Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP के वादे पर विपक्ष का वार-तुम वोट दो, मैं तुम्हें वैक्सीन दूंगा

BJP के वादे पर विपक्ष का वार-तुम वोट दो, मैं तुम्हें वैक्सीन दूंगा

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में बिहार चुनाव जीतने पर किया फ्री वैक्सीन का वादा

क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Updated:
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में बिहार चुनाव जीतने पर किया फ्री वैक्सीन का वादा
i
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में बिहार चुनाव जीतने पर किया फ्री वैक्सीन का वादा
(फोटो: AlteredByQuint)

advertisement

कोरोना वायरस का कहर भारत में लगातार जारी है. अब तक करीब 1 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में देश के हर एक शख्स को वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन बिहार चुनाव के लिए केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी की तरफ से एक ऐसा बयान सामने आया है, जिस पर चर्चा और बवाल शुरू हो चुका है. दरअसल बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र, जिसे वो संकल्प पत्र कहते हैं जारी किया, जिसमें तमाम वादों के साथ फ्री में हर बिहारी को कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया गया है.

बीजेपी के इस घोषणापत्र को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अन्य नेताओं के साथ जारी किया. लेकिन कोरोना वैक्सीन को लेकर जो कहा गया है उस पर अब हर तरफ से सवाल उठ रहे हैं, लोग पूछ रहे हैं कि वैक्सीन क्या सिर्फ बिहार के लोगों के लिए आ रही है? विपक्षी नेताओं ने कुछ इसी तरह के सवाल दागे हैं.

लेकिन पहले आपको सुना देते हैं कि बीजेपी ने वैक्सीन को लेकर आखिर क्या वादा किया है और प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्मला सीतारमण ने क्या कहा. वित्तमंत्री ने कहा,

“भारत में तीन वैक्सीन ऐसी हैं जो अपनी फाइनल स्टेज पर हैं और प्रोडक्शन के कगार पर आ गए हैं. उसके बाद अगर साइंटिफिक लोग बोलते हैं कि ये ठीक हैं और अब प्रोडक्शन कर सकते हैं तो हमारे सरकार की तरफ से प्रोडक्शन बड़े स्तर पर होगा. हमारे देश में वैक्सीन का प्रोडक्शन उस लेवल पर होगा जिससे बिहार में हर शख्स के लिए मुफ्त में वैक्सीन मिल जाएगी. वो हमारे मेनिफेस्टो का पहला वादा है. हम बिहार की जनता को ये आश्वस्त करना चाहते हैं.”
निर्मला सीतारमण
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

थरूर ने कहा- क्या चुनाव आयोग लेगा एक्शन?

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी बीजेपी के इस चुनावी वादे पर चुटकी ली है. उन्होंने ट्विटर पर ये भी कहा कि क्या चुनाव आयोग वित्तमंत्री के इस बयान पर और पार्टी के खिलाफ कोई एक्शन लेगा या फिर नहीं. थरूर ने लिखा,

तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें वैक्सीन... क्या भयानक निराशावाद है, क्या चुनाव आयोग इस बयान को लेकर इनके और इनकी बेशर्म सरकार के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगा?
शशि थरूर

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी बीजेपी पर वैक्सीन के वादे को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने राज्य को बचाने की वैक्सीन ढूंढ़ ली है. सुरजेवाला ने लिखा, "मोदी सरकार ने तो कोरोना की वैक्सीन नही ढूंढी, पर बिहार की जनता ने...बिहार बचाने की ‘वैक्सीन’ जरूर ढूंढ ली है. जेडीयू-भाजपा भगाओ, महागठबंधन सरकार लाओ."

दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी के इस वादे पर सवाल उठाए. पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, "ऐसे में गैर बीजेपी शासित राज्यों का क्या होगा? जो भारतीय बीजेपी को वोट नहीं देंगे क्या उन्हें कोरोना की वैक्सीन फ्री नहीं मिलेगी?"

अखिलेश बोले- अवसरवादी राजनीति

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी बीजेपी को अवसरवादी बताया है. अखिलेश ने ट्विटर पर कहा,

“आज देश की सत्ताधारी भाजपा बिहार के अपने घोषणापत्र में कह रही है कि वो बिहार के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ़्त लगवाएगी. ऐसी घोषणा उप्र व अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं करी गयी. ऐसी अवसरवादी संकीर्ण राजनीति का जवाब उत्तर प्रदेश व देश की जनता आगामी चुनावों में भाजपा को देगी.”
अखिलेश यादव

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी वैक्सीन के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी बिहार के लिए वैक्सीन का पैसा अपने पार्टी फंड से चुका रही है? लेकिन अगर ये सरकार के खजाने से आ रहा है तो कैसे बिहार को फ्री में वैक्सीन मिलेगी और बाकी देशवासियों को इसके पैसे देने होंगे? ये शर्मनाक है कि लोकलुभावन वादों के लिए कोरोना के डर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

बीजेपी आईटी सेल चीफ का डैमेज कंट्रोल

अब जब चारों तरफ से बीजेपी को इस मामले को लेकर घेरा जा रहा है और आलोचना हो रही है, ऐसे में बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश करते हुए सफाई दी है. अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा कि केंद्र सरकार हर प्रोग्राम की तरह कोरोना वैक्सीन को एक तय कीमत पर राज्यों को देगी. अब ये राज्य सरकारों का फैसला है कि वो इसे फ्री में देते हैं या फिर नहीं. हेल्थ राज्य का मामला है, बिहार बीजेपी ने तय किया है कि वो बिहार में वैक्सीन फ्री देगी, सिंपल.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Oct 2020,04:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT