Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi elections  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

8 फरवरी को दिल्ली में हुई थी वोटिंग

क्विंट हिंदी
दिल्ली चुनाव
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली है. AAP ने विधानसभा की 70 सीटों में से 62 पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी सिर्फ 8 ही सीट हासिल कर पाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

दिल्ली में लागू आदर्श आचार संहिता हटी

चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 6 जनवरी से दिल्ली में लागू आदर्श आचार संहिता हटा ली है.

सोनिया गांधी ने दिल्ली कांग्रेस प्रमुख का इस्तीफा मंजूर किया

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली कांग्रेस प्रमुख सुभाष चोपड़ा और राज्य पार्टी इंचार्ज पीसी चाको का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. शक्ति सिंह गोहिल को अंतरिम दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

केजरीवाल ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

दिल्ली के सभी मंत्री दोबारा शपथ लेंगे: सूत्र

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के सभी मंत्री नई सरकार में दोबारा शपथ लेंगे. विभागों का बंटवारा बाद में किया जाएगा.

जीत के बाद मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज में किया 'धन्यवाद रोडशो'

मनोज तिवारी ने नए बीजेपी विधायकों से मुलाकात की

(फोटो: ANI)

महरौली विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमले में अशोक मान की मौत

AAP विधायक नरेश यादव की गाड़ी पर चली गोलियां ,1 की मौत

मंदिर से वापस लौटते समय AAP विधायक नरेश यादव और उनके सहयोगियों पर गोलीबारी की गई. गोली लगने से कम से कम एक शख्स की मौत हो गयी है. एक अन्य घायल है .

दिल्ली चुनाव में सबसे बड़ी और सबसे छोटी जीत AAP की

आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्वांचली उम्मीदवार संजीव झा ने सबसे ज्यादा वोटों के अंतर (87,824) से जीत हासिल की है. वहीं बिजवासन विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भूपिंदर सिंह जून ने दिल्ली चुनाव में सबसे छोटी जीत (753) दर्ज की है.

AAP ने जीती 62 सीटें, बीजेपी को मिलीं 8

चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनाव के लिए फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं. AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती हैं. वहीं बीजेपी को सिर्फ 8 सीट मिलीं हैं.

12 फरवरी को विधायकों की बैठक करेंगे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल 12 फरवरी को आम आदमी पार्टी के नए विधायकों के साथ बैठक करेंगे.

क्या 14 फरवरी को शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल?

अरविंद केजरीवाल का वेलेंटाइन डे कनेक्शन सामने आया है. ये तारीख उनके राजनीतिक करियर का अहम हिस्सा रही है.

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने इस्तीफा दे दिया है.

आतिशी कालकाजी सीट से जीतीं

AAP उम्मीदवार आतिशी मार्लेना ने कालकाजी सीट पर 11,393 वोटों से जीत दर्ज की है.

अरविंद केजरीवाल 21,000 से ज्यादा वोट से जीते

अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से 21,000 से ज्यादा वोटों से जीत गए हैं.

प्रकाश जावड़ेकर ने दी केजरीवाल को बधाई

केरल में AAP समर्थकों ने दिल्ली चुनाव की जीत का जश्न मनाया

AAP ने जीती मालवीय नगर, मुस्तफाबाद सीट

AAP के सोमनाथ भारती ने मालवीय नगर और हाजी यूनुस ने मुस्तफाबाद सीट पर जीत दर्ज कर ली है.

पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल को दी बधाई

AAP ने अभी तक 37 सीटों पर जीत दर्ज की

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, AAP ने अभी तक 37 सीटों पर जीत दर्ज की है और 25 पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी ने 3 सीट जीत ली हैं और 5 पर पार्टी आगे चल रही है.

जीत के बाद हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंच गए हैं.

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली को कहा शुक्रिया

पटपड़गंज सीट जीतने के बाद मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के लोगों को शुक्रिया कहा है. सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, "दिल से शुक्रिया दिल्ली. पांच साल के काम को सम्मान देने के लिए, शिक्षा को सम्मान देने के लिए, सरकार में रहकर देश के सब बच्चों को अच्छी शिक्षा देना ही सच्ची राष्ट्र्भक्ति है."

बल्लीमारान, ग्रेटर कैलाश, हरि नगर में AAP जीती

बल्लीमारान से इमरान हुसैन, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज और हरि नगर से राजकुमारी ढिल्लों ने AAP के लिए जीत दर्ज की है.

अमानतुल्लाह खान ने ओखला सीट जीती

आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान ने करीब 70,000 वोटों से ओखला सीट जीत ली है. खान ने बीजेपी के ब्रह्म सिंह को हराया है.

मनोज तिवारी ने स्वीकारी हार, केजरीवाल को दी बधाई

दिल्ली में 70 में से 48 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा करने वाले मनोज तिवारी ने कहा, "मैं दिल्ली की जनता को धन्यवाद देता हूं. मैं हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं दिल्ली के लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं और अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि वह लोगों की उम्मीदों के अनुसार अच्छा प्रदर्शन करेंगे."

मॉडल टाउन में AAP उम्मीदवार से हारे BJP के कपिल मिश्रा

दिल्ली की जनता ने सच को जीता दिया: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल

चुनाव के रुझानों पर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, “सच की जीत हुई है, दिल्ली की जनता ने सच को जीता दिया. मुद्दों पर राजनीति होनी चाहिए, सब पार्टियों को इससे सीख लेनी चाहिए.”

दिल्ली चुनाव 2020: मनीष सिसोदिया ने कहा- BJP ने नफरत की राजनीति की

Delhi Election Reuslt 2020 के मायने और सबक

मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज सीट से जीतने के बाद बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन किए

(फोटो: ANI)

उपराज्यपाल ने दिल्ली विधानसभा भंग की

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राजधानी की छठी विधानसभा को भंग कर दिया. चुनाव परिणामों के घोषित होने के बाद से नई विधानसभा का गठन होना है. आम आदमी पार्टी रुझानों में बहुत आगे चल रही है और तीसरी बार एक बार फिर से दिल्ली में सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल को दी बधाई

दिल्ली में हैट्रिक के बाद अरविंद केजरीवाल Live

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने बीजेपी को दी नसीहत

दिल्ली में आप पार्टी की जीत पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने कहा, "पार्टी कोई भी हो, पब्लिक अब सड़कों पर है और पब्लिक फैसला सुना रही है. सच सामने आ रहा है. चाहे वो हरियाणा हो, झारखंड हो, महाराष्ट्र हो या अब दिल्ली. बीजेपी को ये बात समझ आ जानी चाहिए."

बजरंगबली ने बीजेपी को मजा चखा दिया: राघव चड्ढा

राजेंद्र नगर सीट से आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा के जीत के बाद कहा, "AAP पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल हनुमान जी के दर्शन करने हनुमान मंदिर गए या हनुमान चालीसा का जाप किया तो उस बजरंगबली का मजाक उड़ाने का काम बीजेपी ने किया. आज मंगलवार के दिन हमारे इष्ट देव बजरंगबली ने बीजेपी को मजा चखा दिया."

राजेंद्र नगर सीट से आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा 20,058 वोटों के अंतर से जीते

(फोटो: ANI)

AAP ने 63 सीटों पर बनाई बढ़त, BJP 7 सीटों पर सिमटी

'क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं': तेजिंदर पाल सिंह बग्गा

बीजेपी और खुद की हार पर बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा-

AAP नेता मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से जीते

पटपड़गंज के लोगों ने आम आदमी पार्टी पर विश्वास जताया है. उनका शुक्रिया
मनीष सिसोदिया, AAP नेता 

हमें अपनी कमियों खोजना है और उसे सुधारना है: बीजेपी नेता विजय जॉली

दिल्ली चुनाव में BJP की हार के कारणों पर क्विंट हिंदी ने बातचीत की बीजेपी नेता विजय जॉली से.

गांधी नगर सीट से अरविंदर सिंह लवली पीछे

कांग्रेस के ही एक और उम्मीदवार और शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली भी तीसरे नंबर पर हैं. गांधी नगर से BJP के अनिल कुमार बाजपाई पहले नंबर पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर AAP के नवीन चौधरी हैं.

13वें राउंड की मतगणना के बाद पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया 3000 वोटों से आगे

(फोटो: ANI)

राजेंद्र नगर सीट से आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा 10,000 वोटों से आगे, कार्यकर्ताओं में खुशी

(फोटो: ANI)

अरविंद केजरीवाल ने केक काटकर मनाया पत्नी का जन्मदिन

Delhi Election Result LIVE | एक तरफ आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ आज आम आदमी पार्टी नेता अरविंद की केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का जन्मदिन है. दोनों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया.

दोपहर 2 बजे तक: केजरीवाल की तीसरी बार वापसी, BJP हारी, कांग्रेस शून्य

हम दिल्ली सरकार की कमियों को जनता के सामने अच्छे से नहीं रख पाए: प्रवेश वर्मा

Delhi Election Result LIVE | दिल्ली चुनाव नतीजों पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा-

मैं दिल्लीवासियों के जनादेश को स्वीकार करता हूं. इस बात का हमें दुख है कि हम दिल्ली सरकार की कमियों को दिल्ली की जनता के सामने अच्छे से नहीं रख पाए.
प्रवेश वर्मा, बीजेपी नेता

करावल नगर AAP उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 15 हजार वोट से पीछे

Delhi Election Result LIVE | करावल नगर सीट से AAP उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 15 हजार वोट से पीछे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी के मोहन सिंह आगे चल रहे हैं.

AAP नेता मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से पीछे

Delhi Election Result LIVE | दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से पीछे चल रहे हैं. पटपड़गंज से रवि सिंह नेगी करीब 1200 वोट से आगे चल रहे हैं,

BJP उम्मीदवार कपिल मिश्रा 17 हजार से ज्यादा वोट से पीछे

Delhi Election Result LIVE | दिल्ली विधानसभा की मॉडल टाउन सीट से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा पीछे चल रहे हैं.

(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

दिल्ली की विधानसभा को भंग किया गया

उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली की विधानसभा को भंग किया.

नतीजों को स्वीकार करता हूं, अरविंद केजरीवाल को बधाई: गौतम गंभीर

Delhi Election Result LIVE | ईस्ट दिल्ली से बीजेपी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा-

हम दिल्ली चुनावों के नतीजों को स्वीकार करते हैं. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. लेकिन हम दिल्ली के लोगों को नहीं मना सके. उम्मीद करता हूं कि दिल्ली अरविंद केजरीवाल के शासन में विकास करे.
गौतम गंभीर, बीजेपी सांसद

हिंदुस्तान जीत गया: आप नेता संजय सिंह

Delhi Election Result LIVE | आप नेता संजय सिंह ने अपने पहले रिएक्शन में यही कहा कि आज हिंदुस्तान की जीत हुई है. बता दें कि दिल्ली चुनाव में भी पाकिस्तान की मुद्दा खूब उठा था. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने विवादित ने ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था-

दिल्ली के 2 करोड़ लोगों ने अपने परिवार के बेटे केजरीवाल को प्रचंड बहुमत दिलाया. पूरे देश में ये संदेश दिया की काम की राजनीति होगी, मुद्दों की राजनीति होगी.
संजय सिंह, आप नेता

प्रशांत किशोर के साथ जश्न मनाते अरविंद केजरीवाल

Delhi Election Result LIVE | दिल्ली विधानसभा नतीजों के रुझान आने के बाद AAP का चुनाव का कैंपन संभाल रहे प्रशांत किशोर और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल खुशी-खुशी गले लगते हुए.

(फोटो: ANI)

मॉडल टाउन सीट पर AAP आगे, BJP के कपिल मिश्रा पीछे

Delhi Election Result LIVE | दिल्ली की मॉडल टाउन विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के अखिलेश पति त्रिपाठी आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा पीछे चल रहे हैं.

सिर्फ विकास काम आएगा, CAA-NRC नहीं :ममता बनर्जी

Delhi Election Result LIVE | दिल्ली में AAP को भारी बहुमत मिलने के रुझानों के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बधाई दी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा-

मैंने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. लोगों ने बीजेपी को खारिज किया है. ये साबित करता है कि सिर्फ विकास काम आएगा. CAA, NPR और NRC को खारिज किया जाएगा.
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल

देश की आत्मा को बचाने के लिए दिल्ली का शुक्रिया: प्रशांत किशोर

Delhi Election Result LIVE | चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दिल्ली चुनाव के रुझानों पर ट्वीट किया- देश की आत्मा को बचाने के लिए दिल्ली का शुक्रिया.

(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

AAP के पार्टी दफ्तर में अरविंद केजरीवाल और बाकी पार्टी लीडर्स

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी दफ्तर में बैठ हुए हैं. आप अभी भी 56 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

पटपड़गंज सीट से आप नेता मनीष सिसोदिया पीछे

आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से पीछे चल रहे हैं.

ओखला सीट पर आप नेता अमानतुल्ला खान आगे

ओखला सीट पर आम आदमी पार्टी नेता अमानतुल्ला खान आगे चल रहे हैं. बता दें कि शाहीन बाग का इलाका ओखला विधानसभा क्षेत्र में ही आता है.

दिल्ली चुनाव नतीजों पर हर अपडेट और पूरा विश्लेषण

चुनाव आयोग: AAP 58 और BJP 12 सीटों पर आगे

दिल्ली में चुनावी नतीजों की तस्वीर साफ होती दिख रही है. अब चुनाव आयोग के आधिकारिक आकंड़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 58 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी सिर्फ 12 सीटों पर आगे चल रही है.

(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

जनकपुरी से आप उम्मीदवार राजेश ऋषि आगे

Delhi Election Result LIVE | सात राउंड की काउंटिग के बाद जनकपुरी से आप उम्मीदवार राजेश ऋषि बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं बीजेपी के आशीष सूद पीछे चल रहे हैं.

आम आदमी पार्टी दफ्तर के बाहर जश्न शुरू

Delhi Election Result LIVE | दिल्ली चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी को लगातार 50 से ज्यादा सीटों पर बढ़त मिली हुई है.

हरिनगर सीट पर BJP के तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पीछे

Delhi Election Result LIVE | आम आदमी पार्टी उम्मीदवार राजकुमारी ढिल्लों आगे चल रही हैं. इसी सीट से तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पीछे चल रहे हैं.

(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

करोलबाग में AAP 10,000 वोटों से आगे

Delhi Election Result LIVE | आप नेता विशेष रवि करोलबाग सीट से करीब 10000 वोट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के योगेंद्र चंडोलिया पीछे चल रहे हैं.

पटपड़गंज से आप नेता मनीष सिसोदिया पीछे

Delhi Election Result LIVE | तीसरे राउंड की वोटिंग के बाद पटपड़गंज से आप नेता मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं. इस सीट से बीजेपी के रवि नेगी 1427 वोटों से आगे चल रहे हैं.

(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

मॉडल टाउन से आप उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी आगे

Delhi Election Result LIVE | मॉडल टाउन विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी आगे चल रहे हैं. और बीजेपी उम्मीदवार नेता कपिल मिश्रा पीछे चल  रहे हैं.

(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

शहादरा से आप उम्मीदवार राम निवास गोयल पीछे

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर और आम आदमी पार्टी नेता राम निवास गोयल शहादरा सीट से पीछे चल रहे हैं.

करावल नगर सीट पर BJP आगे

आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 2800 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट आगे चल रहे हैं.

अधीर रंजन चौधरी ने कहा- हर कोई जानता था आप की वापसी होगी

Delhi Election Result LIVE | कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा-

हर कोई जानता था दिल्ली में आप की वापसी होगी. कांग्रेस की हार से अच्छा संदेश नहीं जाएगा. 
अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस नेता

आरके पुरम से AAP उम्मीदवार प्रमिला टोकस आगे

Delhi Election Result LIVE | आरके पुरम विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार प्रमिला टोकस आगे चल रही हैं.

BJP मुख्यालय में पसरा सन्नाटा

Delhi Election Result LIVE | दिल्ली चुनावों में आम आदमी पार्टी लगातार बढ़त बनाए हुए है. भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.

AAP समर्थकों ने कहा- हम 70 में से 70 सीटें जीत रहे हैं

Delhi Election Result LIVE | हमारे संवाददाता से बात करते हुए आप समर्थकों ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि वो 70 में से 70 सीटें जीतने जा रहे हैं.

दिल्ली BJP के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा- "जो भी रिजल्ट आएगा हम उसके लिए तैयार हैं."

Delhi Election Result LIVE | दिल्ली BJP के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा-

“जो भी रिजल्ट आएगा हम उसके लिए तैयार हैं. अभी भी उम्मीद बची है”
मनोज तिवारी, दिल्ली BJP अध्यक्ष
(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

कांग्रेस नेता अलका लांबा बड़े फासले से पीछे

Delhi Election Result LIVE | आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में गईं अलका लांबा चांदनी चौक सीट से पीछे चल रहीं है.

(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

दिल्ली चुनाव के नतीजों पर “दबंग दादी” ने कहा- अब भी वक्त, CAA वापस ले लो

“दबंग दादी” के नाम से प्रसिद्ध बिल्किस ने क्विंट से कहा, “मोदी जी अभी भी समय है, ये कानून (CAA) वापस ले लो”.

Delhi Election Result LIVE | BJP मुख्यालय में निराशा का माहौल, पार्टी ने कहा- करेंगे समीक्षा

बीजेपी मुख्यालय में निराशा का माहौल है. पार्टी ने हार स्वीकार कर ली है. बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा-

लोगों ने राष्ट्रवाद के मुद्दे पर जिस तरह वोट किया है उससे निराश हूं. लेकिन अपनी रणनीति की समीक्षा करेंगे.
हरीश खुराना, बीजेपी प्रवक्ता

नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल 2026 वोटों से आगे

(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

हरिनगर सीट से बीजेपी के तेजिंगर पाल सिंह बग्गा आगे

हरिनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा आगे चल रहे हैं.

(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

पटपड़गंज से AAP नेता मनीष सिसोदिया आगे

पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया बढ़त बनाए हुए हैं.

कस्तूरबा नगर सीट से AAP के मदन लाल आगे

कस्तूरबा नगर सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मदन लाल आगे चल रह हैं.

ओखला सीट से AAP नेता अमानतुल्लाह खान पीछे

(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

राजिंदर नगर सीट से AAP नेता राघव चढ्ढा आगे

राजिंदर नगर सीट से आम आदमी पार्टी नेता राघव चढ्ढा आगे चल रहे हैं.

मॉडल टाउन सीट से BJP कपिल मिश्रा आगे

मॉडल टाउन सीट से BJP उम्मीदवार कपिल मिश्रा बढ़त बनाए हुए हैं.

(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

बल्लीमारान से कांग्रेस के हारुन यूसुफ आगे

कांग्रेस ने बल्लीमारान में पहली सीट पर बढ़त दर्ज की है. बल्लीमारान से कांग्रेस के हारुन यूसुफ आगे हैं.

AAP नेता संजय सिंह ने कहा- हम बड़ी जीत दर्ज करेंगे

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा-

फाइनल नतीजों का इंतजार कीजिए, हम बड़ी जीत दर्ज करेंगे.
संजय सिंह, AAP नेता

दिल्ली चुनाव के नतीजे LIVE

किस सीट पर कौन, आगे कौन पीछे. किसने क्या कहा. दिल्ली के चुनावी नतीजों पर पूरी कवरेज.

रुझानों में AAP को बहुमत, BJP काफी पीछे

अब तक आ रहे चुनावी रुझानों में आम आदमी पार्टी 36 पर आगे चल रही है, वहीं बीजेपी सिर्फ 16 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने एक भी सीट पर बढ़त नहीं बनाई है.

रुझानों में अब तक AAP 27 और BJP 15 सीटों पर आगे

  • लक्ष्मी नगर की सीट पर आप आगे
  • नजफगढ़ सीट पर आप आगे
  • केजरीवाल दिल्ली सीट पर आगे
  • तेजिंदर पाल सिंह बग्गा हरिनगर सीट से आगे

पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी

दिल्ली चुनाव में वोटों की काउंटिंग चल रही है. अब पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती पूरी हो गई है.

शुरुआती रुझानों में AAP आगे, BJP पीछे

शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बढ़त बना रखी है. AAP 10 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 8 सीटों पर आगे है.

दिल्ली चुनाव नतीजों के पहले कांग्रेस के दिल्ली कार्यालय का नजारा

दिल्ली चुनाव नतीजों के पहले कांग्रेस के दिल्ली कार्यालय के बाहर सुनसान

शुरुआती रुझानों में AAP को 4 और BJP को 2 सीटों पर बढ़त

शुरुआती रुझानों में AAP को 4 सीटों पर, बीजेपी को 2 सीटों पर बढ़त मिलती हुई दिख रही है.

दिल्ली में वोटों की गिनती शुरू, थोड़ी देर में आएंगे पहले रुझान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. अब पहले रुझानों का इंतजार है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने काउंटिग के पहले पूजा की

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने काउंटिग के पहले अफने घर में पूजा की.

मुझे भरोसा है कि हम आज जीतने जा रहे हैं क्यों कि हमने लोगों के लिए 5 साल काम किया है.
मनीष सिसोदिया, उपमुख्यमंत्री

मनोज तिवारी ने कहा- मुझे भरोसा, BJP के लिए आज का दिन होगा अच्छा

दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा-

मैं घबराया हुआ नहीं हूं. मुझे विश्वास है कि आज का दिन बीजेपी के लिए अच्छा दिन होगा. हम दिल्ली की सत्ता में आ रहे हैं. मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर दिल्ली में हम 55 सीटें जीत जाएं
मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष

बीजेपी नेता विजय गोयल दर्शनों के लिए हनुमान मंदिर पहुंचे

दिल्ली बीजेपी नेता विजय गोयल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने भगवान की पूजा की. सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी.

दिल्ली चुनाव नतीजों के चलते दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली में वोटों की गिनती के चलते आज दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. गुरुनानकदेव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पास मुनि मायाराम मार्ग पर ट्रैफिक की आवाजाही बंद रहेगी.

ओखला सीट में ही आता है शाहीन बाग इलाका, इस सीट पर टिकी हैं सबकी नजरें

दिल्ली की ओखला सीट पर इसलिए सबकी निगाहें टिकी हैं, क्योंकि शाहीन बाग इसी विधानसभा में आता है. जहां पिछले करीब दो महीनों से नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. यहां से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानुत्ताह खान चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं बीजेपी ने ब्रह्म सिंह को उतारा है. कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर परवेज हाशमी चुनाव लड़ रहे हैं.

8 बजे शुरू होगी दिल्ली में वोटों की गिनती

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसके बाद ही पहले रुझान आएंगे.

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर रहेगी सबकी नजरें

नई दिल्ली विधानसभा सीट दिल्ली की सबसे हॉट सीट इसलिए है, क्योंकि यहां से सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद चुनाव लड़ा है. हालांकि इस सीट पर बीजेपी ने कोई बड़ा चेहरा मैदान में नहीं उतारा है. यहां से बीजेपी ने सुनील यादव को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने यहां से रोमेश सबरवाल को मैदान में उतारा है.

EXIT POLL: AAP 67 से थोड़ा कम, लेकिन बीजेपी से बहुत-बहुत ज्यादा दम

ABP-CVOTER, Times Now, NETA-NEWSX, Republic JAN KI BAAT, India Toda Axis एग्जिट पोल का एवरेज करें तो आम आदमी पार्टी को 55 सीटें, बीजेपी को 14 और कांग्रेस को 1 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.

(फोटो: PTI)

रोहिणी सीट : विजेंद्र गुप्ता VS राजेश नामा बंसीवाला

दिल्ली की रोहिणी सीट से दिल्ली बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता चुनावी मैदान में हैं. वहीं आम आदमी पार्टी ने यहां से राजेश नामा बंसीवाला को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस की तरफ से सुमेश गुप्ता इस सीट से उतरे हैं.

बल्लीमारान सीट : इमरान हुसैन VS हरून युसुफ

इस विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. यहां से AAP ने इमरान हुसैन को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने इस सीट से हरून युसुफ को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने लता सोढ़ी को यहां से टिकट दिया है. इसीलिए इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प रहने की उम्मीद है.

कालकाजी सीट : आतिशी VS धर्मबीर सिंह

दिल्ली की कालकाजी सीट पर भी नजरें होंगी. क्योंकि यहां से आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मर्लेना चुनावी मैदान में उतरी हैं. उन्हें टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने शिवानी चोपड़ा और बीजेपी ने धर्मबीर सिंह को टिकट दिया है.

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मर्लेना(फोटो : PTI)

राजेंद्र नगर सीट से एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाएंगे राघव चड्ढा

दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा चुनावी मैदान में उतरे. लोकसभा चुनाव में हार के बाद राघव विधानसभा में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट से बीजेपी ने आरपी सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने रॉकी तुसीद को चुनावी मैदान में उतारा है.

(फोटो: ट्विटर/राघव चड्ढा)

हरिनगर सीट - तेजिंदर पाल बग्गा VS राजकुमारी ढिल्लों

दिल्ली की हरिनगर सीट में यूं तो लोगों को ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन बीजेपी के तेजिंदर पाल बग्गा को टिकट दिए जाने के बाद ये सीट काफी दिलचस्प हो गई. बग्गा को सोशल मीडिया पर लोग खूब पहचानते हैं. उन्होंने दिल्ली चुनाव से ठीक पहले ट्विटर पर कई विवादित ट्वीट भी किए थे. हरिनगर से आम आदमी पार्टी की राजकुमारी ढिल्लों बग्गा को टक्कर दे रही हैं. वहीं कांग्रेस ने सुरेंदर सेठी को मैदान में उतारा है.

BJP उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा(Photo: क्विंट हिंदी)

मीराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बाहर इकट्ठा हुए AAP नेता

चांदनी चौक सीट पर अलका लांबा और प्रह्लाद सिंह साहनी आमने सामने

दिल्ली के चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं अलका लांबा चुनावी मैदान में हैं. उन्हें टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रह्लाद सिंह साहनी को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी की तरफ से इस सीट पर सुमन कुमार गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं.

अलका लांबा(फोटोः Facebook)

रिपब्लिक और सुदर्शन EXIT POLL में भी AAP की सरकार, BJP को इतनी सीट

सुदर्शन टीवी के एग्जिट पोल में भी केजरीवाल हैट्रिक लगाते दिख रहे हैं. सुदर्शन एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 40-45, बीजेपी को 24-28 और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें दी गई हैं.

(फोटो: PTI)

बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व AAP विधायक कपिल मिश्रा की सीट मॉडल टाउन पर रहेगी सबकी नजर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री करवाने वाले बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व AAP विधायक कपिल मिश्रा की सीट मॉडल टाउन पर भी सबकी नजरें हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने अखिलेश त्रिपाठी को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस की तरफ से आकांक्षा ओला मैदान में उतरीं हैं. बीजेपी की जीत का दावा करते आए कपिल मिश्रा के लिए ये साख बचाने की चुनौती होगी.

कपिल मिश्रा (फोटो: PTI)

AXIS EXIT POLL में AAP को प्रचंड बहुमत

इंडिया टुडे ने एक्सिस माइ इंडिया के साथ एग्जिट पोल में बताया है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल एक बार फिर सरकार बनाते दिख रहे हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी को इस बार नुकसान झेलना पड़ सकता है. इस एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटें, जबकि बीजेपी को 2 से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा, ऐसा इस एग्जिट पोल का अनुमान है.

(कार्ड: क्विंट हिंदी)

NETA NEWSX EXIT POLL : दिल्ली में केजरीवाल को भारी बहुमत, BJP हारेगी

(कार्ड: क्विंट हिंदी)

क्या पटपड़गंज सीट से जीत पाएंगे मनीष सिसोदिया ?

दिल्ली विधानसभा की पटपड़गंज सीट पर भी नजरें हैं. क्योंकि यहां से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं बीजेपी ने सिसोदिया की टक्कर में यहां से रवि नेगी को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने इस सीट पर लक्ष्मण रावत को टिकट दिया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया. (फोटो: Reuters))

नई दिल्ली सीट पर रहेगी सबकी नजर

नई दिल्ली विधानसभा सीट दिल्ली की सबसे हॉट सीट इसलिए है, क्योंकि यहां से सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद चुनाव लड़ा है. हालांकि इस सीट पर बीजेपी ने कोई बड़ा चेहरा मैदान में नहीं उतारा है. यहां से बीजेपी ने सुनील यादव को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने यहां से रोमेश सबरवाल को मैदान में उतारा है.

इन 10 सीटों पर रहेगी सबकी नजर

दिल्ली विधानसभा की 10 सीटें ऐसी हैं जिन्हें उम्मीदवारों ने खास बना दिया है. इसीलिए नतीजों के दौरान इन सीटों को लेकर लोगों की दिलचस्पी लाजमी है. नई दिल्ली, पटपड़गंज, रोहिणी, मॉडल टाउन, ओखला, बल्लीमारान, हरिनगर, कालकाजी, चांदनी चौक और राजेंद्र नगर सीट पर 11 फरवरी को सबकी नजर रहेगी.

AAP समर्थक जीत के जश्न में पटाखे न फोड़ें: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने AAP समर्थकों से जीत के जश्न में पटाखे न फोड़ने को कहा है. केजरीवाल ने कहा है कि किसी भी तरह प्रदूषण न करें. दिल्ली चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.

TIMES NOW IPSOS एग्जिट पोल में AAP को प्रचंड बहुमत का अनुमान

(कार्ड: क्विंट हिंदी)

इन 19 सीटों पर जो जीता वही सिकंदर

दिल्ली में ऐसे विधानसभा क्षेत्र काफी ज्यादा हैं, जिन्हें बेलवेदर सीटें कहा जा सकता है. ये ऐसी सीटें होती हैं, जहां वही पार्टी जीतती है जो विधानसभा चुनाव में विजयी होती है. करीब 27% यानी कि 70 में से 19 सीटें बेलवेदर मानी जाती हैं.

दिल्ली चुनाव नतीजों की स्पेशल कवरेज और एनालिसिस क्विंट के साथ

इन तीन अल्पसंख्यक सीटों पर हुआ सबसे अधिक मतदान

सीलमपुर, मटिया महल और मुस्तफाबाद इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अधिक रहते हैं. और इसी क्षेत्र में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का जमकर विरोध किया जा रहा है. लेकिन मतदान के मामले में क्षेत्र के लोग काफी आगे निकले. तीनों इलाकों में 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग की गई जो सभी सीटों पर हुए मतदान में सबसे अधिक हैं

नई दिल्ली के कांग्रेस उम्मीदवार प्रत्येक बूथ पर बिताएंगे रात

कांग्रेस पार्टी के नई दिल्ली से उम्मीदवार रोमेश सभरवाल ने 9 जनवरी को ऐलान किया कि वो अपने विधानसभा क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं को जानने के लिए और मतदाताओं को धन्यवाद देने के लिए 15 फरवरी से यहां के प्रत्येक बूथ पर रात बिताएंगे. दिल्ली में नतीजों की घोषणा मंगलवार 11 फरवरी को की जाएगी.

दिल्ली विधानसभा में अबतक 31 महिला चुनी गईं

साल 1993 में दिल्ली में पहले विधानसभा चुनाव के बाद से सिर्फ 31 महिलाएं ही विधानसभा के लिए चुनी गईं हैं. इन 22 सालों में 2015 तक कांग्रेस से सबसे ज्यादा 20 महिला विधायक चुनी गईं. पहली और दूसरी विधानसभाओं में बीजेपी की एक महिला सदस्य थी, जबकि इसके बाद पार्टी की कोई और महिला उम्मीदवार नहीं चुनी गई.

दिल्ली में कुल 62.59% वोटिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग टर्नआउट को लेकर खूब बहस हुई है. आम आदमी पार्टी के नेताओं समेत कई लोगों ने चुनाव आयोग पर वोटर टर्नआउट जारी न करने को लेकर सवाल उठाया था. 9 जनवरी की शाम चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आखिरकार मतदान प्रतिशत जारी किया. दिल्ली में इस बार वोटर टर्नआउट 62.59 रहा. सबसे ज्यादा मतदान बल्लीमरान में हुआ. जो 71.6 प्रतिशत रहा.

कांग्रेस ने नहीं छोड़ी आस, Exit Poll को नकारा

एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत बताई जा रही है. वहीं, कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन कांग्रस नेता कीर्ति आजाद को पूरा भरोसा है उन्होंने कहा है कि, 'कुछ दिनों से देख रहा हूं एग्जिट पोल फेल हो रहे हैं, मुझे विश्वास है कि कांग्रेस बहुत अच्छा करने वाली है.

बीजेपी का दावा बनाएंगे अपनी सरकार

आप नेता संजय सिंह का दावा, दिल्ली में बनेगी आप की सरकार- उन्होंने कहा- मैं 100% दावे के साथ कह रहा हूं कि आप पार्टी दिल्ली में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. 2015 का रिकॉर्ड खुद जनता तोड़ने जा रही है. EVM में खराबी और गड़बड़ी की बात हमने तो नहीं की. मनोज तिवारी EVM में गड़बड़ी की बात कह रहे हैं यानी चोर की दाढ़ी में तिनका

ABP CVOTER EXIT POLL:दिल्ली में 63 सीट के साथ केजरीवाल की बंपर जीत

एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 51 से 65 के बीच सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं बीजेपी को 3 से 17 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस के लिए ये एग्जिट पोल काफी निराशाजनक है. पार्टी को जीरो से 3 सीटें मिलने का अनुमान है.

AAP की सरकार(फोटो: क्विंट)

ABP C-VOTER, TIMES NOW-IPSOS, REPUBLIC - JAN KI BAAT जैसे एग्जिट पोल भी केजरीवाल को प्रचंड बहुमत दे रहे हैं. लगभग सभी एग्जिट पोल यही कह रहे हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी जीत का हैट्रिक लगाने जा रही है.

ये भी पढ़ें- EXIT POLL: AAP 67 से थोड़ा कम, लेकिन बीजेपी से बहुत-बहुत ज्यादा दम

Published: 10 Feb 2020,01:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT