मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव में BJP के 27 मुस्लिम उम्मीदवारों का क्या हुआ?

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव में BJP के 27 मुस्लिम उम्मीदवारों का क्या हुआ?

Assembly Election 2024 Results: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा को मिलाकर बीजेपी ने कुल 27 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था.

आशुतोष कुमार सिंह
चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बीजेपी की बाइक रैली में शामिल युवक</p></div>
i

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बीजेपी की बाइक रैली में शामिल युवक

(फोटो: अरबाब अली/द क्विंट)

advertisement

Assembly Election Results: मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट नहीं देने के लगते आ रहे आरोपों के बीच बीजेपी ने इस बार गेम प्लान बदला. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मिलाकर 27 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतार दिए. लेकिन क्या नतीजों पर कुछ फर्क पड़ा?

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं. मंगलवार, 8 अक्टूबर को ईवीएम का पिटारा खुला तो हरियाणा के लिए एग्जिट पोल के तमाम अनुमान एकदम फेल हो गए. हरियाणा में बीजेपी शानदार प्रदर्शन करते हुए सरकार बनाने जा रही है. वहीं जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

ऐसे में आपका एक सवाल हो सकता है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में बीजेपी ने जो मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे उनमें से कितनों को जीत मिली है. चलिए बताते हैं.

जम्मू-कश्मीर

10 साल बाद जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव हुए तो पार्टी ने 1-2 नहीं कुल 25 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया. पार्टी ने जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से 62 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जिनमें से 25 मुस्लिम उम्मीदवार थे, यानी 40.30%. मुस्लिम बीजेपी उम्मीदवारों वाली सीटें हैं:

कुपवाड़ा (जिला)

  • करनाह: मोहम्मद इदरीस करनाही (11321 वोटों से हारकर 5 नंबर पर)

  • हंदवाड़ा: गुलाम मोहम्मद मीर (28062 वोटों से हारकर 5 नंबर पर)

बांदीपोरा

  • सोनावरी: अब्दुल रशीद खान (30511 वोटों से हारकर 10 नंबर पर)

  • बांदीपोरा: नासिर अहमद लोन (19195 वोटों से हारकर 12 नंबर पर)

  • गुरेज: फकीर मोहम्मद खान (1132 वोटों से हारकर 2 नंबर पर)

श्रीनगर

  • लाल चौक: इंजीनियर ऐजाज़ हुसैन (13450 वोटों से हारकर  5 नंबर पर)

  • चनापोरा: हिलाल अहमद वानी (12995 वोटों से हारकर  4 नंबर पर)

  • ईदगाह: आरिफ माजिद (7221 वोटों से हारकर  8 नंबर पर)

बडगाम

  • खान साहब: अली मोहम्मद मीर (31620 वोटों से हारकर 5 नंबर पर)

  • चरार-ए-शरीफ: जाहिद हुसैन (34178 वोटों से हारकर 5 नंबर पर)

पुलवामा

  • पंपोर: सैयद शौकत गयूर अंद्राबी (14131 वोटों से हारकर  8 नंबर पर)

  • राजपोरा: अर्शीद भट्ट (20043 वोटों से हारकर 3 नंबर पर)

शोपियां

  • शोपियां: जावेद अहमद कादरी (7218 वोटों से हारकर 4 नंबर पर)

अनंतनाग

  • कोकेरनाग (ST): रोशन हुसैन गुज्जर (13776 वोटों से हारकर  5 नंबर पर)

  • अनंतनाग पश्चिम: मोहम्मद रफीक वानी  (18561 वोटों से हारकर  3 नंबर पर)

  • अनंतनाग: सैयद वजाहत (5171 वोटों से हारकर 7 नंबर पर)

  • श्रीगुफवारा-बिजबेहरा: सोफी यूसुफ (29583 वोटों से हारकर 3 नंबर पर)

किश्तवाड़

  • इंदरवाल: तारिक हुसैन कीन  ( 4645 वोटों से हारकर 4 नंबर पर)

रामबाण

  • बनिहाल: सलीम भट्ट (10914  वोटों से हारकर 3 नंबर पर)

रायासी

  • गुलाबगढ़: मोहम्मद अकरम चौधरी (16726 वोटों से हारकर 3 नंबर पर)

राजौरी

  • बुद्धल (ST): चौधरी जुल्फिकार अली (18908 वोटों से हारकर 2 नंबर पर)

  • थन्नामंडी (ST): मोहम्मद इक़बाल मलिक (6179  वोटों से हारकर  2 नंबर पर)

पूंछ

  • सुरनकोट (ST): सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी  (10428 वोटों से हारकर  3 नंबर पर)

  • पुंछ हवेली: चौधरी अब्दुल गनी  (20879 वोटों से हारकर  2 नंबर पर)

  • मेंढर (ST): मुर्तजा खान (14906 वोटों से हारकर 2 नंबर पर)

अपने मुस्लिम उम्मीवारों वाली 25 सीटों में से बीजेपी को किसी भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई है. इन 25 उम्मीदवारों में से 11 या तो 5 नंबर पर रहें या फिर उससे भी पीछे रहें. बांदीपोरा से बीजेपी के नासिर अहमद लोन तो 19 हजार वोटों से हारकर 12वें नंबर पर रहे.

पंपोर में बीजेपी उम्मीदवार सैयद शौकत गयूर अंद्राबी को केवल 957 वोट मिले हैं. वहीं अनंतनाग में तो बीजेपी के उम्मीदवार सैयद वजाहत को केवल 1508 वोट मिले हैं और वो 7वें नंबर पर रहें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हरियाणा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जिन 90 उम्मीदवारों की घोषणा की थी, उनमें से केवल दो उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से थे- नसीम अहमद और मोहम्मद ऐजाज खान. बीजेपी ने फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद और पुनहाना सीट से ऐजाज खान को मैदान में उतारा था. दोनों ही उम्मीदवारों को कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. फिरोजपुर झिरका में नसीम अहमद 98441 वोटों से हारे हैं जबकि पुनहाना में ऐजाज खान तीसरे नंबर पर रहते हुए 80228 वोटों से हारे हैं.

बता दें कि बीजेपी ने 2019 और 2014 में हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी दो-दो मुस्लिम उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारा था- 2019 में नसीम (फिरोजपुर झिरका) और जाकिर हुसैन (नूंह) और 2014 में आलम (फिरोजपुर झिरका) और इकबाल (पुनाहाना). इनमें से कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार बीजेपी को जीत नहीं दिला सका. 2014 और 2019 के बाद एक बार फिर 2024 में बीजेपी के लिए उसके मुस्लिम उम्मीदवार नूंह बेल्ट में पैठ नहीं बना सके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 08 Oct 2024,03:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT