Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019| दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर 66.06 फीसदी वोटिंग

चुनाव 2019| दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर 66.06 फीसदी वोटिंग

दूसरे चरण के चुनाव में दांव पर इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
बुलंदशहर में एक पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं
i
बुलंदशहर में एक पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं
(फोटोः PTI)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर 66.06 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.

  1. नगीना - 62.10 फीसदी
  2. अमरोहा - 68.77 फीसदी
  3. बुलंदशहर - 62.14 फीसदी
  4. अलीगढ़ - 62.80 फीसदी
  5. हाथरस - 61.25 फीसदी
  6. मथुरा - 60.56 फीसदी
  7. आगरा - 59.60 फीसदी
  8. फतेहपुर सीकरी - 61.16 फीसदी

दूसरे चरण में सबसे ज्यादा अमरोहा में 68.77 फीसदी वोटिंग

  1. नगीना - 62.10 फीसदी
  2. अमरोहा - 68.77 फीसदी
  3. बुलंदशहर - 62.14 फीसदी
  4. अलीगढ़ - 62.80 फीसदी
  5. हाथरस - 61.25 फीसदी
  6. मथुरा - 60.56 फीसदी
  7. आगरा - 59.60 फीसदी
  8. फतेहपुर सीकरी - 61.16 फीसदी

चुनाव 2019| दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर 62.30 फीसदी वोटिंग

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE

शाम 5 बजे तक अमरोहा में सबसे ज्यादा 64.26 फीसदी वोटिंग

  1. नगीना - 58 फीसदी
  2. अमरोहा - 64.26 फीसदी
  3. बुलंदशहर - 57.70 फीसदी
  4. अलीगढ़ - 60.20 फीसदी
  5. हाथरस - 58.17 फीसदी
  6. मथुरा - 56.60 फीसदी
  7. आगरा - 55.96 फीसदी
  8. फतेहपुर सीकरी - 57.99 फीसदी

दूसरा चरणः उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 58.61 फीसदी वोटिंग

दोपहर तीन बजे तक अमरोहा में सबसे ज्यादा 54.62 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. दोपहर 3 बजे तक यूपी की आठ सीटों पर 50.39 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. देखिए- संसदीय सीट वार वोटिंग प्रतिशत-

  1. नगीना - 51.67 फीसदी
  2. अमरोहा - 54.62 फीसदी
  3. बुलंदशहर - 52.00 फीसदी
  4. अलीगढ़ - 48.80 फीसदी
  5. हाथरस - 49.19 फीसदी
  6. मथुरा - 48.10 फीसदी
  7. आगरा - 49.07 फीसदी
  8. फतेहपुर सीकरी - 49.70 फीसदी

दूसरा चरणः उत्तर प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 50.39 फीसदी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में मतदान के दौरान कुछ यूं नजर आए वोटर्स

फतेहपुर सीकरी में गांव वालों ने किया चुनाव का बायकॉट

फतेहपुर सीकरी के एक गांव ने चुनाव का बहिष्कार किया है. गांव वालों ने उचित सिंचाई की व्यवस्था न होने के चलते चुनाव का बहिष्कार किया है. मंगोली कला गांव में स्थित बूथ नंबर 41 के पोलिंग अधिकारियों का कहना है कि यहां अभी तक कोई भी वोट डालने नहीं आया.

यूपी में दोपहर एक बजे तक 38.94 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 38.94 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. यूपी में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है.

बीजेपी उम्मीदवार कंवर सिंह ने लगाए फर्जी वोटिंग के आरोप

अमरोहा से बीजेपी उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर ने फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि जो महिलाएं बुर्का पहनकर वोट डालने आ रही हैं उनकी पहचान नहीं की जा रही है. तंवर ने दावा किया कि उन्होंने एक आदमी को बुर्के में देखा.

बीजेपी सांसद भोला सिंह को किया नजरबंद

बुलंदशहर बीजेपी सांसद भोला सिंह को नजरबंद कर लिया गया है. उनका बूथ में जाने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो वोटर्स के साथ खड़े नजर आए. इस दौरान उन्होंने वोटर्स के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. जिसके बाद डीएम ने उन्हें नजरबंद करने के आदेश दिए.

लोकसभा चुनाव फेज 2 की हर ताजा जानकारी

यूपी में 11 बजे तक 24.31 % वोटिंग

उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. फिलहाल सबसे ज्यादा वोटिंग हाथरस लोकसभा सीट पर हुई है. इस सीट पर 11 बजे तक 25.93 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

हेमा मालिनी बोली, मथुरा में मेरी कोशिशों से हुआ विकास

बीजेपी नेता और मथुरा से लोकसभा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा में मेरे प्रयासों से विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि एसपी-बीएसपी का काम सिर्फ एक दूसरे से लड़ना है.

लोकसभा चुनाव 2019: अलीगढ़ में कुछ ऐसे बने हैं मॉडल वोटिंग सेंटर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में 9 बजे तक कुल 10.76 प्रतिशत वोटिंग

(फोटो: CEOUP)

9 बजे तक उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर इतने प्रतिशत मतदान

(फोटो: CEOUP)

आगरा में 80 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट

आगरा में 80 साल की बुजुर्ग महिला अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाती हुईं 80 वर्षीय मिथिलेश देवी

लोकसभा चुनाव दूसरा फेज: कांग्रेस नेता राज बब्बर ने डाला वोट

कांग्रेस नेता और फतेहपुर सीकरी से लोकसभा उम्मीदवार राज बब्बर ने वोट डाला है. उन्होंने आगरा के राधा बल्लभ इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर आकर मतदान किया. उन्होंने कहा, हर किसी की हार-जीत का फैसला दूसरे चरण की वोटिंग में तय हो जाएगा. ये मेरा घर है लोगों ने मुझे बुलाया है.

वोट देने से पहले जानें ये जरूरी बातें

अखिलेश यादव ने की मतदान की अपील

यूपी के पूर्व सीएम और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दूसरे चरण में मतदान के लिए अपील की. उन्होंने लिखा, ‘आज के दूसरे चरण के मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. लोकतंत्र में एक दिन का मतदान न केवल पांच साल बल्कि आने वाले दशकों की भी दिशा तय करता है. सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें!’

यूपी के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने डाला वोट

यूपी कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालकर बाहर आने के बाद उन्होंने स्याही लगी उंगली दिखाई. शर्मा ने मथुरा के बूथ नंबर 48 में जाकर मतदान किया.

मथुरा में वोट डालने के लिए कतार में खड़े लोग

उत्तर प्रदेश के मथुरा में लोग वोटिंग शुरू होते ही अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच गए. गंथोली गांव के बूथ नंबर 46 में लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते लोग.

दूसरे चरण के मतदान से जुड़ी हर बात

आगरा में वोट डालकर आते बुजुर्ग

आगरा के बाह में सुबह-सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग कर वापस लौटते हुए बुजुर्ग.

छात्राओं ने इस तरह किया लोगों को जागरुक

यूपी में स्कूलों की छात्राओं ने अपने हाथों पर मेंहदी लगाकर लोगों से मतदान की अपील की और उन्हें वोटिंग को लेकर जागरुक किया. सभी छात्राओं के हाथों पर अलग-अलग मैसेज लिखे हैं.

आगरा में ऐसे सजाया गया पोलिंग बूथ

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 8 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. आगरा में एक पोलिंग बूथ को कुछ इस तरह से सजाया गया है. इस बूथ पर वोटर्स के स्वागत के लिए फूल और रेड कारपेट बिछाया गया है.

पीएम मोदी युवाओं से की वोट डालने की अपील

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोट डालने की अपील की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, आज लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. मुझे यकीन है कि जिनके क्षेत्र में पोलिंग है वो लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना योगदान देंगे. मुझे आशा है कि ज्यादा से ज्यादा युवा वोट डालने जाएंगे.

यूपी के इटावा में मतदान की रंगोली

यूपी के इटावा में मतदान के लिए रंगोली तैयार की गई. ये रंगोली एक पूरे हॉल में तैयार हुई. लोगों को वोट के प्रति जागरुक करने के लिए ये अनोखी रंगोली तैयार की गई है. इस रंगोली का वीडियो चीफ इलेक्शन ऑफिसर उत्तर प्रदेश के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है.

दूसरे चरण की चुनाव तैयारियों पर एक नजर

  • दूसरे चरण के चुनाव में नगीना (सुरक्षित) से सात, अमरोहा से 10, बुलंदशहर (सुरक्षित) से 10, अलीगढ़ से 14, हाथरस (सुरक्षित) से आठ, मथुरा से 13, आगरा (सुरक्षित) से 11 और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं
  • दूसरे चरण की आठ लोकसभा सीटों पर कुल 1.40 करोड़ वोटर हैं. इसमें 75.83 लाख पुरुष, 64.92 लाख महिला और 878 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं
  • मतदान के लिए सभी आठ लोकसभा क्षेत्रों में कुल 16,162 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं
  • पोलिंग बूथ पर निगरानी के लिए 1121 डिजिटल कैमरे, 781 वीडियो कैमरे और 1614 वेब कास्टिंग कैमरे लगाए गए हैं
  • इन संसदीय क्षेत्रों में 1598 माइक्रो ऑब्जर्वर, 1346 सेक्टर, 187 जोनल और 617 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं
  • निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 10,6,203 मतदान कर्मियों के अलावा पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल और पीएसी के जवान भी लगाए गए हैं

दूसरे चरण के चुनाव में दांव पर इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा

दूसरे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इनमें मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर, आगरा से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एस.पी. सिंह बघेल और हाथरस से पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन प्रमुख हैं.

मथुरा में मौजूदा सांसद हेमा मालिनी का मुकाबला महागठबंधन के उम्मीदवार आरएलडी के नरेन्द्र सिंह और कांग्रेस के महेश पाठक से है. हेमा ने साल 2014 में मथुरा सीट आसानी से जीती थी, लेकिन इस बार उन्हें प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Apr 2019,06:14 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT