advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. पहली लिस्ट में बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा का नाम शामिल नहीं है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स तजिंदर बग्गा को ट्रोल करने लगे. ट्विटर पर यूजर्स ने #DontCryBagga के साथ रिएक्ट किया है.
दिल्ली बीजेपी की लिस्ट में कोई भी बड़ा नाम शामिल नहीं है. वहीं, नई दिल्ली सीट के लिए भी अभी कोई उम्मीदवार तय नहीं किया है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल लड़ रहे हैं, यानी केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का चेहरा कौन होगा, ये सस्पेंस अभी बना हुआ है.
पार्टी ने 13 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. इन सीटों पर बीजेपी की सहयोगी पार्टियों के साथ बातचीत जारी है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ बातचीत जारी है. जेजेपी के संयोजक और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ बीजेपी हाईकमान की एक दौर की बातचीत हो चुकी है, और दूसरे दौर की बातचीत जल्द को हो सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)