advertisement
बिहार के नए उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद को अपनी ही उम्र का अंदाजा नहीं है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद डिप्टी सीएम अपने पिछले चुनावी हलफनामों में कहते आए हैं. आलम ये है कि जब वो पहली बार 2005 में चुनाव जीते थे, तब उन्होंने अपनी उम्र 48 साल बताई थी, लेकिन पांच साल बाद जब दोबारा चुनाव लड़ा तो उनकी उम्र सिर्फ 1 ही साल बढ़ी. यानी 2010 में उन्होंने अपनी उम्र 49 साल बताई.
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के कटिहार से चार बार विधायक रह चुके तारकिशोर प्रसाद ने हर चुनावी हलफनामे में अपनी उम्र को लेकर अलग-अलग दावे किए हैं.
अब पांच साल में सिर्फ 1 साल उम्र बढ़ने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम ने अगले चुनाव यानी 2015 के चुनावों में अपनी उम्र 52 साल बता दी. यानी पूरे पांच साल बीत जाने के बाद एक बार फिर विधायक साहब की उम्र में सिर्फ तीन साल का ही इजाफा हुआ.
अब आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के चौथे चुनाव की, यानी साल 2020 का चुनाव. अब इस चुनावी हलफनामे के मुताबिक डिप्टी सीएम साहब की उम्र ने अचानक से रफ्तार पकड़ ली और जहां वो 2015 में सिर्फ 52 साल के थे, वहीं पांच साल बाद 2020 में 64 साल के हो गए. यानी पांच साल में तारकिशोर प्रसाद की उम्र 12 साल बढ़ गई.
टेलीग्राफ से बातचीत में बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि उम्र का कोई मुद्दा नहीं है. उनके 10वीं के प्रमाण पत्र में उनकी जन्मतिथि 5 जनवरी 1956 है और वो इसी को अपनी उम्र मानते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी असली उम्र छिपाने के पीछे उनका कोई कारण नहीं है. यहां तक कि तारकिशोर प्रसाद ने आरोप लगाया कि उनके विपक्षी दलों ने उनके चुनावी हलफनामों के साथ छेड़छाड़ की है. हालांकि हर बार उम्मीदवार खुद अपना चुनावी हलफनामा भरकर चुनाव अधिकारियों को देता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined