Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi elections  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: BJP उम्मीदवार बग्गा को EC का नोटिस, 48 घंटे में मांगा जवाब

दिल्ली: BJP उम्मीदवार बग्गा को EC का नोटिस, 48 घंटे में मांगा जवाब

दिल्ली के हरि नगर विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा को EC का नोटिस

क्विंट हिंदी
दिल्ली चुनाव
Updated:
BJP उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा को EC का नोटिस
i
BJP उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा को EC का नोटिस
(Photo: क्विंट हिंदी)

advertisement

दिल्ली के हरि नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा फिर से मुश्किल में हैं. चुनाव आयोग ने उनके अभियान में इस्तेमाल किए गए एक वीडियो सॉन्ग पर हुए खर्च के संबंध में उन्हें नोटिस जारी किया है. बग्गा को चुनाव आयोग की ओर से नोटिस तब भेजा गया, जब बग्गा ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद अपने चुनावी अभियान के सॉन्ग 'बग्गा बग्गा हर जगह' को ट्विटर पर अपलोड किया.

एक मिनट 53 सेकंड के सॉन्ग में बीजेपी उम्मीदवार को 'सरदार जो देशद्रोहियों के खिलाफ युद्ध छेड़ता है' के रूप में दिखाया गया है.

बग्गा को दिए गए नोटिस में चुनाव आयोग ने 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा कि इस सॉन्ग के लिए खर्च का हिसाब क्यों नहीं पूछा जाना चाहिए और उनके चुनाव खर्चें में इसे क्यों नहीं जोड़ा जाना चाहिए. नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर बग्गा निर्धारित समय के भीतर जवाब नहीं देते हैं तो निगरानी समिति (MCMC) का इस मामले पर आखिरी फैसला होगा.

आयोग के नोटिस पर बग्गा ने क्या कहा

आयोग के नोटिस पर बग्गा ने कहा, "उन्होंने (चुनाव आयोग) सॉन्ग पर खर्च के बारे में पूछा है. लेकिन सच्चाई यह है कि सॉन्ग मेरी उम्मीदवारी की घोषणा से पहले बनाया गया था, जो कई मौकों पर ली गई तस्वीरों के कोलाज का एक सेट है."

उन्होंने कहा कि उनके नामांकन दाखिल करने के बाद इस गाने को उनके ट्विटर अकाउंट पर फिर से पोस्ट किया गया है. बग्गा ने कहा, “मैं चुनाव आयोग का सम्मान करता हूं और हमारे वकील चुनाव आयोग के लिए जवाब तैयार कर रहे हैं.”

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए बग्गा ने कहा, "वह इस साल विधानसभा चुनाव में अपनी संभावित हार से चिंतित हैं और यही कारण है कि वह बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत कर रहे हैं."

बीजेपी नेताओं के मुताबिक, बग्गा के गाने को शशांक दीक्षित नामक इंजीनियरिंग छात्र ने लिखा है, जो लखनऊ का रहने वाला है और नोएडा के एक कॉलेज में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है.

बता दें, 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान आठ फरवरी को होना है और वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी. बीजेपी 2020 के चुनाव में वापसी की राह देख रही है. 2015 में पार्टी महज तीन सीटों पर सिमट गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Jan 2020,08:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT