ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव 2019: UP में इन 37 सीटों पर SP और 38 पर BSP लड़ेगी

यूपी में एसपी-बीएसपी गठबंधन में दोनों पार्टियों ने अपनी-अपनी सीटों का ऐसान कर दिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी गठबंधन के तहत आगामी लोकसभा चुनाव में कौनसी पार्टी कहां से लड़ेगी, इसका ऐलान हो चुका है. एसपी के लिए 37 और बीसएपी के लिए 38 सीटों की लिस्ट जारी कर दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एसपी ने अपने कोटे में से एक सीट आरएलडी के लिए छोड़ दी है. ऐसे में माना जा रहा है कि आरएलडी को मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर की सीटें मिल सकती हैं. इसे लेकर जल्द ही आधिकारिक ऐलान हो सकता है.  

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कैराना, मुरादाबाद, रामपुर जैसी कई सीटें एसपी के खाते गई हैं, जबकि सहारनपुर, बिजनौर और मेरठ सहित कई सीटें बीएसपी को मिली हैं. बात पूर्वी उत्तर प्रदेश की करें तो बनारस, आजमगढ़ सहित कई सीटों पर एसपी लड़ेगी, वहीं अंबेडकरनगर और बस्ती जैसी सीटें बीएसपी को मिली हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन सीटों पर लड़ेगी एसपी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन सीटों पर लड़ेगी बीएसपी

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इससे पहले जब एसपी-बीएसपी गठबंधन का ऐलान हुआ था, तब दोनों पार्टियां यूपी की 38-38 लोकसभा सीटों पर लड़ने को लेकर सहमत हुई थीं. हालांकि, अब बताया जा रहा है कि एसपी ने अपने खाते में से एक सीट आरएलडी को दे दी है. यह सीट मथुरा की बताई जा रही है.

2 सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी गईं

यूपी में एसपी-बीएसपी गठबंधन ने लोकसभा की 2 सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी हैं. ये सीटें अमेठी और रायबरेली हैं.

मुलायम सिंह एसपी-बीएसपी गठबंधन से खुश नहीं?

एसपी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव एसपी-बीएसपी गठबंधन से खुश नहीं हैं. मुलायम के मुताबिक, एसपी बहुत ज्यादा मजबूत थी और यूपी में सभी 80 लोकसभा सीटों पर अकेले लड़ने का माद्दा रखती थी.

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी को अंदर के लोग ही खत्म कर कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''पार्टी को खत्म कौन कर रहा है? अपनी ही पार्टी के लोग. इतनी मजबूत पार्टी बनी थी. अकेले तीन बार सरकार बनाई, तीनों बार हम मुख्यमंत्री रहे, रक्षामंत्री भी रहे. मजबूत पार्टी थी.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×