ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

Bihar Result: मांझी का चिराग पर तंज- जिस डाल पर बैठे वही काट दी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे LIVE: बिहार में तेजस्वी सरकार या फिर से नीतीश कुमार, यहां सबसे तेज अपडेट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार विधानसभा (Bihar Elections 2020) के नतीजों की तस्वीर साफ हो गई है. बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार बनती दिख रही है. बीजेपी को 74 सीटें, जेडीयू को 43 सीटें, वीआईपी को 4 सीटें और एचएएम को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई है. NDA को चुनाव में बहुमत मिलता देख अलग-अलग शहरों में बीजेपी समर्थकों का जश्न भी शुरू हो गया है. डिप्टी सीएम सुशील मोदी और बिहार बीजेपी इंचार्ज भूपेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है.

वहीं, महागठबंधन के हिस्से कुल 110 सीटें आई हैं. इसमें आरजेडी ने 75 सीटें, कांग्रेस ने 19 सीटें और लेफ्ट ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की.

पीएम मोदी और अमित शाह ने 'विकास और प्रगति' चुनने के लिए बिहार के लोगों का शुक्रिया किया.

यहां क्विंट हिंदी पर आप सबसे तेज नतीजे देख सकते हैं. हम आपको यहां पल-पल का अपडेट तो देंगे ही साथ ही किस तरह की प्रतिक्रिया आ रही है, बिहार में आज ग्राउंड पर क्या हो रहा है, ये सब यहां LIVE बताएंगे.

स्नैपशॉट
  • बिहार में NDA को बहुमत, 125 सीटें पर जीत
  • महागठबंधन को110 सीटें
  • RJD के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से जीते
  • हसनपुर सीट से तेज प्रताप जीते
  • बांकीपुर सीट से प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया हारीं
  • इमामगंज से जीतन राम मांझी जीते
  • शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा बांकीपुर सीट से हारे

राजनीतिक विश्लेषक राजन पांडे और फ्रंटलाइन के सहायक संपादक आनंदो भक्तो से बातचीत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

2:33 PM , 11 Nov

Bihar Chunav Result LIVE: जीतन राम मांझी का चिराग पासवान पर तंज

HAM प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा, "एक कहावत है, 'जिस डाल पर बैठे हो उसे मत काटो'. उसी तरह, चिराग पासवान जिस फोल्ड में रहे उसे ही हराने और बर्बाद करने का काम किया. परिणाम साफ हैं, निश्चित तौर पर डाल तो कटी है, लेकिन उसके साथ वो भी गिरे हैं. 'अपने चिराग से भस्म हो गए हैं वो'."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:04 AM , 11 Nov

Bihar Chunav Result LIVE: एक सीट मिलने पर बोले पासवान- "पार्टी का वोट शेयर बढ़ा"

LJP के अध्यक्ष ने बिहार चुनाव में पार्टी की निराशजनक हार पर कहा उनकी पार्टी ने बिना किसी गठबंधन के शानदार चुनाव लड़ा है और इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलेगा. LJP को बिहार चुनाव में केवल 1 सीट मिली है,.

“पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है. LJP इस चुनाव में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के संकल्प के साथ गई थी. पार्टी हर जिले में मजबूत हुई है. इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलना तय है. मुझे पार्टी पर गर्व है की सत्ता के लिए पार्टी झुकी नहीं. हम लड़े और अपनी बातों को जनता तक पहुंचाया. जनता के प्यार से इस चुनाव में पार्टी को बहुत मजबूती मिली है. बिहार की जनता का धन्यवाद.”
चिराग पासवान, अध्यक्ष, LJP

NDA को बहुमत मिलने पर पासवान ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी. पासवान ने कहा, "बिहार की जनता ने आदरणीय नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा जताया है. जो परिणाम आए हैं उससे यह साफ है की बीजेपी के प्रति लोगों में उत्साह है. यह पीएम नरेंद्र मोदी जी की जीत है."

7:52 AM , 11 Nov

Bihar Chunav Result LIVE: NDA को 125 सीटें, महागठबंधन को 110 सीटें

बिहार चुनाव में NDA को 125 सीटें, महागठबंधन को 110 सीटें, AIMIM को 5 सीटें, BSP को 1 सीट, LJP को 1 सीट और 1 सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती है.

7:17 AM , 11 Nov

Bihar Chunav Result LIVE: बिहार में फिर नीतीश कुमार

बिहार चुनाव के नतीजे आ गए हैं. एनडीए को 125 सीटें मिल चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 09 Nov 2020, 7:04 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×