Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi elections  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आज थम जाएगा दिल्ली चुनाव प्रचार,AAP का जोर,BJP ढूंढ रही है तोड़

आज थम जाएगा दिल्ली चुनाव प्रचार,AAP का जोर,BJP ढूंढ रही है तोड़

अमित शाह से लेकर मनोज तिवारी, केजरीवाल करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

क्विंट हिंदी
दिल्ली चुनाव
Published:
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में किसकी होगी जीत
i
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में किसकी होगी जीत
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार आज थम जाएगा, क्योंकि प्रचार का आज आखिरी दिन है. सभी पार्टियां अपनी पूर ताकत झोंकने में लगी हैं. आखिरी दौर में डोर टू डोर कैंपेन से लेकर रोड शो और रैलियों के जरिए पार्टियां वोटरों तक पहुंचने का कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.

बीजेपी ने तो 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में अपने 200 सांसदों को प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े चेहरे और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज अपनी विधानसभी सीट नई दिल्ली क्षेत्र में प्रचार करेंगे. उधर कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी आखिरी दांव चलेंगे.

अमित शाह से लेकर मनोज तिवारी ढूंढ रहे हैं केजरीवाल का तोड़

बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने सभी बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. बीजेपी ने अपने 200 सांसदों को प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी के सबसे बड़े नेता अमित शाह से लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां और सभाएं करेंगे. वहीं कई बड़े चेहरों का भी सहारा लेने में बीजेपी पीछे नहीं दिख रही है.

अमित शाह करेंगे तीन रोड शो

बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह आज 3 रोड शो करेंगे. सुबह 11 बजे सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र में होंगे. वो नंदर नगरी, टांगा स्टैंड से दिलशाद गार्डेन. उसके बाद दोपहर दो बजे हरिनगर विधानसभा क्षेत्र के शेडले पब्लिक स्कूल और घंटाघर इलाके का दौरा करेंगे. शाम तीन बजे के करीब मादीपुर विधानसभा क्षेत्र के मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे.

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो और मनोज तिवारी 6 रोड शो करेंगे

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी दो रोड शो में हिस्सा लेंगे.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी 6 रोड शो करेंगे. तिमारपुर, सीमापुरी, करावल नगर, सीलमपुर और बाबरपुर विधानसभा में रोड शो करेंगे.

सायना नेहवाल, खली, रवि किशन, निरहुआ को भी प्रचार की कमान

हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी आज दिल्ली में चुनाव प्रचार में उतरेंगी. साइना यमुना विहार और शाहदरा में रोड शो करेंगी. वहीं भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र और आरकेपुरम में नुक्कड़ सभा करेंगे.

इसके अलावा दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ मालवीय नगर और छतरपुर विधानसभा में नुक्कड़ सभा में शामिल होंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

द ग्रेट खली भी मांगेगे बीजेपी के लिए वोट

WWE रेसलर द ग्रेट खली भी बीजेपी के चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. इससे पहले भी बुधवार को पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कैंडिडेट आशीष सूद के लिए चुनाव प्रचार करने खली पहुंचे थे.

आम आदमी पार्टी का झाड़ू चलाओ अभियान

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता अपने-अपने क्षेत्र में कैंपेन करेंगे. सीएम केजरीवाल आज नई दिल्ली विधनसभा इलाके में रोड शो करेंगे. वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा में पदयात्रा करेंगे. मनीष सिसोदिया ने अपने वोटरों और कार्यकर्ताओं से कहा,

“स्कूल अस्पताल बिजली पानी मे आये बदलाव को अगले 5 साल जारी रखने के लिए कुछ दूर साथ चलेंगे तो अच्छा लगेगा.”

वहीं आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर गोपाल राय बाबरपुर में "झाड़ू चलाओ यात्रा" चला रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT