advertisement
दिल्ली के हरि नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा फिर से मुश्किल में हैं. चुनाव आयोग ने उनके अभियान में इस्तेमाल किए गए एक वीडियो सॉन्ग पर हुए खर्च के संबंध में उन्हें नोटिस जारी किया है. बग्गा को चुनाव आयोग की ओर से नोटिस तब भेजा गया, जब बग्गा ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद अपने चुनावी अभियान के सॉन्ग 'बग्गा बग्गा हर जगह' को ट्विटर पर अपलोड किया.
एक मिनट 53 सेकंड के सॉन्ग में बीजेपी उम्मीदवार को 'सरदार जो देशद्रोहियों के खिलाफ युद्ध छेड़ता है' के रूप में दिखाया गया है.
बग्गा को दिए गए नोटिस में चुनाव आयोग ने 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा कि इस सॉन्ग के लिए खर्च का हिसाब क्यों नहीं पूछा जाना चाहिए और उनके चुनाव खर्चें में इसे क्यों नहीं जोड़ा जाना चाहिए. नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर बग्गा निर्धारित समय के भीतर जवाब नहीं देते हैं तो निगरानी समिति (MCMC) का इस मामले पर आखिरी फैसला होगा.
आयोग के नोटिस पर बग्गा ने कहा, "उन्होंने (चुनाव आयोग) सॉन्ग पर खर्च के बारे में पूछा है. लेकिन सच्चाई यह है कि सॉन्ग मेरी उम्मीदवारी की घोषणा से पहले बनाया गया था, जो कई मौकों पर ली गई तस्वीरों के कोलाज का एक सेट है."
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए बग्गा ने कहा, "वह इस साल विधानसभा चुनाव में अपनी संभावित हार से चिंतित हैं और यही कारण है कि वह बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत कर रहे हैं."
बता दें, 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान आठ फरवरी को होना है और वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी. बीजेपी 2020 के चुनाव में वापसी की राह देख रही है. 2015 में पार्टी महज तीन सीटों पर सिमट गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)