Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रितु जायसवाल: बिहार चुनाव में एक उम्मीदवार, बदलना है ससुराल

रितु जायसवाल: बिहार चुनाव में एक उम्मीदवार, बदलना है ससुराल

परिहार विधानसभा से आरजेडी उम्मीदवार रितु जायसवाल से खास बातचीत

शादाब मोइज़ी
बिहार चुनाव
Published:
परिहार विधानसभा से आरजेडी उम्मीदवार रितु जायसवाल से खास बातचीत
i
परिहार विधानसभा से आरजेडी उम्मीदवार रितु जायसवाल से खास बातचीत
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: प्रशांत चौहान

वीडियो प्रोड्यूसर: मौसमी सिंह

बिहार के परिहार विधानसभा क्षेत्र से रितु जायसवाल आरजेडी के टिकट से मैदान में हैं. सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल ने दिल्ली छोड़ अपने ससुराल के पंचायत की सूरत बदलने की ठानी थी. जिसके बाद वो जेडीयू में शामिल हो गई थीं. जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने आरजेडी का दामन थामा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रितु जायसवाल का कहना है कि उन्हें सिर्फ चुनौतियां नजर आती हैं कि क्या- क्या काम करना है. अपने पंचायत को बदलना था इसलिए मैं मुखिया बनी. मुझे मुखिया बनना था इसलिए मैं मुखिया नहीं बनी. उसी बदलाव की जरूरत परिहार विधानसभा को है.

कभी नहीं सोचा था कि राजनीति में आऊंगी. दिल्ली में रहती थी, दिक्कतें, तकलीफ परेशानियों के बारे में जानकारी नहीं थी. राशन नहीं मिलने पर कई घरों में चुल्हे नहीं जलते हैं, इन चीजों के बारे में जानकारी नहीं थी. गांव में आने के बाद जाना कि भूख, गरीबी और तकलीफ क्या होती है.
रितु जायसवाल, आरजेडी उम्मीदवार

मुखिया रहने के दौरान ही रितु जायसवाल ने जेडीयू ज्वाइन की. तकरीबन 9 महीने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी. जिसके बाद आरजेडी की तरफ से उन्हें परिहार विधानसभा क्षेत्र चुनाव लड़ने का ऑफर मिला.

त्यागपत्र देने के बाद मुझे आरजेडी ऑफिस के फोन आया. लालू यादव का भी मैसेज मिला कि जिस तरह से आपने अपने पंचायत को बदला आप परिहार विधानसभा के 38 पंचायत को भी बदलेंगी.
रितु जायसवाल, आरजेडी उम्मीदवार

रितु का कहना है कि समाज को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना, बच्चों के लिए बेहतर एजुकेशन देने के लिए वो एक ईमानदार आवाज बनना चाहती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT