Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chhattisgarh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छत्तीसगढ़ चुनाव: BJP की दूसरी लिस्ट जारी, 64 नामों में केंद्रीय मंत्री सहित 3 सांसद

छत्तीसगढ़ चुनाव: BJP की दूसरी लिस्ट जारी, 64 नामों में केंद्रीय मंत्री सहित 3 सांसद

Chhattisgarh Election: बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ के लिए दूसरी लिस्ट में 64 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया

क्विंट हिंदी
छत्तीसगढ़ चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>छत्तीसगढ़ चुनाव: बीजेपी की लिस्ट जारी</p></div>
i

छत्तीसगढ़ चुनाव: बीजेपी की लिस्ट जारी

(Photo: @BJP4India)

advertisement

BJP Second list of candidates for Chhattisgarhएक फिल्म एक्टर, एक पिता जिसने सांप्रदायिक हिंसा में अपने बेटे को खो दिया, और दो पूर्व आईएएस अधिकारी उन उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं जो आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी ने सोमवार, 9 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में कुल 64 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

बड़ी खबर ये हैं कि रमन सिंह राजनंदगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. 64 उम्मीदवारों में से 3 मौजूदा सांसद हैं.

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव लोरमी सीट से चुनाव लड़ेंगे.

  • केंद्रीय मंत्री और सांसद रेणुका सिंह को भरतपुर-सोनहत सीट से उतारा गया है.

  • सांसद गोमती साय को पत्थलगांव विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है.

बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ के लिए पहली लिस्ट में कुल 21 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद अबतक कुल 85 नामों का ऐलान हो गया है.

इसके अलावा बीजेपी ने राजस्थान में 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. वहीं मध्य प्रदेश में 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. मध्य प्रेदश के लिए बीजेपी की ये चौथी लिस्ट है.

बता दें कि सोमवार को ही छत्तीसगढ़ समेत सही 5 चुनावी राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.

हाई-प्रोफाइल सीटों पर कौन?

बीजेपी ने राज्य की राजधानी रायपुर की सभी चार हाई-प्रोफाइल सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. उसने 77 वर्षीय ननकीराम कंवर को उनकी रामपुर सीट से भी मैदान में उतारा है जो अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी के तहत आरक्षित है. पूर्व मंत्री ननकीराम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्ती प्रक्रिया में कथित धोखाधड़ी के खिलाफ बीजेपी के अभियान के मुखिया हैं.

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में अप्रैल 2023 में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए 23 वर्षीय युवक भुनेहश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को भी मैदान में उतारा है.

पार्टी की दूसरी लिस्ट में छत्तीसगढ़ के एक्टर अनुज शर्मा का भी नाम है, जिन्हें धरसीवा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है.

विश्लेषकों का सुझाव है कि शर्मा की उम्मीदवारी ब्राह्मण समुदाय को खुश करने के लिए बीजेपी का एक रणनीतिक कदम है. ऐतिहासिक रूप से इस क्षेत्र में ब्राह्मण उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के 85 उम्मीदवारों में दो नौकरशाह, नीलकंठ टेकाम और ओपी चौधरी भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यहां देखिए पूरी लिस्ट

पिछले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन

2018 के राज्य चुनावों में, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में सत्ता खो दी. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से केवल 15 सीटों पर जीत हासिल की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT