advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से एक दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग ने एक और नोटिस भेजा है. सीएम केजरीवाल ने 3 फरवरी को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. चुनाव आयोग ने इसे आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन बताया है. आयोग ने 8 फरवरी को शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है.
इससे पहले चुनाव आयोग ने केजरीवाल को एक अदालत परिसर में मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए छह जनवरी को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद केजरीवाल ने अदालत परिसर में ही मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया था.
बता दें, दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को वोटिंग होगी. इस चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. दिल्ली के चुनाव में मुख्य तौर पर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)