Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: 8 सीट पर रहा कांटे का मुकाबला, 1000 वोटों से भी कम का फासला

बिहार: 8 सीट पर रहा कांटे का मुकाबला, 1000 वोटों से भी कम का फासला

एक सीट पर तो सिर्फ 12 वोटों के फासले से जीत-हार का फैसला हुआ.

क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Updated:
बिहार विधानसभा की कई सीटों पर काफी क्लोज फाइट
i
बिहार विधानसभा की कई सीटों पर काफी क्लोज फाइट
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार की जनता ने अपना जनादेश एनडीए गठबंधन को 125 सीट जिताकर दे दिया है और एनडीए के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय जाता है बीजेपी को, जिसने अकेले 74 सीटें जीती हैं. ये बीजेपी का बिहार राज्य में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. वहीं जेडीयू ने भी 43 सीटें जीती हैं. विपक्षी दलों के महागठबंधन को कुल 110 सीटें ही मिल सकती हैं और वो बहुमत से 12 सीटें दूर रह गए. लेकिन खास बात ये है कि इस चुनाव में कुल मिलाकर करीब 8 ऐसी सीटें थीं, जहां पर मार्जिन 1000 से भी कम वोटों का था. एक सीट पर तो सिर्फ 12 वोटों के फासले से जीत-हार का फैसला हुआ.

आइए आपको कुछ ऐसी सीटों के बारे में बताते हैं-

  1. बरबीघा में जनता दल यूनाइडेट के उम्मीदवार सुदर्शन कुमार ने कांग्रेस के प्रत्याशी गजानन शाही को कांटेदार मुकाबले में सिर्फ 238 वोटों के फासले से हरा दिया.

  2. देहरी में आरजेडी के फतेहबहादुर ने बीजेपी के सत्यनारायण को सिर्फ 81 वोटों से हरा दिया.

  3. हिलसा में जेडीयू के उम्मीदवार ने आरजेडी उम्मीदवार के खिलाफ सिर्फ 13 वोटों से चुनाव जीता. जेडीयू के कृष्णकुमारी शरण को 61616 वोट मिले, वहीं आरजेडी के अत्रि मुनि को 61603 वोट मिल सके. ये जबरदस्त कांटे का मुकाबला रहा.

  4. बखरी में सीपीआई के उम्मीदवार ने सिर्फ 439 वोटों के फासले से जीत हासिल की. बीजेपी के रामशंकर पासवान को 71203 वोट मिले, वहीं सीपीआई उम्मीदवार सूर्यकांत पासवान को सिर्फ 71642 वोट मिले हैं.

  5. रामगढ़ विधानसभा में बीएसपी और आरजेडी प्रत्याशी के बीच जबरदस्त मुकाबला चला. यहां पर बीएसपी के उम्मीदवार अंबिका सिंह ने सिर्फ 305 वोटों से चुनाव जीता. अंबिका सिंह को 57589 वोट मिले तो वहीं आरजेडी उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 57284 वोट मिले.

  6. चकई में निर्दलीय उम्मीदवार सुमित कुमार सिंह और आरजेडी उम्मीदवार सावित्री देवी के बीच कांटे का मुकाबला रहा. निर्दलीय उम्मीवार को 45375 वहीं आरजेडी उम्मीदवार को 44721 वोट ही मिल सके. दोनों के बीच सिर्फ 654 वोटों का फासला रहा.

  7. मटिहानी में एलजेपी उम्मीदवार राजकुमार सिंह ने जेडीयू उम्मीदवार नरेंद्र कुमार सिंह को सिर्फ 65 वोटों के फासले से हरा दिया.

  8. कुरहानी में आरजेडी उम्मीदवार अनिल कुमार सहनी ने बीजेपी के केदार प्रसाद सिंह को सिर्फ 480 वोटों से मात दे दी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Nov 2020,11:24 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT