Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NDA की जीत के बाद दिग्विजय की नीतीश से अपील, तेजस्वी का साथ दें

NDA की जीत के बाद दिग्विजय की नीतीश से अपील, तेजस्वी का साथ दें

बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बननी तय है

क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Published:
i
null
null

advertisement

बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बननी तय है. बहुमत के 122 सीटों के आंकड़े को पार कर बीजेपी ने 25 सीटें जीत ली हैं, वहीं महागठबंधन को 111 सीटें मिली है. बीजेपी की जीत पर बीजेपी के तमाम नेताओं ने खुशी जताई है. तो वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने नीतीश से अपील कर डाली है कि वो महागठबंधन से हाथ मिला लें.

भाजपा/संघ अमरबेल के समान हैं, जिस पेड़ पर लिपट जाती है वह पेड़ सूख जाता है और वह पनप जाती है. नितीश जी, लालू जी ने आपके साथ संघर्ष किया है आंदोलनों में जेल गए हैं, भाजपा/संघ की विचारधारा को छोड़ कर तेजस्वी को आशीर्वाद दे दीजिए. इस “अमरबेल” रूपी भाजपा/संघ को बिहार में मत पनपाओ,

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर बिहार के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए पार्टी को बधाई दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एनडीए की जीत पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया-

मैं बिहार के करोड़ों कार्यकर्ताओं को हार्दिक धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान जहां एक ओर अपने आपको मानवता की सेवा में झोंक दिया, वहीं दूसरी ओर केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी जन-जन तक पहुंचाया और हर बूथ पर पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया.

चिराग पासवान ने भी एनडीए को जीत की बधाई दी है,

मुझे पार्टी पर गर्व है की सत्ता के लिए पार्टी झुकी नहीं, हम लड़े और अपनी बातों को जनता तक पहुंचाया, जनता के प्यार से इस चुनाव में पार्टी को बहुत मजबूती मिली है, बिहार की जनता का धन्यवाद .

पीएम मोदी ने भी एनडीए की जीत पर खुशी जताई है,

बिहार में जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से लोकतंत्र ने एक बार फिर विजय प्राप्त की है. बीजेपी बिहार के साथ एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने जिस संकल्प-समर्पण भाव के साथ कार्य किया, वह अभिभूत करने वाला है, मैं कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और बिहार की जनता के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी बिहार में जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है,

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT