Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार चुनाव- ओवैसी की AIMIM ने बिगाड़ा गणित, 4 पर जीत-1 सीट पर आगे

बिहार चुनाव- ओवैसी की AIMIM ने बिगाड़ा गणित, 4 पर जीत-1 सीट पर आगे

ओवैसी की पार्टी AIMIM ने कई सीटों पर किया अच्छा प्रदर्शन 

क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Updated:
ओवैसी की पार्टी AIMIM ने कई सीटों पर किया अच्छा प्रदर्शन 
i
ओवैसी की पार्टी AIMIM ने कई सीटों पर किया अच्छा प्रदर्शन 
(फोटो: Quint)

advertisement

बिहार चुनाव के नतीजे काफी दिलचस्प होते जा रहे हैं. जहां कई घंटों तक एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा था, वहीं अब मुकाबला कांटे का हो चुका है. राजनीतिक दलों के तमाम विश्लेषक इस बात पर चिंता कर रहे हैं कि आखिर उनका खेल किसने और कहां बिगाड़ा. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी कई उम्मीदवारों का गेम खराब किया है और महागठबंधन को कहीं न कहीं नुकसान पहुंचाया है. अब पार्टी के 4 उम्मीदवार जीत चुके हैं और 1 जीत के करीब है.

ओवैसी की पार्टी का अच्छा प्रदर्शन

ओवैसी की पार्टी बिहार विधानसभा की 24 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. मुस्मिल बहुल इलाके सीमांचल में ओवैसी की पार्टी ने महागठबंधन को कहीं न कहीं नुकसान पहुंचाने का काम किया है. सीमांचल क्षेत्र की सीटों पर AIMIM के 14 उम्मीदवार मैदान में हैं.

पार्टी के सांसद इम्तियाज जलील ने ट्विटर पर कहा कि वो 5 सीटें जीत चुके हैं. उन्होंने लिखा, 5 सीटें- हां, हमने कर दिखाया. सीमांचल ने धपा धप दिए. आप लोगों के इत्तिहाद ने हमारा दिल जीत लिया. 
  1. बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट से AIMIM के शहनवाज 7 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीत चुके हैं. उन्होंने आरजेडी के उम्मीदवार सरफराज आलम को हराया है.
  2. चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक आमौर सीट पर AIMIM उम्मीदवार अख्तरुल ईमान ने जेडीयू के सबा जफर से 52 हजार से भी ज्यादा वोटों से हरा दिया है.
  3. बाइसी सीट पर AIMIM के सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद बीजेपी के विनोद कुमार से 16 हजार से भी ज्यादा वोटों से हरा दिया है.
  4. बहादुरगंज सीट से AIMIM उम्मीदवार मोहम्मद अंजर नईमी वीआईपी के लखनलाल पंडित से 14,130 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर भी वोटों का अंतर काफी ज्यादा है, ऐसे में AIMIM के खाते में सीट जा सकती है.
  5. कोचाधमन सीट पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार मुहम्मद इजहर आसफी करीब 36 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीत चुके हैं, दूसरे नंबर पर जेडीयू के मुजाहिद आलम रहे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ओवैसी ने बिगाड़ा महागठबंधन का खेल

अब बात करते हैं कि आखिर हम ये क्यों कह रहे हैं कि ओवैसी ने कांग्रेस और आरजेडी के समीकरण बिगाड़ दिए हैं. क्योंकि अब तक पार्टी को कुल 3,84,844 वोट मिल चुके हैं. वहीं अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो फिलहाल 1.23 फीसदी वोट हासिल कर चुकी है. ये सभी वोट लगभग मुस्लिम बहुल क्षेत्र से हैं, इसीलिए अगर ओवैसी के उम्मीदवार मैदान में नहीं होते तो ऐसे में ये वोट शेयर और लाखों वोट आरजेडी और कांग्रेस के खाते में जाते. कांटे के मुकाबले को देखते हुए यही लगता है कि ओवैसी ने कहीं न कहीं महागठबंधन का खेल बिगाड़ दिया.

ओवैसी की पार्टी के वोट शेयर और सीटों पर बढ़त के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी उन पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने जीत के लिए ओवैसी की पार्टी का इस्तेमाल किया और सभी सेक्युलर पार्टीज को इस बात से चौकन्ना रहना चाहिए कि ओवैसी साहब वोट कटर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Nov 2020,07:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT