मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 RJD से कन्हैया कुमार की नहीं बनी बात,बेगुसराय से ही लड़ेंगे चुनाव

RJD से कन्हैया कुमार की नहीं बनी बात,बेगुसराय से ही लड़ेंगे चुनाव

बिहार में विपक्षी दलों के ‘महागठबंधन’ में सीट बंटवारे का ऐलान होते ही कन्हैया कुमार सुर्खियों में आ गए हैं.

शादाब मोइज़ी
चुनाव
Published:
RJD से कन्हैया कुमार की नहीं बनी बात,बेगुसराय से ही लड़ेंगे चुनाव
i
RJD से कन्हैया कुमार की नहीं बनी बात,बेगुसराय से ही लड़ेंगे चुनाव
(फाइल फोटो: IANS)

advertisement

बिहार में विपक्षी दलों के 'महागठबंधन' में सीट बंटवारे का ऐलान होते ही कन्हैया कुमार सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, सीट बंटवारे में सीपीआई या जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार का कोई जिक्र ही नहीं है. आरजेडी सूत्रों के मुताबिक भी कन्हैया या सीपीआई से बात नहीं बनी है. मतलब साफ है कि तेजस्वी यादव ने कन्हैया कुमार को साथ नहीं रखने का फैसला किया है.

महागठबंधन में एक लोकसभा सीट सीपीआई (एमएल) के खाते में आई है, पार्टी के उम्मीदवार आरा लोकसभा सीट पर आरजेडी के सिंबल के साथ चुनाव लड़ेंगे.

सीपीआई ने पहले ही कर दिया था ऐलान

सीपीआई ने बेगूसराय से पहले ही कन्हैया के नाम का ऐलान कर दिया था. क्विंट से बातचीत में कन्हैया के एक करीबी ने कहा है कि आरजेडी से बात तो नहीं बनी, लेकिन वो बेगुसराय से ही चुनाव लड़ेंगे, जिसके लिए तैयारी शुरू है.

दिल्ली में हुई बैठक में सीपीआई को निमंत्रण नहीं

इससे पहले दिल्ली में महागठबंधन के नेताओं की एक बैठक हुई थी. जिसमें वामपंथी दलों को नहीं बुलाया गया था. ऐसे में ये कयास लगाया जाने लगा था कि महागठबंधन में सम्मानजनक सीटें न मिलने पर वामपंथी दल 'तीसरे मोर्चे' की भूमिका में नजर आ सकता है. उस वक्त सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण का कहना था,

बेगूसराय से कन्हैया कुमार को चुनाव लड़ाने की तैयारी चल रही है. इसमें कोई फेरबदल नहीं हो सकता. सभी जानते हैं कि वामपंथी दलों के बिना बीजेपी को हराना मुश्किल है.

अब सीटों का बंटवारा हो जाने के बाद तकरीबन साफ हो गया है कि सीपीआई को लोकसभा चुनाव में बिहार में अकेले दमपर उतरना होगा. 24 मार्च को सीपीआई की बैठक है, जिसका बाद कन्हैया की उम्मीदवारी का आधिकारिक ऐलान हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT