Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi elections  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मनोज तिवारी, गंभीर, कपिल, प्रवेश वर्मा-हार पर क्या बोले BJP नेता

मनोज तिवारी, गंभीर, कपिल, प्रवेश वर्मा-हार पर क्या बोले BJP नेता

बीजेपी नेता अब केजरीवाल और उनके सहयोगियों को बधाई दे रहे हैं.

क्विंट हिंदी
दिल्ली चुनाव
Published:
मनोज तिवारी, गंभीर, कपिल, प्रवेश वर्मा-हार पर क्या बोले BJP नेता
i
मनोज तिवारी, गंभीर, कपिल, प्रवेश वर्मा-हार पर क्या बोले BJP नेता
(फोटो: Altered by quint)

advertisement

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. वहीं बीजेपी सिर्फ सात सीटें हासिल कर सकी. बीजेपी के जिन नेताओं ने आप आदमी पार्टी के खिलाफ जोरदार चुनाव प्रचार किया था, अब वे केजरीवाल और उनके सहयोगियों को बधाई दे रहे हैं.

दिल्ली में 48 सीटें जीतने का दावा करने वाले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. मनोज तिवारी ने कहा, "मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं. दिल्ली की जनता का जो ये जनादेश है उसे सिर माथे रखते हुए मैं अरविंद केजरीवाल जी को बधाई देना चाहता हूं. हमने खुद से काफी अपेक्षाएं रखीं थीं. हमारी अपेक्षाएं खरी नहीं उतरीं. इसकी हम समीक्षा करेंगे."

अपने दावे पर सफाई देते हुए तिवारी ने कहा-

“मैं प्रदेश अध्यक्ष हूं हमारा अपना सर्वे होता है, प्रदेश अध्यक्ष को ये थोड़ी बोलना नहीं चाहिए कि हम हार गए हैं पहले ही. मेरा अनुमान गलत साबित हुआ. 48 विधानसभा में पानी, सड़कों, स्कूल की बुरी स्थिति है उसके आधार पर हमने कल्पना की थी.”

बीजेपी के पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर सत्ता में वापसी और सभी विजयी विधायकों को बधाई. मैं उन्हें भरोसा देना चाहता हूं कि दिल्ली का विकास औक नागरिकों का कल्याण हर किसी की पहली प्राथमिकता होगी."

बीजेपी के हरि नगर के उम्मीदवार तजिंदर बग्गा ने भी इसका अनुसरण किया. उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई."

बीजेपी हाईकमान ने स्वीकारी हार

बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने दिल्ली में अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'बीजेपी इस जनादेश को स्वीकारते हुए विपक्ष की भूमिका निभाएगी और प्रदेश के विकास से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी. इस विश्वास के साथ की आप की सरकार दिल्ली का विकास करेगी, मैं अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को बधाई देता हूं.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दिल्ली चुनाव नतीजों पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, “मैं दिल्लीवासियों के जनादेश को स्वीकार करता हूं. इस बात का हमें दुख है कि हम दिल्ली सरकार की कमियों को दिल्ली की जनता के सामने अच्छे से नहीं रख पाए.”

आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए कपिल मिश्रा मॉडल टाउन सीट से हार गए. अपनी हार स्वीकार करते हुए कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को बधाई दी है. उन्होंने कहा, "मैं अरविंद केजरीवाल और AAP को बधाई देता हूं. आज जीतने वालों का दिन और उनको बधाई देने का दिन है. और ये स्वीकार करने का दिन है कि हम दिल्ली विधानसभा चुनाव को लगातार पांचवीं बार हार चुके हैं. तो कहीं न कहीं जनता की ऐसी अपेक्षा है जो हम पूरा नहीं कर पा रहे हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT