ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में फिर एनडीए की सरकार, 125 सीटों पर जीत

महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी. एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली है. जिसमें 74 सीट बीजेपी को और 43 सीट जेडीयू को मिली है. इसी के साथ बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है, वहीं महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली है.

बहुमत के लिए 122 सीटों का आंकड़ा एनडीए ने पार कर लिया है, एनडीए के पास बहुमत से तीन सीटें ज्यादा हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले 15 सालों एनडीए की सरकार बिहार में है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री है, महागठबंधन ने भी नीतीश सरकार को मात देने की पूरी कोशिश की, तमाम एग्जिट पोल भी महागठबंधन की जीत का ही इशारा कर रहे थे, लेकिन देर रात जब वोटों की गिनती पूरी हुई तो रिजल्ट एनडीए के पक्ष में आया.

बीजेपी को बिहार में पहली बार ज्यादा सीट

बिहार में पहली बार बीजेपी को ज्यादा सीटें मिली हैं, बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत हासिल की है, जो जेडीयू के 43 सीटों के मुकाबले 31 सीट ज्यादा है. हालांकि एनडीए का सीएम चेहरा नीतीश कुमार ही थे और नतीजे आने से पहले ही गृहमंत्री अमित शाह और नीतीश कुमार की फोन पर बात करने की भी खबरें आई थीं.

देर रात तक चली वोटों की गिनती

वोटों की गिनती इस बार देर रात तक चली, चुनाव आयोग ने पहले ही बताया था कि इस बार नतीजे घोषित होने में ज्यादा वक्त लगेगा. कोरोना को देखते हुए इस बार 63 फीसदी ज्यादा ईवीएम का इस्तेमाल किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×