Home News India युवाओं को गांधी जी का अहिंसा मंत्र याद रखना चाहिए- राष्ट्रपति
युवाओं को गांधी जी का अहिंसा मंत्र याद रखना चाहिए- राष्ट्रपति
26 जनवरी 2020 को देश 71वां गणतंत्र दिवस मनाने को तैयार है
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
71वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
71वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, “किसी भी उद्देश्य के लिए संघर्ष करने वाले लोगों, विशेष रूप से युवाओं को, गांधीजी के अहिंसा के मंत्र को हमेशा याद रखना चाहिए, जो कि मानवता को उनका अमूल्य उपहार है.”
राष्ट्रपति कोविंद की बड़ी बातें
राष्ट्र-निर्माण के लिए, महात्मा गांधी के विचार आज भी पूरी तरह से उचित हैं. सत्य और अहिंसा का उनका संदेश हमारे आज के समय में और भी अधिक आवश्यक हो गया है.
लोकतंत्र में सत्ता और प्रतिपक्ष दोनों की भूमिका अहम होती है. राजनैतिक विचारों की अभिव्यक्ति के साथ-साथ, देश के विकास और सभी देशवासियों के कल्याण के लिए दोनों को मिलजुलकर आगे बढ़ना चाहिए.
विकास पथ पर आगे बढ़ते हुए, हमारा देश और हम सभी देशवासी, विश्व-समुदाय के साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि हमारा और पूरी मानवता का भविष्य सुरक्षित रहे.
इस शताब्दी में जन्मे युवा, बढ़-चढ़कर, राष्ट्रीय विचार-प्रवाह में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. मुझे, इन युवाओं में, एक उभरते हुए नए भारत की झलक दिखाई देती है.
मुझे विश्वास है कि 'जल जीवन मिशन' भी 'स्वच्छ भारत अभियान' की तरह ही एक जन आंदोलन का रूप लेगा.
देश की सेनाओं, अर्धसैनिक बलों और आंतरिक सुरक्षा बलों की मैं प्रशंसा करता हूं.
GST के लागू हो जाने से ‘एक देश, एक कर, एक बाजार’ की अवधारणा को साकार रूप मिल सका है.
हम देश के हर हिस्से के सम्पूर्ण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. चाहे वह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हो, पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्य हों या हिंद महासागर में स्थित हमारे द्वीप-समूह हों.
हमारी कोशिश है कि देश का कोई भी बच्चा या युवा, शिक्षा की सुविधा से वंचित न रहे.
‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’, ISRO की उपलब्धियों पर हम सभी देशवासियों को बहुत गर्व है
ओलंपिक 2020 की खेल प्रतियोगिताओं में, भारतीय दल के साथ करोड़ों देशवासियों की शुभकामनाओं और समर्थन की ताकत मौजूद रहेगी
प्रवासी भारतीयों ने भी हमेशा देश का गौरव बढ़ाया है. कई प्रवासियों ने कई क्षेत्रों में अहम योगदान दिया है.