advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव के आगाज में अब महज कुछ ही दिन रह गए हैं. पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर 2020 से होगी, इस बीच बिहार बीजेपी के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने अब खुद को आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट में लिखा है- "मैं लॉकडाउन के समय से प्रतिदिन काम करता आ रहा हूं, लेकिन अब लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं कुछ समय के लिए रूककर थोड़ा ब्रेक लूं."
महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने कहा कि बीते दिनों उनके संपर्क में आए लोग अपना ख्याल रखें और सावधानी के तौर पर अपना कोविड-19 जांच कराए.
चुनाव से ठीक पहले बिहार बीजेपी कोरोना वायरस से जूझती दिख रही है. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी, वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज हुसैन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. ये सभी नेता बिहार चुनाव की तैयारियों, रैलियों के आयोजन में काफी व्यस्त रहे हैं और कई रैलियों में जमकर भीड़ भी दिखाई दी है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग जैसे मानदंडों का पालन नहीं करते काफी लोग दिखे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)