advertisement
वीडियो एडिटर: संदीप सुमन/आशुतोष भारद्वाज
वीडियो प्रोड्यूसर: कनिष्क दांगी
पीएम मोदी ने गांधी जी की 150 जयंती यानी 2 अक्टूबर 2019 तक देश को 'खुले में शौच' से मुक्त (Open Defecation Free) बनाने का लक्ष्य रखा था, स्वच्छ भारत ग्रामीण की वेबसाइट के मुताबिक 100% लक्ष्य हासिल किया जा चुका है, लेकिन क्या सच में हर घर में शौचालय है?
क्विंट बिहार के मधुबनी के राठी गांव में ये पता करने के लिए पहुंचा कि क्या ये गांव 'खुले में शौच' से मुक्त हुआ है? क्या बिहार के हर चुनावों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वालीं महिलाएं अब खुले में शौच से आजाद हैं?
राठी गांव की रहने वालीं 11वीं की छात्रा सरिता कुमारी ने क्विंट को बताया कि उन्हें शौचालय की बहुत दिक्कत होती है, उनका कहना है कि उनके घर में शौचालय नहीं है इसलिए उन्हें अपने घर से दूर जंगलों में जाना पड़ता है.
महिलाओं को शौचालय की दिकक्तों का सामना करना पड़ता है सरिता कुमारी की मां बताती हैं कि जब शौच के लिए जाते हैं, और आस-पास मर्द ज्यादा होते हैं तो ऐसे हो लौटना पड़ता है, रोकना पड़ता है खुद को, ऐसे में उनकी तबीयत भी कई बार खराब होती है.
राठी गांव में ही रहने वालीं एक महिला ने क्विंट से बातचीत में बताया कि वो बहुत गरीब हैं, खुद शैचालय नहीं बनवा सकते हैं, वो आगे कहती हैं-
गांव की मुखिया मुन्नी देवी का कहना है कि गांव में 1200 में से 600 शौचालय बन चुके हैं और 400 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण हुआ है.
लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक जो शौचालय बने हैं वो इस्तेमाल के लायक नहीं हैं. राठी गांव में रहने वाले रामदेव कामत बताते हैं कि उनके इलाके में 4 कमरे का शौचालय बना है जो अधूरा ही रह गया है, पिछले 4 महीने से किसी ने इसकी सुध नहीं ली. राठी गांव के ही रहने वाले अमर कामत बताते हैं कि-
स्थानीय सुशुल मंडल का कहना है कि जब कोई शौचालय बनवा लेता है तो उसे सरकार की तरफ स्कीम के तहत पैसा मिलना है, लेकिन उन तक वो पैसा नहीं पहुंचा, उनसे झूठ कहा जाता है, पैसे देने की बात पर टालने लगते हैं.
मधुबनी के विधायक रामप्रीत पासवान ने क्विंट से बातचीत में कहा है कि उन्होंने राज्य सरकार से गांव में शौचालय बनवाने की अर्जी दी है लेकिन राज्य सरकार का कहना है कि उनके पास गांव में जमीन नहीं है कि वो हर थोड़ी दूरी पर शौचालय बनवा पाए. रामप्रीत का ये भी दावा है कि उन्होंने हर मुमकिन कोशिश की है और आगे भी करेंगे. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि जिन लोगों ने शौचालय बनवाया है वो उनसे संपर्क कर उन्हें जल्द उनके हक का पैसा दिलवाने में काम करेंगे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)