advertisement
Madhya Pradesh and Chhattisgarh Election 2023 LIVE updates: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के लिए शुक्रवार, 17 नवंबर को वोट डाले गए. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर एक साथ एक चरण में वोट डाले गए. वहीं छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ.
एमपी की 230 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 64,626 मतदान केंद्र स्थापित किए थे. चुनावी मौदान में 2,533 प्रत्याशी हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में चुनाव के दूसरे चरण में 958 प्रत्याशी मैदान में हैं. बता दें कि पहले चरण में प्रदेश की 20 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी. फर्स्ट फेज में 78 फीसदी मतदान हुआ था.
एमपी की 230 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. वहीं, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए वोटिंग की जा रही है.
केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल ने जनता से 100 प्रतिशत वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा...
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने मतदान शुरू होने से पहले जनता से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा...
''आज बाकी 70 सीटों के लिए मतदान होगा. आपका एक वोट युवाओं, किसानों, महिलाओं का भविष्य तय करेगा. कृपया वोट करने के लिए अपने घरों से निकलें. छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए वोट करें”
गृहमंत्री अमित शाह ने एमपी और छत्तीसगढ़ की जनता से पहले मतदान और फिर जलपान की अपील की है. उन्होंने लिखा सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा
"अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत की भूमि मध्य प्रदेश की प्रगति और यहां की जनता के हितों की रक्षा सिर्फ एक मजबूत राष्ट्रवादी सरकार ही कर सकती है. मध्य प्रदेश के सभी बहनों-भाइयों और विशेषकर युवा मित्रों से अपील करता हूं कि प्रदेश में विकास और सुशासन की यात्रा अनवरत जारी रहे, इसके लिए आप मतदान अवश्य करें और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. पहले मतदान करें, फिर जलपान करें!"
वहीं, गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता से अपील करते हुए कहा...
एमपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से पार्टी के उम्मीदवार कमलनाथ ने यहां एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
वोट डालने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा और जनता को सर्वोपरी बताया. उन्होंने कहा...
उन्होंने आगे कहा "बीजेपी के पास पुलिस, पैसा और प्रशासन है. अभी कुछ और घंटों तक उनके पास यह रहेगा. कल, मुझे कई फोन कॉल आए, किसी ने मुझे एक वीडियो भेजा जिसमें दिखाया गया है कि शराब और पैसा बांटा जा रहा है."
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले 16 नवंबर की रात इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी और बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा के समर्थकों के बीच मारपीट हुई. जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
एडिशनल डीसीपी, जोन 4, अभिनय विश्वकर्मा ने बताया...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ और एमपी की जनता से वोट करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा...
इसके साथ ही, उन्होंने एमपी की जनता से वोट देने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा "आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे. इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं."
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान मतदान करने से पहले अपनी पत्नी के साथ नर्मदा घाट पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. इससे पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य की बहनें और जनता उन्हें बहुत प्यार दे रही है.
सीएम शिवराज ने कहा...
छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष और लोरमी से पार्टी के उम्मीदवार अरुण साव ने बिलासपुर के एक मंदिर में पूजा की. इसके बाद वो मतदान करने पहुंचे.
अरुण साव ने कहा...
एमपी के दिमनी निर्वाचन क्षेत्र में हिंसा की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक युवक को अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर पत्थरों से हमला कर दिया, जब वह मतदान केंद्र पर जा रहा था. घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया है. इधर, बीजेपी समर्थकों पर हमला करने के लगाए गए हैं.
दिमनी सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ और एमपी में वोटिंग जारी है. इसी बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया है.
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा "आज चुनाव है और मुझे पूरा यकीन है कि मध्य प्रदेश की जनता घोटालों, चिकनी-चुपड़ी-झूठी बातों, लोगों को आपस में ही लड़ा देने की साजिशों और कुर्सी को जागीर समझने वाली मानसिकता को करारा सबक सिखायेगी। जनता हमें असीम स्नेह और समर्थन दे रही है. उसे इस बात की तसल्ली है कि अठारह सालों का कुशासन समाप्त होने वाला है और मध्य प्रदेश में सच बोलने वाली, लोगों की बात सुनने वाली, प्यार और अमन-चैन के रास्ते पर चलने वाली कांग्रेस सरकार आने वाली है. लेकिन आपके प्यार का अंदाज साधारण बहुमत से न लगेगा. हमारी सरकार को प्रचंड और संपूर्ण जनादेश चाहिये, जिसकी आहट स्वयं आपके प्रेम और उत्साह से ही मिल रही है. आज अपने मन के तूफान को वोटों में बदल दीजिये.
उन्होंने आगे लिखा "हमें इतनी ज्यादा सीटें जिताकर विधानसभा भेजिए कि कोई हमारी-आपकी सरकार चुरा लेने या अगवा कर लेने का सपना भी न देख सके. मुझे पता है : आपमें यह शक्ति है. जनता की जय. कांग्रेस की जय. जय देश. जय मध्य प्रदेश.
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ वोट करने बुधनी विधानसभा के पोलिंग बूथ पर पहुंचे. यहां उन्होंने वोट डाला. पोलिंग बूथ से निकलते ही शिवराज सिंह चौहान अपने मामा वाली चिर-परिचित छवि में दिखें. वो बूथ से निकले तो एक महिला मतदाता की गोद में एक बच्चा था. वो उस बच्चे से लाड़ करते नजर आए.
वोट डालने से पहले शिवराज सिंह चौहान बुधनी के एक मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की.
MP के गृह मंत्री और दतिया से बीजेपी उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा-
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा-"मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बीजेपी का बटन दबाएं.''
छत्तीसगढ़ में 9 बजे तक 5.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है और एमपी में सुबह 9 बजे तक 10.39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
मुरैना के मिरघान में दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 147-148 पर दो पक्षों के बीच पथराव किया गया. पथराव में एक व्यक्ति घायल हो गया. स्थिति अब नियंत्रण में है.
डीएसपी विजय सिंह भदोरिया ने बताया...
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने नरसिंहपुर विधानसभा के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. प्रटेल नरसिंहपुर से ही चुनाव लड़ रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "आज, मैंने अपने लिए मतदान किया, जो मेरे लिए एक दुर्लभ अवसर है. मैं महिलाओं और युवाओं से बड़ी संख्या में बाहर आने और वोट डालने का आग्रह करता हूं."
छत्तीसगढ़ के जशपुर में लोगों में मतदान करने का उत्साह दिख रहा है. बुजुर्ग, युवा और दिव्यांग मतदाता भी लोकतंत्र के इस पर्व पर बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. जशपुर में 82 साल की दिव्यांग बुजुर्ग मतदाता बनी फातिमा स्वामी आत्मानंद हिंदी मध्यम स्कूल जशपुर बूथ क्रमांक 273 पर मतदान करने पहुंचीं. उन्होंने वोट किया और खुशी से सेल्फी ली.
इस मौके पर उन्होंने कहा...
बता दें कि वोटिंग के लिए दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा प्रदान की गईं है. जिसके कारण दिव्यांग बुजुर्ग मतदाताओं में उत्साह बना हुआ है.
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने कहा "पूरे राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. कहीं से भी किसी समस्या की कोई खबर नहीं है. हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं. सभी कलेक्टर, सेक्टर अधिकारी मैदान में हैं."
अनुपम राजन सपरिवार वोट करने पहुंचे और उन्होंने अपना मत डाला. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र पर लगी सेल्फी जोन में पत्नी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई.
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और अंबिकापुर से पार्टी उम्मीदवार टीएस सिंह देव ने कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा..
सीएम पद की रेस में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा "पार्टी ने कभी भी मेरा नाम सीएम के लिए आगे नहीं बढ़ाया. हम संयुक्त नेतृत्व में लड़ रहे हैं और इसका नेतृत्व भूपेश बघेल कर रहे हैं... मेरा नाम मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किया गया है, मैंने ऐसे नहीं सुना है. हां, संपर्क में रहने वाले लोगों के मन में यह बात है...''
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि, "सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है...कहीं मतदान बाधित नहीं है, सभी जगह मतदान चल रहा है. प्रदेश में अभी तक 11.95% मतदान हुआ है..."
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ को कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छिंदवाड़ा के बरारीपुरा में मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया.
एमपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से पार्टी के उम्मीदवार कमल नाथ ने बीजेपी पर शराब बांटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा...
अपना वोट डालने के बाद, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योपोतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मुझे विश्वास है कि राज्य के लोग बीजेपी को पूर्ण बहुमत देकर अपना विकास सुनिश्चित करेंगे. मैं कोई संख्या नहीं दे रहा हूं, लेकिन हम मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बनाएंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार राज्य में समृद्धि और विकास लाएगी..."
11 बजे तक एमपी में 28.25 और CG में 19.67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने इंदौर में मतदान केंद्र क्रमांक 75 पर अपना वोट डाला. पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता उमा भारती ने अपने पैतृक निवास डुंडा टीकमगढ़ में वोट डाला. वहीं, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इंदौर के मतदान केंद्र संख्या 163 पर अपना वोट डाला.
वोट डालने के बाद पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा
एमपी के खजुराहो में 16 नवंबर की रात दो राजनीतिक दलों में झड़प का मामला सामने आया है. आरोप है कि इस दौरान गाड़ी चढ़ाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामले की छतरपुर एसपी ने पुष्टि की है.
छतरपुर के एसपी अमित ने बताया...
एमपी के भिंड में बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर हमला किया गया. मांनहड़ गांव में उनपर पथराव किया गया. हमले में राकेश शुक्ला घायल हो गए. उनकी गाड़ी के कांच का शीशा भी टूट गया. फायरिंग की भी खबर सामने आ रही है. सूचना पर भारी पुलिसबल मौके पर रवाना किया गया है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता राय ने भोपाल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
वोट डालने के बाद घर लौटते समय दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एमपी में वोटिंग के दौरान हिंसा को घटना को लेकर कहा..."हां कुछ शिकायतें मिली हैं. मुझे उम्मीद है कि सरकार निष्पक्ष तरीके से काम करेगी."
एमपी की दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मिरघान गांव में फिर विवाद हुआ है. मतदान कर वापस जा रहे युवक को लाठी डंडों से पीटने का आरोप लगा. जिसके बाद पत्थरबाजी की गई. जिसमें दो लोग घायल हो गए. युवक ने मतदान करने से रोकने का आरोप लगाया है.
मुरैना के मिरघान में दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 147-148 के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई. पथराव की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. स्थिति अब नियंत्रण में है.
मध्यप्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 45.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं, छत्तीसगढ़ में 38.22 % वोटिंग दर्ज की गई
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और दुर्ग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने कुरीडीह गांव में मतदान केंद्र संख्या 57 पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा "उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य 75 (सीटें) पार करना है. CM फेस आलाकमान तय करेगा."
वहीं, छत्तीसगढ़ में उन्होंने चुनावी लड़ाई को एकतरफा बताया. उन्होंने कहा "यहां लड़ाई एकतरफा है, कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है."
एमपी में वोटरों का मतदान के प्रति रुझान दिख रहा है. प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक बालाघाट में सबसे अधिक मतदान हुआ. यहां वोटरों ने 54.47 प्रतिशत मतदान किया. वहीं, पूरे एमपी में 45.40 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
नीमच जिले में 53.51 परसेंट मतदान
सबसे कम 32.83 परसेंट वोट पड़े भोपाल में
ग्वालियर में 36.33 फीसदी मतदान
इंदौर में 37.42 फीसदी वोट
जबलपुर में 40.25 परसेंट मतदान
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सपरिवार पाटन में वोट डालने पहुंचे. इस दौरान वे वोट डालने के लिए आम लोगों के साथ लाइन में लग गए. भूपेश बघेल ने आम जनता के साथ लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और जब उनका नंबर आया तभी वोटिंग की. इस दौरान उनके पुत्र चैतन्य बघेल सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. वोट डालने के बाद सीएम बघेल ने जनता से वोट करने की अपील की.
एमपी के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में अज्ञात लोगों की गोलीबारी में बीजेपी उम्मीदवार, AAP समर्थक के घायल होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
छत्तीसगढ़ में दोपहर 3 बजे तक 55 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा वोटिंग पाटन में 66.87% और सबसे कम रायपुर ग्रामीण में 38.20% मतदान हुआ है.
मध्य प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 60 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा शाहजापुर जिले में 70.27% और सबसे कम आलीराजपुर में 50.66% मतदान हुआ है.
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम रंजन ने कहा, ''मुरैना में घटना कल देर रात हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई...पोस्टमार्टम के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी. इसका चुनाव से कोई संबंध नहीं है. मतदान से एक दिन पहले की घटना है...इंदौर में जूनी पुलिस थाने के सामने एक छोटी सी लड़ाई हुई, जिसमें मामला दर्ज किया गया है...मतदान का कोई असर नहीं हुआ."
ध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा 82% और अलीराजपुर जिले में सबसे कम 56% मतदान.
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा 80% और रायपुर जिले में सबसे कम 59% वोटिंग.
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद हो गया. गरियाबंद जिले में दूसरे चरण के तहत आज वोटिंग हुई है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, "अच्छा मतदान हो रहा है. जनता जागरूक हुई है और जनता को देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का एहसास है. मेरी अपील है कि सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग कीजिए... ये लोकतंत्र का त्योहार है जहां हमें खुलकर आगे आना चाहिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)