Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019EC ने खारिज की धीमी काउंटिंग की बात, बूथ बढ़ने से रिजल्ट में देरी

EC ने खारिज की धीमी काउंटिंग की बात, बूथ बढ़ने से रिजल्ट में देरी

अभी के रूझानों के मुताबिक एनडीए को बहुमत मिलती दिख रही है.

क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Updated:
Bihar Chunav Result 2020: बिहार चुनाव नतीजों में इन वजहों से हो रही है देरी
i
Bihar Chunav Result 2020: बिहार चुनाव नतीजों में इन वजहों से हो रही है देरी
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. अभी के रूझानों के मुताबिक एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. लेकिन आपको बता दें कि अभी करीब 4.10 करोड़ वोटों में एक करोड़ वोटों की गिनती हो चुकी है. बहुत सी ऐसी सीटें हैं जहां उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर काफी कम है. इसलिए स्थिति साफ होने के लिए देर रात तक इंतजार करना पड़ सकता है.

बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी एच आर श्रीनिवास के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से वोटों की गिनती में वक्त लग रहा है. पहले वोटों की गिनती करीब 25-26 राउंड होती थी. लेकिन इस बार ये औसत 35 राउंड तक जा सकती है. इस बार करीब 34 हजार पोलिंग स्टेशन बढ़े हैं जिस वजह से राउंड बढ़े हैं. कुछ में 51 राउंड तक गिनती हो सकती है.

डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर सुदीप जैन, चंद्रभूषण कुमार और आशीष कुंद्रा ने दोपहर डेढ़ बजे संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार चुनाव में धीमी गति से मतगणना के आरोपों को खारिज कर दिया. चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना के कारण इस बार 63 प्रतिशत बूथों की संख्या बढ़ाई गई थी. जिससे अधिक ईवीएम की काउंटिग होनी है. इस वजह से मतगणना में अधिक समय लगेगा.

आयोग के मुताबिक, 2015 के विधानसभा चुनाव में 65 हजार बूथ थे, इस बार एक लाख 26 हजार बूथ बने. ऐसे में मतगणना में अधिक समय लग रहा है. चुनाव आयोग ने बताया कि पोस्टल बैलेट में पिछली बार की तुलना में इजाफा हुआ है.

डेढ़ बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 243 सीटों में NDA 127 सीटों पर जिसमें BJP 74, JDU 48, VIP 4, HAM 1 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं महागठबंधन 106 सीटों पर जिसमें - RJD 66, कांग्रेस 21, लेफ्ट 19. BSP 2 सीटों पर, AIMIM तीन सीटों पर, LJP एक सीटों पर आगे चल रहे हैं. निर्दलीय चार सीटों पर आगे चल रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Nov 2020,01:55 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT