advertisement
वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी
शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को कांग्रेस ने बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. पहली बार चुनाव लड़ रहे लव सिन्हा से क्विंट ने नेपोटिज्म, चुनौतियों और रणनीतियों को लेकर खास बातचीत की.
लव सिन्हा का कहना है कि पिछले चुनाव में वो पीछे से काम कर रहे थे, इस साल सामने से चुनाव लड़ रहे हैं, इसके अलावा कोई खास अंतर नहीं है. हमेशा से वो फिल्म और राजनीति दोनों ही संभालते रहे हैं.
लव सिन्हा का कहना है कि कांग्रेस ने मेरे काम को देखा, इसलिए मैं यहां हूं. मैंने कांग्रेस से टिकट नहीं मांगा. लोगों को उनके काम की वजह से ही चीजें मिलनी चाहिए.
नेपोटिज्म के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर मुझे इसका फायदा मिल रहा होता तो मुझे सीधे लोकसभा का टिकट दिया जाता. मैं तो विधानसभा से शुरुआत कर रहा हूं. मेरे पिताजी ने ना ही फिल्मों में सिफारिश की है ना ही राजनीति में सिफारिश की है. मेरे पिताजी सेल्फ मेड हैं और मेरा भी मानना है कि खुद ही इंसान जो बनना चाहता है वो बनता है.
संघर्ष को लेकर उनका कहना है कि जब पिताजी बीजेपी से जुड़े तब संसद में उनकी दो सीटें थीं. इसलिए कोई बात नहीं .इसको लेकर हम लड़ना नहीं छोड़ सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)