advertisement
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई जनाधार नहीं है. उन्होंने कहा कि असली मुकाबला उनकी पार्टी और बीजेपी के बीच है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तेजस्वी ने कहा, ''बिहार में, नीतीश कुमार का कोई जनाधार नहीं है. वह बिहार में अपने दम पर नहीं लड़ सकते. 1995 में जब समता पार्टी थी, वे केवल 7 सीटों तक सीमित थे. 2014 में, जब जेडीयू अपने दम पर लड़ी, तो उन्होंने केवल 2 सीटें जीतीं. बिहार में नीतीश कुमार कोई फैक्टर नहीं हैं. आरजेडी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है.''
इसके अलावा उन्होंने कहा,
सोमवार को होने वाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव का ट्वीट भी सामने आया है, जिसमें कहा गया है, ''15 वर्षों में क्या-क्या काम किया दिखाओ, वर्चुअल-फर्चुअल नहीं ऐक्चुअल में बताओ.''
बिहार में 243 विधानसभा क्षेत्र हैं. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म होने वाला है. ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य में चुनाव अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक बिहार में कोरोना वायरस महामारी के चलते चुनाव की तारीखों पर अंतिम फैसला नहीं लिया है और राजनीतिक दलों से सुझाव मांगे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)