मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्मृति ईरानी से राजीव चंद्रशेखर तक, मोदी सरकार के कितने मंत्री लोकसभा चुनाव हारे?

स्मृति ईरानी से राजीव चंद्रशेखर तक, मोदी सरकार के कितने मंत्री लोकसभा चुनाव हारे?

Lok Sabha Election Result 2024: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अकेले केंद्र की मोदी सरकार के 6 मंत्री चुनाव हार गए हैं.

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>स्मृति ईरानी से राजीव चंद्रशेखर तक, मोदी सरकार के कितने मंत्री लोकसभा चुनाव हारे?</p></div>
i

स्मृति ईरानी से राजीव चंद्रशेखर तक, मोदी सरकार के कितने मंत्री लोकसभा चुनाव हारे?

(फोटो: तेजस्विता उपाध्याय/क्विंट हिंदी)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कई मायनों में चौंकाने वाले रहे हैं. चुनाव परिणाम ने एग्जिट पोल से लेकर भगवा खेमें के '400 पार' के नारे को एक दुःस्वप्न बनाकर रख दिया और इसका नतीजा ये हुआ कि मोदी सरकार के कई मंत्री चुनाव हार गए. इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ​​राजीव चंद्रशेखर, अजय मिश्रा टेनी और अर्जुन मुंडा जैसे दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है. कौन-कौन हारा, आइये उनके बारे में जानते हैं.

स्मृति ईरानी

अमेठी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. यहां गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा ने मोदी सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी को 167196 लाख वोटों से हरा दिया.

अजय मिश्रा टेनी

लखीमपुर खीरी सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा को 34 हजार 329 वोटों से जीत मिली है. वर्मा को 5, 57,365 वोट मिले जबकि पहले रनर अप रहे बीजेपी प्रत्याशी अजय मिश्रा को 5, 23, 036 वोट मिले.

राजीव चंद्रशेखर

केरल में आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर को कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर के हाथों 16,077 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. चंद्रशेखर ने पीटीआई से कहा, "हम बहुत करीब आ गए हैं और हमने रिकॉर्ड अंतर और वोट शेयर बनाया है. यह निराशाजनक है कि मैं आज जीत नहीं सका, लेकिन मैंने साफ-सुथरा अभियान चलाया."

महेंद्र नाथ पांडेय

यूपी की चंदौली सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और मोदी सरकार में मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय को 21 हजार 565 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह ने हराया, जिन्हें 4, 74, 446 वोट मिले हैं.

कौशल किशोर

यूपी की मोहनलालगंज सीट पर कौशल किशोर को समाजवादी पार्टी के आरके चौधरी के हाथों 70292 वोट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. एसपी प्रत्याशी को 667869 वोट मिले जबकि बीजेपी के कौशल किशोर को 597577 वोट मिले.

साध्वी निरंजन ज्योति

उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति को 33199 वोट से हार का सामना करना पड़ा. उन्हें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने हराया है. पटेल को 500328 वोट मिले जबकि बीजेपी नेता को 467129 वोट मिले हैं.

संजीव बालयान

यूपी की मुजफ्फरनगर सीट पर मोदी के मंत्री संजीव बालयान को भी हार का सामना करना पड़ा. उन्हें समाजवादी पार्टी के हरेंद्र सिंह मलिक 24672 वोटों से हराया. मलिक को 4,70,721 और बीजेपी प्रत्याशी को 446049 वोट मिले हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आरके सिंह

बिहार की आरा सीट पर मंत्री आरके सिंह को 59808 वोट से हार का सामना करना पड़ा. सिंह को 469574 वोट मिले जबकि सीपीआई (एमएल) लिबरेशन के विजयी प्रत्याशी सुदामा प्रसाद को 529382 वोट मिले.

अर्जुन मुंडा

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक और प्रमुख आदिवासी चेहरा, जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा झारखंड के खूंटी सीट पर कांग्रेस के काली चरण मुंडा से 1.45 लाख मतों के अंतर से हार गए.

भगवंत खुबा

कर्नाटक के बीदर में केंद्रीय उर्वरक मंत्री भगवंत खुबा कांग्रेस के सागर ईश्वर खादरे से 1.28 लाख वोटों से हार गए.

देबाश्री चौधरी

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबाश्री चौधरी को कोलकाता दक्षिण से तृणमूल कांग्रेस की माला रॉय से 1.8 लाख वोटों से हार गईं.

निसिथ प्रामाणिक

कूचबिहार में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक को टीएमसी के जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया से 39,000 वोटों से हार गए.

कैलाश चौधरी

राजस्थान की बाड़मेर सीट पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी चुनाव हार गए. उन्हें 417943 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. यहां पर कांग्रेस के उम्मेद राम बेनीवाल को जीत हासिल हुई है.

सुभाष सरकार

शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार पश्चिम बंगाल की बांकुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अरूप चक्रवर्ती से 32,778 वोटों के अंतर से हार गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 04 Jun 2024,11:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT