Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे तेजस्वी,RJD ने किया बहिष्कार

बिहार: शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे तेजस्वी,RJD ने किया बहिष्कार

RJD का मानना है कि बदलाव का जनादेश NDA के खिलाफ है.

क्विंट हिंदी
बिहार चुनाव
Updated:
(फोटो: IANS)
i
null
(फोटो: IANS)

advertisement

बिहार में आज फिर NDA की सरकार बनने जा रही है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) राजभवन में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. RJD का मानना है कि बदलाव का जनादेश NDA के खिलाफ है.

RJD ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, “RJD शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है. बदलाव का जनादेश NDA के विरुद्ध है. जनादेश को ‘शासनादेश’ में बदल दिया गया. बिहार के बेरोजगारों, किसानों, संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है. NDA के फर्जीवाड़े से जनता आक्रोशित है. हम जनप्रतिनिधि हैं और जनता के साथ खड़े हैं.”

सूत्रों के मुताबिक, RJD नेता तेजस्वी यादव सहित पार्टी के कई नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में शमिल होने का निमंत्रण भेजा गया है.

RJD की ओर से किए गए एक दूसरे ट्वीट में लिखा गया है, “बिहार में दो मजबूरों की मजबूर सरकार बन रही है. एक शक्तिविहीन, शिथिल और भ्रष्ट प्रमाणित हो चुके मजबूर मुख्यमंत्री. दूसरा चेहराविहीन और तन्त्र प्रपंच को मजबूर वरिष्ठ घटक दल. इनकी मजबूरी है - NDA का जनाधार और तेजस्वी यादव को अपना सर्वाधिक प्रिय नेता स्वीकार कर चुका बिहार.”

नीतीश सातवीं बार बनेंगे मुख्यमंत्री

बिहार में 125 सीटों पर जीत हासिल करने वाली NDA ने नीतीश कुमार को अपना अगला मुख्यमंत्री चुना है. नीतीश सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. डिप्टी सीएम के पद पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. सबसे ज्यादा चर्चा तारकिशोर प्रसाद और रेणू देवी के नामों पर है. 15 नवंबर को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में प्रसाद को नेता और रेणु देवी को उपनेता चुना गया था.

तारकिशोर प्रसाद के एक बयान ने इन कयासों को और हवा दे दी है. उन्होंने कहा, “ऐसे संकेत हैं कि रेणु जी और मैं बिहार के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लें.”

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Nov 2020,01:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT