Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार चुनाव: शुरुआती रूझान में एनडीए को बहुमत,BJP सबसे बड़ी पार्टी

बिहार चुनाव: शुरुआती रूझान में एनडीए को बहुमत,BJP सबसे बड़ी पार्टी

बिहार में एक बार फिर एनडीए की वापसी होती नजर आ रही है.

क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Updated:
Bihar Chunav Result 2020: बिहार चुनाव से जुड़ी मुख्य बातें
i
Bihar Chunav Result 2020: बिहार चुनाव से जुड़ी मुख्य बातें
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार चुनाव के अभी तक आए रूझान के मुताबिक एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक 243 सीटों पर में से 129 सीटों पर NDA आगे है-BJP-74, JDU-49,विकासशील इंसान पार्टी 6 सीट पर। महागठबंधन 102 सीटों पर आगे है- RJD-65, कांग्रेस 19 और लेफ्ट 18 सीटों पर। BSP-2 सीट, AIMIM-2 सीट, LJP-2 सीट, निर्दलीय उम्मीदवार 5 सीट पर आगे हैं.

अब तक आए रुझानों को देखते हुए बीजेपी समर्थक और कार्यकर्ता, पार्टी ऑफिस के बाहर जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.

रूझान में महागठबंधन 100 सीटों पर आगे चल रही है, आरजेडी 61 सीटों पर, कांग्रेस 20 सीटों पर लेफ्ट 19 और बीएसपी एक पर AIMIM तीन सीटों पर आगे चल रही है.एलजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है.

पहला परिणाम दिन के तीन बजे तक आने के आसार हैं. सभी मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उन्हीं लोगों को मतदान केंद्रों पर जाने दिया गया है, जिनके पास पास है. पटना के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना पटना के एएन कॉलेज में हो रही है.

बिहार में तीन चरणों 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को मतदान का कार्य किया गया था. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 122 सीटों की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- Bihar Election Result: NDA-महागठबंधन में कड़ी टक्कर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Nov 2020,11:40 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT