advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर 66.06 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. दोपहर 3 बजे तक यूपी की आठ सीटों पर 50.39 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. देखिए- संसदीय सीट वार वोटिंग प्रतिशत-
फतेहपुर सीकरी के एक गांव ने चुनाव का बहिष्कार किया है. गांव वालों ने उचित सिंचाई की व्यवस्था न होने के चलते चुनाव का बहिष्कार किया है. मंगोली कला गांव में स्थित बूथ नंबर 41 के पोलिंग अधिकारियों का कहना है कि यहां अभी तक कोई भी वोट डालने नहीं आया.
उत्तर प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 38.94 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. यूपी में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है.
अमरोहा से बीजेपी उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर ने फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि जो महिलाएं बुर्का पहनकर वोट डालने आ रही हैं उनकी पहचान नहीं की जा रही है. तंवर ने दावा किया कि उन्होंने एक आदमी को बुर्के में देखा.
बुलंदशहर बीजेपी सांसद भोला सिंह को नजरबंद कर लिया गया है. उनका बूथ में जाने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो वोटर्स के साथ खड़े नजर आए. इस दौरान उन्होंने वोटर्स के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. जिसके बाद डीएम ने उन्हें नजरबंद करने के आदेश दिए.
उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. फिलहाल सबसे ज्यादा वोटिंग हाथरस लोकसभा सीट पर हुई है. इस सीट पर 11 बजे तक 25.93 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
बीजेपी नेता और मथुरा से लोकसभा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा में मेरे प्रयासों से विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि एसपी-बीएसपी का काम सिर्फ एक दूसरे से लड़ना है.
आगरा में 80 साल की बुजुर्ग महिला अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाती हुईं 80 वर्षीय मिथिलेश देवी
कांग्रेस नेता और फतेहपुर सीकरी से लोकसभा उम्मीदवार राज बब्बर ने वोट डाला है. उन्होंने आगरा के राधा बल्लभ इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर आकर मतदान किया. उन्होंने कहा, हर किसी की हार-जीत का फैसला दूसरे चरण की वोटिंग में तय हो जाएगा. ये मेरा घर है लोगों ने मुझे बुलाया है.
यूपी के पूर्व सीएम और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दूसरे चरण में मतदान के लिए अपील की. उन्होंने लिखा, ‘आज के दूसरे चरण के मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. लोकतंत्र में एक दिन का मतदान न केवल पांच साल बल्कि आने वाले दशकों की भी दिशा तय करता है. सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें!’
यूपी कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालकर बाहर आने के बाद उन्होंने स्याही लगी उंगली दिखाई. शर्मा ने मथुरा के बूथ नंबर 48 में जाकर मतदान किया.
उत्तर प्रदेश के मथुरा में लोग वोटिंग शुरू होते ही अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच गए. गंथोली गांव के बूथ नंबर 46 में लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते लोग.
आगरा के बाह में सुबह-सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग कर वापस लौटते हुए बुजुर्ग.
यूपी में स्कूलों की छात्राओं ने अपने हाथों पर मेंहदी लगाकर लोगों से मतदान की अपील की और उन्हें वोटिंग को लेकर जागरुक किया. सभी छात्राओं के हाथों पर अलग-अलग मैसेज लिखे हैं.
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 8 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. आगरा में एक पोलिंग बूथ को कुछ इस तरह से सजाया गया है. इस बूथ पर वोटर्स के स्वागत के लिए फूल और रेड कारपेट बिछाया गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोट डालने की अपील की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, आज लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. मुझे यकीन है कि जिनके क्षेत्र में पोलिंग है वो लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना योगदान देंगे. मुझे आशा है कि ज्यादा से ज्यादा युवा वोट डालने जाएंगे.
यूपी के इटावा में मतदान के लिए रंगोली तैयार की गई. ये रंगोली एक पूरे हॉल में तैयार हुई. लोगों को वोट के प्रति जागरुक करने के लिए ये अनोखी रंगोली तैयार की गई है. इस रंगोली का वीडियो चीफ इलेक्शन ऑफिसर उत्तर प्रदेश के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है.
दूसरे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इनमें मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर, आगरा से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एस.पी. सिंह बघेल और हाथरस से पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन प्रमुख हैं.
मथुरा में मौजूदा सांसद हेमा मालिनी का मुकाबला महागठबंधन के उम्मीदवार आरएलडी के नरेन्द्र सिंह और कांग्रेस के महेश पाठक से है. हेमा ने साल 2014 में मथुरा सीट आसानी से जीती थी, लेकिन इस बार उन्हें प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 18 Apr 2019,06:14 AM IST