Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi elections  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बड़ी जीत पर बोले केजरीवाल- “दिल्ली वालों गजब कर दिया, I Love U”

बड़ी जीत पर बोले केजरीवाल- “दिल्ली वालों गजब कर दिया, I Love U”

दिल्ली में जीत पर अरविंद केजरीवाल...

क्विंट हिंदी
दिल्ली चुनाव
Updated:
बड़ी जीत पर बोले केजरीवाल- “दिल्ली वालों गजब कर दिया, I Love U”
i
बड़ी जीत पर बोले केजरीवाल- “दिल्ली वालों गजब कर दिया, I Love U”
फोटो: AP

advertisement

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने लोगों को धन्यवाद किया है. साथ ही केजरीवाल ने हनुमान जी का भी शुक्रिया किया.

केजरीवाल ने कहा, "मैं तीसरी बार AAP में अपना विश्वास जताने के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देता हूं. यह उन लोगों की जीत है जो मुझे अपना बेटा मानते हैं और हमें वोट देते हैं."

हनुमान जी का धन्यवाद करते हुए केजरीवाल ने कहा-

“आज मंगलवार है. हनुमान जी का दिन है. हनुमान जी ने आज दिल्ली पर अपनी कृपा बरसाई है. हनुमान जी का भी बहुत-बहुत धन्यवाद. हनुमान जी ने दिल्ली के लोगों को आशीर्वाद दिया है. हम प्रार्थना करते हैं कि हनुमान जी हमें सही रास्ता दिखाते रहें ताकि हम अगले पांच सालों तक लोगों की सेवा करते रहें.”

केजरीवाल ने कहा, “दिल्लीवालों गजब कर दिया आप लोगों ने, आई लव यू. ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है जिसने अपना बेटा मानकर मुझे अपना समर्थन दिया. दिल्लीवालों ने एक नई राजनीति को जन्म दिया है 'काम की राजनीति'. ये देश के लिए अच्छा है.”

उपराज्यपाल ने दिल्ली विधानसभा भंग की

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को राजधानी की छठी विधानसभा को भंग कर दिया है. चुनाव परिणामों के घोषित होने के बाद से नई विधानसभा का गठन होना है. आम आदमी पार्टी (आप) रुझानों में बहुत आगे चल रही है और तीसरी बार एक बार फिर से दिल्ली में सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. पूर्व विधानसभा का कार्यकाल इस माह खत्म हो रहा था.

आम आदमी पार्टी मतगणना के मौजूदा रुझानों में कुल 70 में से 63 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं बीजेपी सात सीटों पर बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Feb 2020,03:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT