advertisement
बीजेपी के पास सर्प्राइज एलिमेंट की कोई कमी नहीं है. पहले बिहार में दो डिप्टी सीएम बनाकर चौंकाना और अब विधानसभा अध्यक्ष को लेकर सबको हैरान करना. बिहार विधानसभा के अगले अध्यक्ष बीजेपी के वरिष्ठ नेता और लखीसराय के विधायक विजय कुमार सिन्हा होंगे.
बिहार एनडीए में सत्ता के बंटवारे के बीच इस बार विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी बीजेपी के हाथ लगी है. ऐसे में माना जा रहा था कि बीजेपी अपने सीनियर लीडर और 7 बार से विधायक नंद किशोर यादव को ये जिम्मेदारी सौंपेगी, लेकिन सरप्राइज देते हुए विजय कुमार सिन्हा का नाम विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर सामने आया है.
विजय कुमार सिन्हा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा,
वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने भी विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार उतार दिया है. महागठबंधन ने बिहार विधानसभा स्पीकर पद के लिए आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतारा है. अवध बिहारी चौधरी आरजेडी के बड़े नेताओं में से एक हैं. उन्होंने सिवान से लगातार पांचवीं बार जीत हासिल की है. अवध बिहारी चौधरी राबड़ी देवी की सरकार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं.
विजय कुमार सिन्हा लखीसराय सीट से विधायक हैं. सिन्हा पिछली सरकार में श्रम संसाधन मंत्री थे. 54 साल के सिन्हा लखीसराय से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गये हैं.
विजय कुमार सिन्हा का नाम सामने आने के बाद ये माना जा रहा है कि बीजेपी ने दो उप मुख्यमंत्री बनाए हैं, जिसमें से एक अति पिछड़ा समुदाय और दूसरे पिछड़ी जाति से आते हैं, ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष का पद अगड़ी जाति के विधायक को देकर पार्टी सबको साथ लेकर चलने का मैसेज देने की कोशिश कर रही है.
विजय कुमार बीजेपी के सीनियर लीडर के साथ-साथ भूमिहार समाज से आते हैं. पिछले विधानसभा स्पीकर विजय कुमार चौधरी भी इसी समाज से आते थे. बताया जा रहा है कि सिन्हा पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के करीबी हैं. इसके अलावा वो बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता से लेकर प्रदेश संगठन में अलग-अलग जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)