मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Election Results 2024: नीतीश और नायडू के हाथ में नंबर, अगली मोदी सरकार में अ'सरदार' रहेंगे?

Election Results 2024: नीतीश और नायडू के हाथ में नंबर, अगली मोदी सरकार में अ'सरदार' रहेंगे?

Lok Sabha Election Results 2024: बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है, इसलिए बहुमत की चाबी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के पास है.

आदित्य मेनन
चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>Lok Sabha Election Results 2024:</p></div>
i

Lok Sabha Election Results 2024:

(कामरान अख्तर/द क्विंट)

advertisement

Lok Sabha Election Results 2024: भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मामूली बहुमत मिलता दिख रहा है. यह साफ प्रतीत होता है कि बीजेपी अपने दम पर बहुमत के जादुई आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी. आर्टिकल लिखे जाने तक बीजेपी 237 सीटों पर आगे थी.

ऐसी स्थिति में सबकी नजर बीजेपी के चुनाव पूर्व सहयोगियों पर है. इसमें सबसे बड़ी खिलाड़ी नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) और एन चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी होगी. खबर लिखे जाने तक जेडीयू 14 सीटों पर और टीडीपी 16 सीटों पर आगे थी.

इन दोनों पार्टियों के पास अब सरकार बनाने के लिए ट्रंप कार्ड मौजूद है.

जेडीयू और टीडीपी के लिए क्यों महत्वपूर्ण है यह जीत?

चंद्रबाबू नायडू के लिए यह जीत सोने पर सुहागा है क्योंकि उनकी पार्टी आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने दम पर भारी बहुमत की ओर बढ़ रही है. इस स्टोरी को लिखने के समय, टीडीपी अपने दम पर आंध्र प्रदेश विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रही थी. हालांकि उसने जन सेना पार्टी और बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा है.

2018 में करारी हार के छह साल बाद, नायडू 2024 के चुनावों से पहले एनडीए में फिर से शामिल हो गए थे. 2019 के लोकसभा चुनावों और उसके साथ हुए विधानसभा चुनावों में टीडीपी का सफाया हो गया. यह जीत उनके लिए एक बड़ी वापसी है और वो चौथी बार आंध्र प्रदेश के सीएम बनेंगे.

नीतीश कुमार के लिए, इंडिया ब्लॉक छोड़कर एनडीए में शामिल होना एक बड़ा जुआ था. वह इंडिया गठबंधन के अगुआ नेता थे और इसके जाति जनगणना वादे का चेहरा भी थे.

ऐसा लगता है कि उनका दांव सफल हो गया क्योंकि एनडीए ने बिहार की 40 में से 30 से अधिक सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है. हालांकि यह आंकड़ा 2019 से कम है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आगे क्या करेंगे दोनों नेता?

दोनों पार्टियां एनडीए के साथ रहेंगी या पाला बदल लेंगी, इस पर अटकलें जोरों पर हैं.

नायडू को आंध्र प्रदेश में सरकार बनाने के लिए बीजेपी के समर्थन की आवश्यकता नहीं है, लेकिन इसकी संभावना नहीं है कि वह अपने विजयी गठबंधन को अस्थिर कर देंगे.

नीतीश कुमार भी अपनी नई ताकत का इस्तेमाल यह आश्वासन पाने के लिए कर सकते हैं कि बीजेपी बिहार में उनकी सरकार को परेशान नहीं करेगी और उन्हें 2025 तक सरकार चलाने देगी.

यदि बीजेपी के पास तब तक लोकसभा में बहुमत को लेकर अनिश्चितता बनी रहती है तो नीतीश कुमार 2025 के चुनावों के लिए गठबंधन का सीएम चेहरा बने रहने पर भी जोर दे सकते हैं.

हालांकि, नीतीश के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए उनके पाला बदलने की संभावना हमेशा बनी रहेगी.

इसका एनडीए पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

अगर यह माना जाए कि नीतीश और नायडू, दोनों एनडीए के भीतर बने रहेंगे, तब उनका केंद्र सरकार की नीतियों पर प्रभाव पड़ने की संभावना है. टीडीपी और जेडीयू दोनों कभी भी बीजेपी के साथ अपने पहले के गठबंधन के दौरान भी हिंदुत्व समर्थक नहीं रहे हैं.

दोनों पार्टियां अल्पसंख्यक वोटों पर गंभीर रूप से निर्भर नहीं हैं, लेकिन वे अल्पसंख्यकों के बीच समर्थन चाहती हैं और सरकार के बहुत मजबूत हिंदुत्व समर्थक रुख के साथ सहज नहीं होंगी.

पूरी संभावना है कि यदि वे एनडीए में बने रहते हैं, तो इसबात पर जोर देंगे कि निर्णय मिलकर लिए जाएं.

इन दोनों पार्टियों का बीजेपी के पुराने नेताओं के साथ-साथ आरएसएस के अंदर अपना स्वतंत्र समीकरण भी है. इससे उन्हें पीएम मोदी के मुकाबले अहमियत देगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT