Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chhattisgarh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chhattisgarh MLAs रिपोर्ट कार्ड: जानिए विधायकों ने कितने पूछे सवाल, कितने बिल हुए पारित?

Chhattisgarh MLAs रिपोर्ट कार्ड: जानिए विधायकों ने कितने पूछे सवाल, कितने बिल हुए पारित?

Chhattisgarh की विधानसभा में कुल 116 बैठकें हुईं हैं. 90 में से केवल 9 विधायक ऐसे हैं जिनकी उपस्थिति 98% या इससे ज्यादा है.

क्विंट हिंदी
छत्तीसगढ़ चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>Chhattisgarh: कितने बिल पारित, सवाल, कितनी उपस्थिति, छत्तीसगढ़ MLAs का रिपोर्ट कार्ड</p></div>
i

Chhattisgarh: कितने बिल पारित, सवाल, कितनी उपस्थिति, छत्तीसगढ़ MLAs का रिपोर्ट कार्ड

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Election) में होने वाले चुनाव से पहले राज्य के विधायकों और विधानसभा सचिवालय में अब तक हुई कार्यवाही को लेकर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) और छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच ने एक रिपोर्ट जारी की है.

रिपोर्ट में विधायकों और विधानसभा में हुई कार्यवाही का विश्लेषण है. 90 सीटों वाले राज्य के सभी विधायकों का विश्लेषण इस रिपोर्ट में शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों की कितनी उपस्थिति?

राज्य की विधानसभा में कुल 116 बैठकें हुईं हैं. रिपोर्ट के अनुसार 90 में से केवल 9 विधायक ऐसे हैं जिनकी उपस्थिति 98% या इससे ज्यादा है. इसमें 9 विधायक कांग्रेस के हैं और 3 बीजेपी के.

कांग्रेस के विधायक

  • डोंगरगढ़ सीट से भुनेश्वर सिंह बघेल की 100% उपस्थिति है

  • बिलासपुर से शैलेश पांडे 99% उपस्थिति

  • खुज्जी से छन्नी साहू की 98% उपस्थिति

  • सिहावा से डॉ लक्ष्मी ध्रुव की 98% उपस्थिति

  • धरसिवा से अनिता शर्मा की 98% उपस्थिति

  • लैलूंगा से चक्रधर प्रसाद सिदार की 98% उपस्थिति

बीजेपी के विधायक

  • कुरुद सीट से अजय चंद्रकर की 98% उपस्थिति

  • बेलतारा से रजनीश कुमार सिंह की 98% उपस्थिति

  • बिंद्रनवागढ़ से डमरूधर पुजारी की 98% उपस्थिति

विधानसभा में हुई 116 बैठकों में से राजनीतिक दलों की औसत उपस्थिति देखें तो 111 दिन बीएसपी (2 विधायक) ने हाजरी लगाई. बीजेपी (15 विधायक) ने 89 दिन और कांग्रेस (73 विधायक) 78 दिन विधानसभा में औसतन हाजरी दी है.

पार्टी अनुसार औसत उपस्थिति

(फोटो- ADR)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कितने सवाल पूछे जा रहे?

राज्य के 90 विधायकों में से 81 विधायकों ने सवाल पूछे हैं. इन विधायकों ने कुल 15,962 सवाल पूछे. पांच ऐसे विधायक जिन्होंने 450 से ज्यादा सवाल पूछे:

  • अकलतारा सीट से बीजेपी के सौरभ सिंह ठाकुर ने 508 सवाल पूछे

  • कुरुद से बीजेपी के अजय चंद्रकर ने 472 सवाल पूछे

  • जैजैपुर से बीएसपी के केशव प्रसाद चंद्रा ने 467 सवाल पूछे

  • लोरमी से से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) के धरमजीत सिंह ठाकुर ने 467 सवाल पूछे

  • भाटापारा से बीजेपी के शिवरतन शर्मा ने 455 सवाल पूछे

राजनीतिक दलों द्वारा पूछे गए औसत सवालों के बारे में बात करें तो बीएसपी (2 विधायक) ने 446 सवाल पूछे. बीजेपी (15 विधायक) ने 347 सावल पूछे, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) (5 विधायक) ने 265 सवाल पूछे और कांग्रेस (73 विधायक) ने 117 सवाल पूछे हैं.

राजनीतिक दलों द्वारा पूछे गए औसत सवाल

(फोटो- ADR)

सबसे ज्यादा शिक्षा (1780), पंचायत और ग्रामीण विकास (1280), खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण (963), हाउसिंग और पर्यावरण (956) और कृषि (941) से संबंधित सवाल पूछे गए.

किस विभाग को लेकर कितने सवाल पूछे गए?

(फोटो- ADR)

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कितने बिल पेश, कितने पास हुए?

5वीं छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल 112 बिल पेश किए गए थे.

112 में 110 (98%) बिल पास हुए.

एक बिल वापस ले लिया गया था.

एक अन्य बिल को पेश करने की अनुमति नहीं दी गई थी.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कितने बिल पेश, कितने पास हुए?

(फोटो- ADR)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT