Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बंगाल में बवाल, अमित शाह के रोड शो में भिड़े BJP-TMC समर्थक, आगजनी

बंगाल में बवाल, अमित शाह के रोड शो में भिड़े BJP-TMC समर्थक, आगजनी

बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर इस घटना का आरोप लगाया है.

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
बंगाल में शाह की रैली में चले डंडे
i
बंगाल में शाह की रैली में चले डंडे
(फोटो: PTI)

advertisement

कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में मंगलवार को बड़ा हंगामा हो गया. रोड शो के दौरान अमित शाह के ट्रक पर पहले डंडे फेंके गए. इसके बाद पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह तोड़फोड़, पत्थरबाजी और आगजनी की. इस घटना में बीजेपी के कई कार्यकर्ता घायल हो गए. बीजेपी ने हंगामे के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.

अमित शाह ने कहा, "टीएमसी के समर्थकों ने हमारे रोड शो पर हमला किया और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भिड़ गए. लेकिन फिर भी हमने अपनी रैली तय जगह पर पूरी की. मुझे उम्मीद है कि बंगाल के लोग इसका करारा जवाब देंगे."

चुनाव के दौरान पूरे देश में कहीं भी हिंसा नहीं हो रही है. सिर्फ ममता बनर्जी के राज्य पश्चिम बंगाल में हिंसा हो रही है. चुनाव आयोग इस मामले पर चुप्पी साधे बैठी है. आयोग को इस मामले पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
अमित शाह, अध्यक्ष, बीजेपी

लोकल मीडिया के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस का छात्र संगठन अमित शाह की रैली के खिलाफ पहले ही विरोध प्रदर्शन कर रहा था. टीएमसी समर्थकों की ओर से कथित रूप से रैली में पथराव के बाद हंगामा हो गया. उसके बाद बीजेपी समर्थकों ने भी उन पर हमला किया. हंगामे के दौरान प्रदर्शनकारियों ने विद्यासागर कॉलेज में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति भी तोड़ दी. हंगामे के बाद देर रात ममता बनर्जी विद्यासागर कॉलेज भी पहुंची.

प्रदर्शनकारियों ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति भी तोड़ दी(फोटो: ANI)

शाह से पहले पहुंची पुलिस, हटाए झंडे-पोस्टर

इससे पहले मंगलवार को कोलकाता में अमित शाह के रैली स्थल पर पहुंचने से पहले पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने बीजेपी नेताओं से रैली की इजाजत के कागजात मांगे. बीजेपी का आरोप है कि कोलकाता पुलिस ने रैली स्थल पर लगे मोदी-शाह के पोस्टर फाड़ दिए हैं और मंच को तोड़ने की धमकी दी है.

मौके पर टीएमसी के कार्यकर्ता भी पहुंच गए. बीजेपी का आरोप है कि अमित शाह के रोडशो से पहले कोलकाता पुलिस और टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पोस्टर फाड़ दिए. पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा-

ममता जी के गुंडों और पुलिस ने सभी पोस्टर और झंडे हटा दिए. जब हम लोग यहां पहुंचे तब तक वो यहां से निकल गए.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोलकाता पुलिस का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर पोस्टर-बैनर हटाए गए हैं. आयोग के अधिकारियों के अनुसार, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है. उधर, बीजेपी ने ममता बनर्जी और टीएमसी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता कैलाश विजय वर्गीय और बाबुल सुप्रियो ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की है.

बता दें, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सातवें चरण के चुनाव के लिए उत्तर कोलकाता लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के लिए रोड शो और रैली करने पहुंचे थे. सातवें चरण में 59 सीटों पर मतदान है. ममता इससे पहले अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई नेताओं की रैली पर रोक लगा चुकी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 May 2019,07:39 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT