advertisement
बिहार में पहले चरण की वोटिंग आखिरी दौर में, शाम 5 बजे तक 51.68% मतदान
बिहार में पहले चरण की वोटिंग जारी है. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक शाम 3 बजे तक 46.29% वोटिंग हुई है.
बिहार के पटना में प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश सरकार की तारीफों के पुल बांधे. पीएम ने कहा कि पिछले 15 सालों में नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार ने कुशान से सुशासन की तरफ कदम बढ़ाए हैं. पीएम ने कहा, "NDA सरकार के प्रयासों के कारण बिहार ने, असुविधा से सुविधा की ओर, अंधेरे से उजाले की ओर, अविश्वास से विश्वास की ओर, अपहरण उद्योग से अवसरों की ओर का एक लंबा सफर तय किया है."
बिहार में वाल्मिकी नगर में रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने पंजाब में पीएम मोदी के विरोध में हुए प्रदर्शन पर कहा,
राहुल गांधी ने आगे कहा, “पीएम मोदी ने अपने भाषणों में नहीं कहा कि वो 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे. उन्हें मालूम है कि वो झूठ बोल रहे हैं और लोगों को भी ये मालूम है. मैं गारंटी देता हूं, अगर पीएम यहां आए और कहेंगे कि 2 करोड़ नौकरी देंगे, भीड़ उन्हें बाहर कर देगी.”
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने महकार में वोट डाला.
मतदान केंद्र पर अपनी पार्टी के प्रतीक के साथ मास्क पहनकर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए बिहार के मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर एफआईआर दर्ज कराएंगे.
कांग्रेस के बिहार इंचार्ज शक्ति सिंह गोहिल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो पहले उनका इस्तेमाल करना चाहते हैं, फिर उनसे पीछा छुड़ा लेंगे.
बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंगेर की घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा और पीएम मोदी से नीतीश कुमार सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा, ''जिस परिवार ने अपने घर का चिराग खोया है, उसके प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. हम जानना चाहते हैं कि ट्वीट के अलावा सुशील मोदी ने क्या किया है? हम राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री से पूछना चाहते हैं कि जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी?''
बिहार में सुबह 8 बजे तक मतदान प्रतिशत केवल 5 प्रतिशत रहा.
बिहार में आज मतदान से पहले, मंगलवार देर रात प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी को हिरासत में ले लिया. पुष्पम प्रिया राज्यपाल से मिलने जा रही थीं जब उन्हें हिरासत में लिया गया. राज्य में निष्पक्ष चुनाव के लिए राष्ट्रपति शासन की मांग कर रहीं पुष्पम प्रिया को ज्ञापन सौंपना चाहती थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पम प्रिया प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस रही थीं, जिसके लिए उन्हें हिरासत में लिया.
पुष्पम प्रिया ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, "पिछले पांच घंटे से आपने मुझे अपनी पुलिस और प्रशासन के जरिए हैरेस किया. ये दिन याद रखिएगा नीतीश कुमार. मैं आ रही हूं."
कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव को सुरक्षित रखने के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं. मुंगेर में पोलिंग बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी लोगों का तापमान भी लिया जा रहा है. वहीं, सभी वोटरों को हैंड सैनेटाइजर भी दिया जा रहा है.
गिरीराज सिंह ने लखीसराय में अपना वोट डाला. वोट डालने से पहले उन्होंने मंदिर में जा कर भगवान के दर्शन किए.
मतदान से पहले एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को दिया एक भी वोट न केवल बिहार को कमजोर और बर्बाद करेगा, बल्कि आरजेडी और महागठबंधन को भी मजबूत करेगा. पासवान ने कहा कि परिणाम आने के बाद नीतीश बीजेपी को छोड़ आरजेडी के साथ जा सकते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हुए. 71 सीटों के लिए 1,066 उम्मीदवार मैदान में हैं, गया के एक मतदान केंद्र मतदान शुरू हो गया है, पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान होंगे.
पहले चरण में सबसे दिलचस्प मुकाबला इमामगंज सीट पर है. यहां बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी मैदान में हैं. जहां चौधरी आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं मांझी अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से लड़ रहे हैं. मांझी जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. पहले चरण में 16 जिलों की कुल 71 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इन सीटों पर कुल 1066 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. साथ ही कुल वोटर्स की संख्या 2,14,6,9600 है. पहले चरण के लिए कुल 31 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से देखें तो जहां-जहां वोट डाले जा रहे हैं वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. राज्य में इस पूरे चुनाव के लिए करीब 30 हजार जवानों की तैनाती हुई है.
मतदान शुरू होने से पहले, चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो परिणाम के बाद BJP छोड़ RJD में शामिल हो जाएंगे.
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुंगेर की घटना को लेकर नीतीश सरकार की बर्खास्तगी की मांग की.
कॉन्फ्रेंस में RJD नेता तेजस्वी यादव ने घटना की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में करने की मांग की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)