advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार आज थम जाएगा, क्योंकि प्रचार का आज आखिरी दिन है. सभी पार्टियां अपनी पूर ताकत झोंकने में लगी हैं. आखिरी दौर में डोर टू डोर कैंपेन से लेकर रोड शो और रैलियों के जरिए पार्टियां वोटरों तक पहुंचने का कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.
बीजेपी ने तो 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में अपने 200 सांसदों को प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े चेहरे और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज अपनी विधानसभी सीट नई दिल्ली क्षेत्र में प्रचार करेंगे. उधर कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी आखिरी दांव चलेंगे.
बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने सभी बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. बीजेपी ने अपने 200 सांसदों को प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी के सबसे बड़े नेता अमित शाह से लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां और सभाएं करेंगे. वहीं कई बड़े चेहरों का भी सहारा लेने में बीजेपी पीछे नहीं दिख रही है.
बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह आज 3 रोड शो करेंगे. सुबह 11 बजे सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र में होंगे. वो नंदर नगरी, टांगा स्टैंड से दिलशाद गार्डेन. उसके बाद दोपहर दो बजे हरिनगर विधानसभा क्षेत्र के शेडले पब्लिक स्कूल और घंटाघर इलाके का दौरा करेंगे. शाम तीन बजे के करीब मादीपुर विधानसभा क्षेत्र के मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी दो रोड शो में हिस्सा लेंगे.
हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी आज दिल्ली में चुनाव प्रचार में उतरेंगी. साइना यमुना विहार और शाहदरा में रोड शो करेंगी. वहीं भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र और आरकेपुरम में नुक्कड़ सभा करेंगे.
WWE रेसलर द ग्रेट खली भी बीजेपी के चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. इससे पहले भी बुधवार को पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कैंडिडेट आशीष सूद के लिए चुनाव प्रचार करने खली पहुंचे थे.
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता अपने-अपने क्षेत्र में कैंपेन करेंगे. सीएम केजरीवाल आज नई दिल्ली विधनसभा इलाके में रोड शो करेंगे. वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा में पदयात्रा करेंगे. मनीष सिसोदिया ने अपने वोटरों और कार्यकर्ताओं से कहा,
वहीं आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर गोपाल राय बाबरपुर में "झाड़ू चलाओ यात्रा" चला रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)