लोकसभा चुनाव 2019 के सेकेंड फेज के तहत गुरुवार को 95 सीटों पर वोटिंग हुई. इनमें बिहार, महाराष्ट्र, असम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और त्रिपुरा की 34 सीटें भी शामिल हैं. वोटों की गिनती 23 मई को होगी. इससे पहले 11 अप्रैल को फर्स्ट फेज के लिए वोटिंग हुई थी.
महाराष्ट्र की 10 सीटों पर 61.22% वोटिंग
असम की 5 सीटों पर 76.22% वोटिंग
बिहार की 5 सीटों पर 62.38% वोटिंग
ओडिशा की 5 सीटों पर 57.97% वोटिंग
छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर 71.40% वोटिंग
पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर 76.42% वोटिंग
जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर 76.42% वोटिंग
मणिपुर की 1 सीट पर 67.15% वोटिंग
वोटिंग खत्म होने के बाद देखें चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पश्चिम बंगाल (लोकसभा सीट- 3)
जलपाईगुड़ी
दार्जिलिंग
रायगंज
मणिपुर (लोकसभा सीट- 1)
आंतरिक मणिपुर
त्रिपुरा (लोक सभा सीट- 1)
त्रिपुरा पूर्व
किस राज्य में कितनी सीटों पर मतदान
बिहार (लोकसभा सीट- 5)
किशनगंज
कटिहार
पुर्णिया
भागलपुर
बांका
महाराष्ट्र (लोकसभा सीट- 10)
बुलढाना
अकोला
अमरावती
हिंगोली
नांदेड़
परभणी
बीड
उस्मानाबाद
लातूर
सोलापुर
असम ( लोकसभा सीट -5)
करीमगंज
सिलचर
मंगलदोई
ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट
नौगांव
ओडिशा(लोकसभा सीट- 5)
बरगढ़
सुंदरगढ़
बलांगीर
कंधमाल
अस्का
छत्तीसगढ़ (लोकसभा सीट-3)
राजनंदगांव
महासमुंद
कांकेर
महाराष्ट्र: नांदेड़ लोकसभा सीट के पोलिंग स्टेशन नंबर 269 पर वोटिंग के लिए तैयारियां जारी.
(फोटो: ANI)
लोकसभा चुनाव 2019, सेकेंड फेज: वोटिंग से पहले असम की नगांव सीट के पोलिंग स्टेशन नंबर 37 और 38 के बाहर की तस्वीरें.
बिहार: भागलपुर लोकसभा सीट के पोलिंग स्टेशन नंबर 38 और 39 से तस्वीरें.
सिलचर, असम: सिलचर लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार सुष्मिता देव ने डाला अपना वोट.
(फोटो: ANI)
पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया बूथ कैप्चरिंग की कोशिश का आरोप
पश्चिम बंगाल: बीजेपी महासचिव और रायगंज से पार्टी की उम्मीदवार देवश्री चौधरी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया बूथ कैप्चरिंग की कोशिश का आरोप.
(फोटो: ANI)
लोकसभा चुनाव 2019: मणिपुर में सुबह 11 बजे तक हुई 32.18% वोटिंग.
लोकसभा चुनाव 2019 के सेकेंड फेज के तहत मणिपुर में सुबह 11 बजे तक हुई 32.18% वोटिंग.
महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ और नांदेड़ से सांसद अशोक चव्हाण ने किया मतदान.
West Bengal Election Voting: पश्चिम बंगाल में सुरक्षाकर्मियों ने किया लाठीचार्ज
इस्लामपुर, पश्चिम बंगाल: NH-34 ब्लॉक करने वाले स्थानीय लोगों पर सुरक्षाकर्मियों ने किया लाठीचार्ज, छोड़ी आंसू गैस. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें वोट करने से रोका था, इसी के विरोध में उन्होंने NH-34 ब्लॉक किया था.
(फोटो: ANI)(फोटो: ANI)(फोटो: ANI)
बिहार में सुबह 11 बजे तक 18.97 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2019 के सेकेंड फेज के तहत बिहार में सुबह 11 बजे तक हुई 18.97 फीसदी वोटिंग.
ओडिशा: ईवीएम में खराबी से कुछ जगहों पर मतदान में देरी
ओडिशा के कुछ मतदान केंद्रों पर गुरुवार को ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान में देरी हुई. यहां लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच लोकसभा सीटों और 35 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं.
सुंदरगढ़ में तालसेरा विधानसभा क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत की गई, जबकि बोनाई विधानसभा सीट के छह मतदान केंद्रों पर भी मतदान में देरी हुई.
पश्चिम बंगाल: माकपा सांसद सलीम की कार पर हमला
पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से रायगंज के सांसद और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता मोहम्मद सलीम की कार पर गुरुवार को हमला किया.
सलीम ने आरोप लगाया कि वो इस्लामपुर स्थित एक मतदान केंद्र की तरफ जा रहे थे 'जहां तृणमूल कांग्रेस के समर्थक मतों की धांधली में लगे हुए थे.' उन्होंने आरोप लगाया कि रास्ते में उनके काफिले पर 'गुंडों' ने हमला किया. हमले में सलीम की सफेद रंग की एसयूवी का शीशा टूट गया और उन्हें मामूली चोट आई.
ओडिशा में BJP प्रत्याशी की कार से मिले चार लाख रुपये
ओडिशा के ढेंकनाल जिले में बीजेपी प्रत्याशी की कार से गुरुवार को निगरानी दस्ते ने चार लाख रुपये की नकदी बरामद की. पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी दी. ढेंकनाल पुलिस अधीक्षक अनुपमा जेम्स ने बताया कि ये धनराशि उस समय जब्त कर ली गई जब हिंडोल विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार अशोक नायक इस धन के स्रोत के बारे में उत्तर नहीं दे सके.
Chhattisgarh Polling Percentage: 3 लोकसभा क्षेत्रों में 3 बजे तक 59.72 फीसदी वोटिंग हुई
लोकसभा चुनाव 2019, सेकेंड फेज: बिहार में दोपहर 4 बजे तक हुई 52.2 फीसदी वोटिंग.
छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में दोपहर बाद तीन बजे तक लगभग 60 फीसदी मतदान
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. दोपहर बाद तीन बजे तक क्षेत्र के लगभग 60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. वहीं नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग खत्म हो गई है.
महाराष्ट्र में 3 बजे तक दर्ज हुआ 46.63 फीसदी मतदान
महाराष्ट्र की 10 लोकसभा सीटों पर दोपहर तीन बजे तक औसतन 46.63 फीसदी मतदान हुआ है. इस फेज के चुनाव में नांदेड से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण जबकि पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे सोलापुर सीट से मैदान में हैं.
2019 Election: जानिए, फेज 2 की टॉप 13 लोकसभा सीटों का एनालिसिस
लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में शाम 5 बजे तक हुई 58.14 फीसदी वोटिंग.
Election 2019: बंगाल में छिटपुट हिंसा के बीच मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में हिंसा की घटनाओं की खबर सामने आई. एक घटना में सीपीआई (एम) के एक उम्मीदवार पर हमला किया गया और एक ईवीएम मशीन तोड़ी गई.
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कोलकाता में बताया कि दोपहर तीन बजे तक 65.43 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जिसमें रायगंज में 61.84 फीसदी, जलपाईगुड़ी में 71.32 फीसदी और दार्जिलिंग में 63.14 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
दार्जिलिंग सीट के चोपरा में सर्वाधिक हिंसा की खबर है, जहां मतदाताओं ने अपनी सुरक्षा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ जवानों को तैनात करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. साल 2009 और 2014 में इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
Election 2019: दूसरे फेज में 5 बजे तक कहां कितनी वोटिंग हुई, देखिए यहां
(फोटो: ANI)
दूसरे फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद चुनाव आयोग की प्रेस काॅन्फ्रेंस
दूसरे फेज में बिहार में 62 फीसदी वोटिंग
बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के तहत पांच सीटों के लिए मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से खत्म हो गया. इन लोकसभा सीटों में नक्सल प्रभावित दो विधानसभा क्षेत्रों में चार बजे मतदान खत्म हो गया था, जबकि अन्य क्षेत्रों में छह बजे तक मतदान का कार्य चलता रहा. इन सभी क्षेत्रों में करीब 62 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
बिहार में महागठबंधन और एनडीए में सीधा मुकाबला माना जा रहा है, हालांकि कुछ क्षेत्रों में मुकाबला त्रिकोणात्मक भी देखने को मिल रहा है.
दूसरे फेज में बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर 62.52 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को असम की 14 लोकसभा सीटों के लिए शाम पांच बजे तक 73.32 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है, क्योंकि कुछ केंद्रों पर लंबी कतारों के कारण मतदान पांच बजे के बाद भी जारी रहा.
करीमगंज में शाम पांच बजे तक 71.41 फीसदी, सिलचर में 71.79 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. दिफु में 69.51 फीसदी, मंगलदई में 75.07 फीसदी और नौगोंग में 75.71 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)