advertisement
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली में एक चुनावी रैली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. गांधी ने कहा कि आज लोग गोली मारने के नारे लगवा रहे हैं, क्या ये नारे देश को जोड़ने के नारे हैं. प्रियंका गांधी दिल्ली के हौज काजी में चुनावी रैली को संबोधित कर रही थीं.
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री, दोनों प्रचार के भूखे हैं, बीजेपी ने 5,200 करोड़ रुपये सिर्फ विज्ञापनों पर और केजरीवाल ने अपनी पब्लिसिटी पर 611 करोड़ रुपये पर खर्च किए.उन्होंने कहा, 'इसलिए मोदी जी नहीं बताएंगे कि उनके शासनकाल में बेरोजगारी दर 45 साल में सबसे ज्यादा क्यों है? 5 सालों 3.5 करोड़ रोजगार कहां गए; एलआईसी, बीएसएनएल, बीएसएनएल, बीपीसीएल, रेलवे को क्यों बेच दिया?'
प्रियंका गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने शीला दीक्षित के विकास मॉडल पर अपनी मॉडलिंग की, इस मॉडल की असली इमारच शीला दीक्षित ने बनाई थी. गांधी ने कहा,
देश के हालातों पर बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि अब जागने का समय आ गया है, जो माहौल चल रहा है, वो देश के लिए बहुत बुरा है. दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)