Home Elections लोकसभा चुनाव: यूपी के बाद अब उत्तराखंड और MP में भी SP-BSP गठबंधन
लोकसभा चुनाव: यूपी के बाद अब उत्तराखंड और MP में भी SP-BSP गठबंधन
जानिए- किसके हिस्से आईं कौन-कौन सी सीटें
क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
i
मायावती और अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस
(फाइल फोटो: PTI)
✕
advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तर प्रदेश में गठबंधन करने के बाद अब बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. दोनों राजनीतिक दलों ने प्रेस नोट जारी कर इस बात की पुष्टि की है. बहुजन समाज पार्टी उत्तराखंड और मध्य प्रदेश, दोनों ही राज्यों में समाजवादी पार्टी से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
इससे पहले एसपी-बीएसपी ने उत्तर प्रदेश में गठबंधन का ऐलान किया था. 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में एसपी 37 और बीएसपी 38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि तीन सीटों पर आरएलडी चुनाव लड़ेगी.
उत्तराखंड में कितनी सीटें किसके हिस्से?
उत्तराखंड में कुल पांच लोकसभा सीटें हैं. इनमें से एक सीट पर समाजवादी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी, जबकि बाकी की चार सीटों पर बहुजन समाज पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी.
गढ़वाल (पौड़ी) - समाजवादी पार्टी
टिहरी गढ़वाल - बहुजन समाज पार्टी
अल्मोड़ा - बहुजन समाज पार्टी
नैनीताल- उधमसिंह नगर - बहुजन समाज पार्टी
हरिद्वार - बहुजन समाज पार्टी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मध्य प्रदेश में कितनी सीटें किसके हिस्से?
मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटें हैं. इनमें से समाजवादी पार्टी कुल तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी लोकसभा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी.