बिहार चुनाव: पहले चरण की 71 सीटों का पूरा हाल, गाइडलाइन भी जानिए
इन 71 सीटों पर कितने प्रत्याशी मैदान में हैं, VIP सीटें कौन सी हैं और कहां होने जा रहा है रोचक मुकाबला.
क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Published:
i
Bihar Vidhan Sabha Election 2020 : पहले चरण की 71 सीटों का पूरा हाल, गाइडलाइन भी जानिए
(फोटो: PTI/Altered by QuintHindi)
✕
advertisement
बिहार में पहले चरण की वोटिंग आज है. 16 जिलों की 71 सीटों पर 2.14 करोड़ वोटर 1,066 प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे. सबसे अधिक गया में 27 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि सबसे कम पांच प्रत्याशी बरबीघा में हैं. पहले चरण में मुख्य मुकाबला जेडीयू के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन और विपक्षी दलों के महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. लेकिन कुछ सीटों पर अन्य राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी मुकाबले को त्रिकोण में बदलने की कोशिश में भी हैं. ऐसे में जानते हैं कि इन 71 सीटों पर कितने प्रत्याशी मैदान में हैं, VIP सीटें कौन सी हैं और कहां होने जा रहा है रोचक मुकाबला.
8 मंत्रियों की अग्नि परीक्षा
चुनाव के पहले चरण में राज्य सरकार के 8 मंत्रियों की परीक्षा है. इनमें कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा समेत शैलेश कुमार, जय कुमार सिंह, संतोष कुमार निराला, रामनारायण मंडल, विजय कुमार सिन्हा और बृजकिशोर बिंद- इन पर सबकी नजरें हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एक वोटर के लिए क्या इंतजाम है?
सारे बूथ सैनिटाइज होंगे.पोलिंग बूथ के एंट्री पॉइंट पर वोटरों के लिए थर्मल स्कैनर होगा.
सैनिटाइजर, साबुन और पानी की व्यवस्था हर एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर होगी. मास्क अनिवार्य होगा पोलिंग बूथ पर उपलब्ध भी होगा.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके, इसलिए एक पोलिंग बूथ पर ज्यादा से ज्यादा 1000 वोटर्स ही वोट डालेंगे.
पोलिंग बूथों पर हेल्प डेस्क द्वारा पहले 'आओ पहले पाओ' के आधार पर टोकन देने की व्यवस्था होगी ताकि लाइन में ज्यादा भीड़ न हो और इंतजार न करना पड़े.जहां भी संभव हो बूथ ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि वोटर लिस्ट में नाम चेक करने की झंझट न हो.
पोलिंग बूथ पर शेडेड वेटिंग एरिया होंगे, जहां वोटर टोकन के साथ अपनी बारी का इंतजार करेंगे. महिलाओं-पुरुषों के लिए अलग-अलग वेटिंग एरिया होगा.
15-20 लोगों के हिसाब से तीन लाइन होंगी और लोगों के बीच 6 फीट की दूरी जरूरी होगी इसके लिए मार्कर बनाए जाएंगे.
वोटर को रजिस्टर पर साइन और ईवीएम पर वोट डालने के लिए हैंड ग्लव्स दिए जाएंगे.
कोविड-19 मरीज जो क्वॉरंटीन में हों वो हेल्थ अथॉरिटी की देखरेख में मतदान के आखिरी घंटों में अपना वोट डाल सकेंगे.