपी मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने के साथ-साथ नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

‘हम’ ने दिया रघुवंश प्रसाद को साथ आने का न्योता

वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के आरजेडी से इस्तीफे के बाद एनडीए के घटक दल उन्हें नीतीश कुमार के साथ आने का न्योता दे रहे हैं. जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(हम) सेक्युलर की तरफ से भी उन्हें एनडीए में शामिल होने का न्योता दिया गया.

रघुवंश प्रसाद सिंह(फोटो: PTI)

हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि सही वक्त पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने ये साबित कर दिया है कि आरजेडी में वरिष्ठ नेताओं की कोई इज्जत नहीं है. जो नेता तेजस्वी यादव के साथ आगे बढ रहे हैं वो अपमान का घूंट पीकर जी रहे हैं.

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने भी बयान दिया है कि आरजेडी पार्टी नहीं गिरोह है, रघुवंश प्रसाद सिंह ने छोड़कर अपने सम्मान, स्वाभिमान को बचाया है.

बता दें, जनवरी, 2019 में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रघुवंश प्रसाद को एनडीए में आने का न्योता दिया था.

अनंत सिंह आरजेडी से लड़ेंगे चुनाव!

बिहार के मोकामा से चर्चित विधायक अनंत सिंह ने आरजेडी को समर्थन देने की बात कही है और ऐलान किया है कि वो आरजेडी के टिकट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा है कि हम लोग लालू यादव के साथ हैं और बिहार के अगले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही बनेंगे.

बिहार के मोकामा से विधायक अनंत सिंह (फोटो: AltredByQuint)

हालांकि आरजेडी की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अनंत सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. पिछले चुनाव में उन्हें आरजेडी से टिकट नहीं मिला था हालांकि तेजस्वी यादव उनकी कांग्रेस उम्मीदवार पत्नी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

294 करोड़ की योजनाओं के बाद पीएम बिहार को ये देंगे

चुनाव से पहले बिहार की झोली में कई सौगात आ रहे हैं. 10 सितंबर को पीएम मोदी ने वर्चुअल कन्फ्रेंसिंग के जरिये मतस्य और पशुपालन से जुड़ी 294 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत की.

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार की जलापूर्ति और सीवर से जुड़ी अरबों रुपए की 8 प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. ये प्रोजेक्ट नमामि गंगे और अमृत योजना से जुड़ी हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी(फोटो: BJP/ट्विटर)

नमामि गंगे और अमृत के तहत जिन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन होना है उनमें पटना के बेऊर और कर्मलीचक का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, नगर परिषद सीवान की जलापूर्ति योजना, बक्सर नगर परिषद की जलापूर्ति योजना, छपरा और मुंगेर नगर निगम की जलापूर्ति योजना शामिल हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में रिवर फ्रंट विकसित करने और जमालपुर नगर परिषद की जलापूर्ति योजना की नींव रखी जानी है.

चुनावी खर्च सीमा 30 लाख करने का प्रस्ताव

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च की सीमा बढ़ाई जा सकती है. चुनाव आयोग ने इससे संबंधित प्रस्ताव कानून मंत्रालय को भेजा है. आयोग ने कानून मंत्रालय को संबंधित नियम में संशोधन करने का प्रस्ताव भेजा है. कारण ये बताया जा रहा है कि कोरोना की वजह से चुनाव प्रचार के दौरान मास्क और सैनिटाइजेशन की जरूरतों को देखते हुए खर्च ज्यादा होगा. बिहार में विधानसभा चुनाव में खर्च की सीमा फिलहाल 28 लाख है.

कानून मंत्रालय अगर इसपर अपनी सहमति दे देता है, तो प्रत्याशियों के खर्च की सीमा 30 लाख हो जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT