advertisement
कोरोना वायरस का कहर भारत में लगातार जारी है. अब तक करीब 1 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में देश के हर एक शख्स को वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन बिहार चुनाव के लिए केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी की तरफ से एक ऐसा बयान सामने आया है, जिस पर चर्चा और बवाल शुरू हो चुका है. दरअसल बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र, जिसे वो संकल्प पत्र कहते हैं जारी किया, जिसमें तमाम वादों के साथ फ्री में हर बिहारी को कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया गया है.
बीजेपी के इस घोषणापत्र को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अन्य नेताओं के साथ जारी किया. लेकिन कोरोना वैक्सीन को लेकर जो कहा गया है उस पर अब हर तरफ से सवाल उठ रहे हैं, लोग पूछ रहे हैं कि वैक्सीन क्या सिर्फ बिहार के लोगों के लिए आ रही है? विपक्षी नेताओं ने कुछ इसी तरह के सवाल दागे हैं.
लेकिन पहले आपको सुना देते हैं कि बीजेपी ने वैक्सीन को लेकर आखिर क्या वादा किया है और प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्मला सीतारमण ने क्या कहा. वित्तमंत्री ने कहा,
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी बीजेपी के इस चुनावी वादे पर चुटकी ली है. उन्होंने ट्विटर पर ये भी कहा कि क्या चुनाव आयोग वित्तमंत्री के इस बयान पर और पार्टी के खिलाफ कोई एक्शन लेगा या फिर नहीं. थरूर ने लिखा,
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी बीजेपी पर वैक्सीन के वादे को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने राज्य को बचाने की वैक्सीन ढूंढ़ ली है. सुरजेवाला ने लिखा, "मोदी सरकार ने तो कोरोना की वैक्सीन नही ढूंढी, पर बिहार की जनता ने...बिहार बचाने की ‘वैक्सीन’ जरूर ढूंढ ली है. जेडीयू-भाजपा भगाओ, महागठबंधन सरकार लाओ."
दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी के इस वादे पर सवाल उठाए. पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, "ऐसे में गैर बीजेपी शासित राज्यों का क्या होगा? जो भारतीय बीजेपी को वोट नहीं देंगे क्या उन्हें कोरोना की वैक्सीन फ्री नहीं मिलेगी?"
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी बीजेपी को अवसरवादी बताया है. अखिलेश ने ट्विटर पर कहा,
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी वैक्सीन के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी बिहार के लिए वैक्सीन का पैसा अपने पार्टी फंड से चुका रही है? लेकिन अगर ये सरकार के खजाने से आ रहा है तो कैसे बिहार को फ्री में वैक्सीन मिलेगी और बाकी देशवासियों को इसके पैसे देने होंगे? ये शर्मनाक है कि लोकलुभावन वादों के लिए कोरोना के डर का इस्तेमाल किया जा रहा है.
अब जब चारों तरफ से बीजेपी को इस मामले को लेकर घेरा जा रहा है और आलोचना हो रही है, ऐसे में बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश करते हुए सफाई दी है. अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा कि केंद्र सरकार हर प्रोग्राम की तरह कोरोना वैक्सीन को एक तय कीमत पर राज्यों को देगी. अब ये राज्य सरकारों का फैसला है कि वो इसे फ्री में देते हैं या फिर नहीं. हेल्थ राज्य का मामला है, बिहार बीजेपी ने तय किया है कि वो बिहार में वैक्सीन फ्री देगी, सिंपल.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)