advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. अभी के रूझानों के मुताबिक एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. लेकिन आपको बता दें कि अभी करीब 4.10 करोड़ वोटों में एक करोड़ वोटों की गिनती हो चुकी है. बहुत सी ऐसी सीटें हैं जहां उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर काफी कम है. इसलिए स्थिति साफ होने के लिए देर रात तक इंतजार करना पड़ सकता है.
बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी एच आर श्रीनिवास के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से वोटों की गिनती में वक्त लग रहा है. पहले वोटों की गिनती करीब 25-26 राउंड होती थी. लेकिन इस बार ये औसत 35 राउंड तक जा सकती है. इस बार करीब 34 हजार पोलिंग स्टेशन बढ़े हैं जिस वजह से राउंड बढ़े हैं. कुछ में 51 राउंड तक गिनती हो सकती है.
आयोग के मुताबिक, 2015 के विधानसभा चुनाव में 65 हजार बूथ थे, इस बार एक लाख 26 हजार बूथ बने. ऐसे में मतगणना में अधिक समय लग रहा है. चुनाव आयोग ने बताया कि पोस्टल बैलेट में पिछली बार की तुलना में इजाफा हुआ है.
डेढ़ बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 243 सीटों में NDA 127 सीटों पर जिसमें BJP 74, JDU 48, VIP 4, HAM 1 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं महागठबंधन 106 सीटों पर जिसमें - RJD 66, कांग्रेस 21, लेफ्ट 19. BSP 2 सीटों पर, AIMIM तीन सीटों पर, LJP एक सीटों पर आगे चल रहे हैं. निर्दलीय चार सीटों पर आगे चल रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)