advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रुझान आने शुरू हो गए हैं. नतीजे कुछ ही घंटों में सबके सामने होंगे. लेकिन दिल्ली में कुछ सीटें ऐसी हैं जिन पर सबकी निगाहें टिकी हैं. इन सीटों पर कहीं मुकाबला तगड़ा दिख रहा है तो किसी की साख दांव पर लगी है. फिर चाहे वो सीएम अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट हो या फिर बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा की मॉडल टाउन सीट. ऐसे में जानिए कि शुरुआती रुझानों में इन सीटों का क्या हाल है.
यहां से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी ने सुनील यादव को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने यहां से रोमेश सबरवाल को मैदान में उतारा है.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस सीट पर जीत दर्ज कर ली है. रुझानों में वो पिछड़ते नजर आ रहे थे. कांग्रेस ने इस सीट पर लक्ष्मण रावत और बीजेपी ने रवि नेगी को उम्मीदवार बनाया था .
दिल्ली की रोहिणी सीट से बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता रुझानों में बढ़त बनाए हुए हैं. आम आदमी पार्टी ने यहां से राजेश नामा बंसीवाला को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस की तरफ से सुमेश गुप्ता इस सीट से उतरे हैं.
बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा इस सीट से शुरुआती रूझानों में बढ़त बनाए हुए नजर आ रहे थे लेकिन अब वो आप उम्मीदवार अखिलेश त्रिपाठी से बड़े फासले से पिछड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से आकांक्षा ओला मैदान में उतरीं हैं. बीजेपी की जीत का दावा करते आए कपिल मिश्रा के लिए ये साख बचाने की चुनौती होगी.
दिल्ली की ओखला सीट पर इसलिए सबकी निगाहें टिकी हैं, क्योंकि शाहीन बाग इसी विधानसभा में आता है. यहां से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान आगे चल रहे हैं. यहां से बीजेपी के ब्रह्म सिंह शुरुआती रुझानों में आगे हैं. कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर परवेज हाशमी चुनाव लड़ रहे हैं.
बल्लीमारान सीट से AAP उम्मीदवार इमरान हुसैन बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं बीजेपी की लता सोढ़ी यहां से पीछे चल रही हैं.
दिल्ली की हरिनगर सीट में यूं तो लोगों को ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन बीजेपी के तेजिंदर पाल बग्गा को टिकट दिए जाने के बाद ये सीट काफी दिलचस्प हो गई. इस सीट से शुरूआती रूझानों में बग्गा ने बढ़त बना रखी थी, लेकिन अब वो AAP की राजकुमारी ढिल्लों से बड़े अंतर से पीछे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने सुरेंदर सेठी को मैदान में उतारा है.
दिल्ली की कालकाजी सीट पर भी नजरें हैं. यहां से आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना रुझानों में अब बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह आगे चल रहे हैं, यहां से कांग्रेस की तरफ से शिवानी चोपड़ा मैदान मेें हैं.
दिल्ली के चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं अलका लांबा चुनावी रुझानों में काफी पीछे हैं. उन्हें टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रह्लाद सिंह साहनी बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से इस सीट पर सुमन कुमार गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं.
राजिंदर नगर से आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा जीत गए हैं. लोकसभा चुनाव में हार के बाद राघव विधानसभा में अपनी किस्मत आजमा रहे थे. इस सीट से बीजेपी ने आरपी सिंह को उम्मीदवार बनाया था. वहीं कांग्रेस ने रॉकी तुसीद को चुनावी मैदान में उतारा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)